Media Charcha

  • Home
  • Media Charcha

Media Charcha फ़िल्म, समाचार, प्रचार-प्रसार, समीक्षा एवं मनोरंजन चर्चा, परिदृश्य।

02/02/2025

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म में वायरल गर्ल मोनालिसा।

महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनके गांव जाकर अपनी फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन कि...
29/01/2025

महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा को
डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनके गांव जाकर
अपनी फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया.....................................................

महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा को
डायरेक्ट सनोज मिश्रा अपनी फिल्म में
' डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए उनके गांव जाकर साइन किया। महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा।

क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे। अब जब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया। इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।


बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा। तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

बता दें कि सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां, तक की जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। बिनी इसकी परवाह किए सनोज मिश्रा ने फिल्म रिलीज की, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। Sanjay Bhushan

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ (Illegally Legal) की प्रेस मीट, प्रोड्यूसर  बोले- हमें खुशी हैं कि हमारी सीरीज को दर्शक पसंद कर ...
27/01/2025

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ (Illegally Legal) की प्रेस मीट, प्रोड्यूसर बोले- हमें खुशी हैं कि हमारी सीरीज को दर्शक पसंद कर रहे हैं

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा पर 30 दिसंबर को हुई है। इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। सोमवार को इस वेब सीरीज को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां पर सीरीज की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर- डायरेक्टर और टीम के बाकी लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीरीज के प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता ने पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमारे इस छोटे से प्रयास को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

वेब सीरीज की कहानी मुंबई की एक रात में बिजनेसमैन कहान कपूर की हत्या से शुरू होती है। इस हत्या में डॉस बार गर्ल रजिया को मुख्य आरोपी ठहराया जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि हत्या मुन्ना ने की थी। अदालत में रजिया के वकील इरशाद अली और शिकायतकर्ता नवीन मुञ्जाल के बीच बहस चलती है। नवीन, जो पहले रजिया को दोषी ठहरा रहे थे, अंत में उसे निर्दोष साबित करते हैं। कहानी के अंत में खुलासा होता है कि रजिया, नवीन मुञ्जाल की नाजायज बेटी है, और यही कारण था कि उन्होंने फैसला बदल दिया। इस सीरीज में ऐसी की ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो दर्शकों को काफी उत्साहित करते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुलकर्णी ने कहा- हमारे लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज था की जिस तरह से सीरीज की शूटिंग की, उसी तरह से इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करें। हमें इस बात की खुशी है कि दर्शक हमारी इस छोटी सी कोशिश को पसंद कर रहे हैं। सीरीज के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है। इस इस प्रोजेक्ट को साकार करने वाले हमारे प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता, मनीष केवडिया ने बहुत मेहनत की है।

बता दें कि वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के अलावा प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता का एक और प्रोजेक्ट LGBTQ समुदाय पर आधारित है। जिसका नाम ‘ए लाइफ इनसाइड मी’ है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा प्रोड्यूसर का तीसरा प्रोजेक्ट फिल्म ‘अम्मा के 7 फेरे’ की शूटिंग मध्य प्रदेश में शुरू होगी। इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की योजना है।

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के प्रोड्यूसर अजीतेश गुप्ता, मनीष केवडिया, डायरेक्टर सुजीत कुलकर्णी, को- प्रोड्यूसर अभिषेक सक्सेना और निशा चौधरी, लेखक मैं जगृत वासवड़ा, कैमरामैन चित्तरंजन ढाल और एडिटर अनिल राय हैं। इस सीरीज में अरुण बक्शी, अरमान ताहिल, सोनम अरोरा, अजय शेख, श्वेता खंडूरी, यतिन कार्येकर,हितेश रावल,अमित वर्मा, आलोक भारद्वाज व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं। Sanjay Bhushan

राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव कर रहे हैं डेब्यू ,निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर' से मर जाऊंगा, लेक...
06/12/2024

राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव कर रहे हैं डेब्यू ,निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर' से

मर जाऊंगा, लेकिन अनुभव सिन्हा की वामपंथी सोच वाली फिल्में नहीं बनाऊंगा, अनुभव समाज को भ्रमित कर रहे हैं - सनोज मिश्रा ............….............................................

मणिपुर हिंसा की चर्चा आज विश्वस्तर पर हो रही है, लेकिन अभी तक इसका समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर अब मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बनाने जा रहे हैं। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरह से वामपंथी सोच वाली फिल्में नहीं बना सकता। बतादें कि सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।

सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां, तक की जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। सनोज मिश्र ने कहा, मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं। मुझे पता है कि मेरी स्वाभाविक मृत्यु नहीं होगी। मुझे मार दिया जाएगा, लेकिन मैं डरने वाला हूं।

सनोज मिश्रा ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा- मैं युवाओं को भ्रमित करने वाली फिल्में या वामपंथी सोच रखने वाले अनुभव सिन्हा की तरह एजेंडा फिल्में नहीं बनाता हूं। मैं फैक्ट्स को लेकर चलता हूं। समाज को गलत दिखा दिखाने वाली फिल्में नहीं बना सकता।

फिल्म के बारे में बात करते हुए सनोज मिश्रा ने कहा, यह फिल्म एक पॉलिटिशियन और गांव की गरीब लड़की की प्रेम कहानी है। यह एक विशुद्ध लव स्टोरी है, जो मणिपुर के वॉयलेंस से होकर गुजरती है। यह बहुत ही संवेदनशील विषय है, इसलिए फिल्म की कहानी के बारे में अभी विस्तार से नहीं बता पाऊंगा।

फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के जरिए एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। रंग मंच की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। अमित राव ने कहा, मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है। मैं समझता हूं कि इस फिल्म में अभिनय की सारी भावनाएं व्यक्त कर पाऊंगा।

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के सह -निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है।
इस औसर पर अपूर्वा दत्ता, दीपक सुथा, महमूद अली, महिमा गुप्ता , श्वेता, ज्ञान चंद्र, शिव आर्यन, पप्पू यादव उपस्थित थे । Sanjay Bhushan

निर्देशक सनोज मिश्रा को बंगाल ढूंढने जाएंगी उनकी पत्नी, कंगना रनोट बोलीं- मैं ढूंढकर लाऊँगी  पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं...
20/08/2024

निर्देशक सनोज मिश्रा को बंगाल ढूंढने जाएंगी उनकी पत्नी, कंगना रनोट बोलीं- मैं ढूंढकर लाऊँगी

पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधीरित फिल्म ‘ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा कई दिनों से गायब हैं। डायरेक्टर की पत्नी श्रुति मिश्रा ने लखनऊ पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमसुदगी की F.I.R. दर्ज कराई हैं। अब वो खुद अपने पति की तलाश में आज कोलकोता निकल रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनोट ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी को आश्वाशन दिया है कि वो खुद उनके पति को ढूंढकर लाएंगी।

दरअसल, फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है जब से उन्होंने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाई है। उन्हें पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियाँ मिल रही थीं। सनोज मिश्रा पिछले ही दिनों जब वे अपनी उसी आगामी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के प्रोमोशन और रीलीजिंग कि तैयारियों में देश भर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे तभी उनको पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया ।

सनोज मिश्रा 14 अगस्त को ही कोलकाता में पुलिस से मिलने के लिए गए थे जब वे कोलकाता में पुलिस से मिले तभी से उनके दोनों मोबाइल नम्बर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनका कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रहा है । ऐसे में उनके परिवार में अफरातफरी का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनज़र सनोज मिश्रा की पत्नी द ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने F.I.R दर्ज कराई है।

सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं। उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी से भी कई बार मदद की गुहार की, लेकिन उनके तरह से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे समय में जब सनोज मिश्रा की पत्नी ने कंगना रनोट से बात की तो कंगना ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वो खुद इनके पति को ढूंढकर लाएंगी। आज सनोज मिश्रा की पत्नी अपने पति को ढूंढने खुद ही कोलकाता निकल रही हैं। Sanjay Bhushan E-Bhojpuri Sansar Manoj Srivastava

कल होगा गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्म "माँ बाप का बंटवारा" का  प्रीमियर.!                                      दुनिया मे हर...
05/07/2024

कल होगा गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्म "माँ बाप का बंटवारा" का प्रीमियर.!

दुनिया मे हर चीज का बंटवारा हो सकता है और होते आया भी है , लेकिन क्या आपने कभी माँ बाप का बंटवारा होते हुए देखा है ? यदि नहीं देखा है तो आप या तो इस कलयुग में नहीं हैं या फिर आपके आसपास का माहौल बेहद से सभ्य और पुरातन संस्कृति को मानने वाला है। क्योंकि आज के इस घनघोर कलयुग में रिश्ते किस कदर तार तार होते जा रहे हैं इसको बताने की नहीं अपितु शिद्दत से महसूस करने की आवश्यकता है। ऐसी ही एक परिवार की कहानी में मुख्य भूमिका निभाकर आजकल ट्रेड की सुर्खियों में छाई हुई हैं भोजपुरी फिल्मों की सदाबहार अभिनेत्री गुंजन पंत। गुंजन पंत ने इसके पहले कई दर्जन भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से घर घर मे पहचान बना चुकी हैं और उम्मीद करते हैं कि इस नई फिल्म माँ बाप का बंटवारा से भी उनकी पहचान और बुलंद होने जा रही है। B4U के बजनर तले बनी फिल्म माँ बाप का बंटवारा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आगामी 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को शाम 6:30 बजे व 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 9:30 बजे B4U भोजपुरी पर किया जाएगा। गुंजन पंत इस फ़िल्म के बारे में कहती हैं कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म है, एक खूबसूरत कहानी है जिसका बेहतरीन निर्देशन किया है बंटी जी ने । ऐसी फिल्मों को युवाओं को अवश्य ही देखनी चाहिए , क्योंकि जबतक युवा इस फ़िल्म को देखकर अपने समाज , अपने परिवार के प्रति सकारात्मक सोंच नहीं विकसित करेंगे तब तक हमारा प्रयास सफल नहीं हो सकता ।
माँ बाप का बंटवारा हमारे समाज की एक ऐसी सच्चाई है जिसको खुले दिल से स्वीकार कर पाना किसी भी भद्र इंसान के बस की बात नहीं है लेकिन इस आर्थिक और स्वार्थी होते जा रही दुनिया मे रिश्तों की इन मर्यादाओं को तार तार होने में भी जरा सी देर नहीं लगती । इन्हीं सभी सच्चाइयों को देखते हुए ही अभिनेत्री गुंजन पंत ने इस फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा को करने में दिलचस्पी दिखाई थी । उन्होंने बताया कि आज के हालात की सच्चाई इस फ़िल्म में दिखाई गई है और इस तरह की फ़िल्म को समाज के हर तबके को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए । सिनेमा अक्सर समाज का आईना कहा जाता है और यह सच्चाई भी है , हमें यह स्वीकार करना होगा कि समाज के इस रूप को हम एक बड़े पढ़े लिखे समाज मे ही बढ़ावा क्यों मिल रहा है ? हमें बदलाव लाना होगा और उसके लिए जागरूकता के तौर पर सबको इस सिनेमा को देखना चाहिए। गुंजन पंत फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा में एक बेहद महत्वपूर्ण रोल में हैं और इसके लिए उन्होंने B4U भोजपुरी के तरफ से इस फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जो मुझे इस फ़िल्म के लिए अप्रोच किया और जब हमने इस विषय को सुना तो यह मेरे दिल को छू गई । मैं धन्यवाद करना चाहूंगी संदीप सिंह जी का जो समय समय पर ऐसी बेहतरीन समाजिक फिल्में लेकर आ रहे हैं और समाज के हर पहलू को लोगों के सामने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत कर रहे हैं । वो हर फिल्म के लिए बेहतरीन कहानी के साथ किरदारों का चयन भी संजीदगी से करते हैं ।
इस फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी, फ़िल्म का लेखन किया है सत्येंद्र सिंह ने जिनकी कहानी पर बनी फिल्म का निर्देशन किया है इश्तियाक शेख बंटी ने। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं डी के शर्मा , फ़िल्म के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने जिनपर खूबसूरत संगीत बनाया है साजन मिश्रा ने, नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम ने, फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं अभिषेक त्रिपाठी। फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा के मुख्य किरदार हैं गुंजन पंत, शुभी शर्मा, प्रशांत सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, रीना रानी, अयाज़ खान, प्रेम दुबे, अनु ओझा, अश्लेषा । Sanjay Bhushan

प्रीमियर होने जा रही फिल्म "माँ बाप का बंटवारा" मेरे दिल के बेहद क़रीब है - गुंजन पंत .!                                 ...
04/07/2024

प्रीमियर होने जा रही फिल्म "माँ बाप का बंटवारा" मेरे दिल के बेहद क़रीब है - गुंजन पंत .!

दुनिया मे हर चीज का बंटवारा हो सकता है और होते आया भी है , लेकिन क्या आपने कभी माँ बाप का बंटवारा होते हुए देखा है ? यदि नहीं देखा है तो आप या तो इस कलयुग में नहीं हैं या फिर आपके आसपास का माहौल बेहद से सभ्य और पुरातन संस्कृति को मानने वाला है। क्योंकि आज के इस घनघोर कलयुग में रिश्ते किस कदर तार तार होते जा रहे हैं इसको बताने की नहीं अपितु शिद्दत से महसूस करने की आवश्यकता है। ऐसी ही एक परिवार की कहानी में मुख्य भूमिका निभाकर आजकल ट्रेड की सुर्खियों में छाई हुई हैं भोजपुरी फिल्मों की सदाबहार अभिनेत्री गुंजन पंत। गुंजन पंत ने इसके पहले कई दर्जन भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से घर घर मे पहचान बना चुकी हैं और उम्मीद करते हैं कि इस नई फिल्म माँ बाप का बंटवारा से भी उनकी पहचान और बुलंद होने जा रही है। B4U के बजनर तले बनी फिल्म माँ बाप का बंटवारा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आगामी 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को शाम 6:30 बजे व 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 9:30 बजे B4U भोजपुरी पर किया जाएगा। गुंजन पंत इस फ़िल्म के बारे में कहती हैं कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म है, एक खूबसूरत कहानी है जिसका बेहतरीन निर्देशन किया है बंटी जी ने । ऐसी फिल्मों को युवाओं को अवश्य ही देखनी चाहिए , क्योंकि जबतक युवा इस फ़िल्म को देखकर अपने समाज , अपने परिवार के प्रति सकारात्मक सोंच नहीं विकसित करेंगे तब तक हमारा प्रयास सफल नहीं हो सकता ।
माँ बाप का बंटवारा हमारे समाज की एक ऐसी सच्चाई है जिसको खुले दिल से स्वीकार कर पाना किसी भी भद्र इंसान के बस की बात नहीं है लेकिन इस आर्थिक और स्वार्थी होते जा रही दुनिया मे रिश्तों की इन मर्यादाओं को तार तार होने में भी जरा सी देर नहीं लगती । इन्हीं सभी सच्चाइयों को देखते हुए ही अभिनेत्री गुंजन पंत ने इस फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा को करने में दिलचस्पी दिखाई थी । उन्होंने बताया कि आज के हालात की सच्चाई इस फ़िल्म में दिखाई गई है और इस तरह की फ़िल्म को समाज के हर तबके को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए । सिनेमा अक्सर समाज का आईना कहा जाता है और यह सच्चाई भी है , हमें यह स्वीकार करना होगा कि समाज के इस रूप को हम एक बड़े पढ़े लिखे समाज मे ही बढ़ावा क्यों मिल रहा है ? हमें बदलाव लाना होगा और उसके लिए जागरूकता के तौर पर सबको इस सिनेमा को देखना चाहिए। गुंजन पंत फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा में एक बेहद महत्वपूर्ण रोल में हैं और इसके लिए उन्होंने B4U भोजपुरी के तरफ से इस फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जो मुझे इस फ़िल्म के लिए अप्रोच किया और जब हमने इस विषय को सुना तो यह मेरे दिल को छू गई । मैं धन्यवाद करना चाहूंगी संदीप सिंह जी का जो समय समय पर ऐसी बेहतरीन समाजिक फिल्में लेकर आ रहे हैं और समाज के हर पहलू को लोगों के सामने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत कर रहे हैं । वो हर फिल्म के लिए बेहतरीन कहानी के साथ किरदारों का चयन भी संजीदगी से करते हैं ।
इस फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी, फ़िल्म का लेखन किया है सत्येंद्र सिंह ने जिनकी कहानी पर बनी फिल्म का निर्देशन किया है इश्तियाक शेख बंटी ने। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं डी के शर्मा , फ़िल्म के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने जिनपर खूबसूरत संगीत बनाया है साजन मिश्रा ने, नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम ने, फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं अभिषेक त्रिपाठी। फ़िल्म माँ बाप का बंटवारा के मुख्य किरदार हैं गुंजन पंत, शुभी शर्मा, प्रशांत सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, रीना रानी, अयाज़ खान, प्रेम दुबे, अनु ओझा, अश्लेषा ।

https://www.instagram.com/reel/C8_k__cv-Jf/?igsh=cHlhOTY1bTE5NDJ1

सोनभद्र में शुरू हुआ एक लोटा पानी की शूटिंग          वर्तमान समय मे दुनिया की आधी से अधिक आबादी एक एक बूंद पानी की कमी स...
27/06/2024

सोनभद्र में शुरू हुआ एक लोटा पानी की शूटिंग

वर्तमान समय मे दुनिया की आधी से अधिक आबादी एक एक बूंद पानी की कमी से तरस रही है वैसे में आप एक लोटा पानी की अहमियत को बख़ूबी समझ सकते हैं । वैसे भी दुनिया के कई शहरों में तो पानी का स्तर या तो इंसानी पहुँच से दूर जा चुका है या फिर इस स्तर पर आ गया है जहां से की आप उसे किसी खुले तालाब या झील के बजाए बन्द डिब्बे में देख सकें। तो हम बात करेंगे इसी पानी की अहमियत को समझाती हुई एक बेहद संवेदनशील मुद्दे तो टच करती हुई भोजपुरी फ़िल्म एक लोटा पानी की । आज की तारीख़ में बनने वाली अधिकांशतः भोजपुरी फिल्मों के टाइटल से आपको अहसास ही नहीं होगा कि वो भोजपुरी फ़िल्म है या किसी अन्य भाषा की । लेकिन निर्देशक चंदन सिंह और अभिनेता आदित्य ओझा की आने वाली फिल्म एक लोटा पानी विशुद्ध रूप से एक टिपिकल भोजपुरी फ़िल्म होने का अहसास अपने टाइटल से ही करा देती है । हमारे भोजपुरिया क्षेत्र में कोई आगंतुक दरवाजे पर आ जाये तो उसे कम से कम एक लोटा पानी तो जरूर पिलाया ही जाता है। इसीलिये इस फ़िल्म की अहमियत बढ़ जाती है ।
जहां एक तरफ आजकल भोजपुरी फिल्में किचन की कीच कीच लिए हुए सास बहू पर केंद्रित होकर बन रही हैं वहीं निर्देशक चंदन सिंह ने इस लीक से हटकर सास बहू की परिपाटी को तोड़ते हुए एक बेहद ही सामाजिक सरोकार के मुद्दे को इस फ़िल्म में दिखाने का काम किया है । एक लोटा पानी दरअसल में हमारे समाज के अंदर के कई मिथकों को तोड़ने का भी काम करेगी । इस फ़िल्म में अभिनेता आदित्य ओझा एक बेहद ही महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रहे हैं जो समाज की गलत अवधारणाओं को अपनी सूझबूझ और विवेकपूर्ण रवैय्ये से तोड़ते हुए दिखता है । निर्देशक चंदन सिंह की यह फ़िल्म आज के दौर के भोजपुरी फिल्मों के हिंसाब से एक अलग ही स्तर की कहानी कहती हुई फ़िल्म है जिसके द्वारा समाज मे भेदभाव भूलकर लोग एक दूसरे के साथ हाथ बटाते हुए नजर आएंगे ।
फ़िल्म एक लोटा पानी की शूटिंग इनदिनों उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में शुरू हो चुकी है । पूरी टीम लगातार तन्मयता से इस फ़िल्म की शूटिंग में लगी हुई है और एक बेहद खूबसूरत कथा वस्तु के साथ बेहतरीन फ़िल्म बनाने को दृढ़संकल्प लेकर मैदान में उतरे हुए हैं । आगामी 20 से 25 दिनों तक फ़िल्म एक लोटा पानी की शूटिंग सोनभद्र के ऐतिहासिक महत्व वाले दर्शनीय स्थानों, गांव, जंगल और सामाजिक स्थलों पर किया जाएगा। फ़िल्म के सामाजिक जुड़ाव को देखते हुए सोनभद्र के स्थानीय लोग भी फ़िल्म की शूटिंग में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।
कृष कुमार एंटरटेनमेंट के साथ देव करण प्रोडक्शन प्रेजेंट्स फ़िल्म एक लोटा पानी के निर्माता हैं मुकेश कुमार व चंदन सिंह। इस फ़िल्म में आदित्य ओझा सँग अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं नवोदित अभिनेत्री मुस्कान सैनी जो इसी फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू करने जा रही हैं , इनके साथ मे हैं सुप्रसिद्ध सीनियर कलाकार विनोद मिश्रा, कृष कुमार, नेहक जाजू, बिना पाण्डेय, प्रकाश जैश, राम सुजान सिंह, सुबोध सेठ, नेहा सिंह, विभा सिंह, दिव्या शर्मा, साहब लालधारी और कृष्ण कुमार सोनी सहित अन्य कलाकार। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं साहिल जे अंसारी, मेकअप मैन हैं गौरव , कॉस्ट्यूम है विद्या विष्णु का, नृत्य निर्देशन कर रहे हैं कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिलीप यादव का है । एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं विजय मौर्या ।
यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने मुम्बई से दिया ।

मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे मास्क टीवी ने , शीघ्र ही रीलीजिंग कि तैयारी .!                मास्क टीवी ...
09/06/2024

मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे मास्क टीवी ने , शीघ्र ही रीलीजिंग कि तैयारी .!

मास्क टीवी ओटीटी ने बड़ा धमाल करते हुए मलयालम भाषा मे बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं। इन फिल्मों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है । इन चार फिल्मों में मलयालम के सुपर स्टार अभिनेता मुमुट्टी की दो फिल्में और पृथ्वीराज की दो फिल्में शामिल हैं । चारो ही फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने अगले 99 सालों के लिए खरीद लिए हैं । मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया मे एक स्थापित हो चुका ऐसा नाम है जहाँ कई भाषाओं में बनी फिल्में अनेकों भाषाओं में रिलीज़ की गई हैं और हर जॉनर के लिए बेहतरीन मनोरंजन परोसने का काम किया है । इस चैनल की यह सबसे बड़ी उपलब्द्धि है कि इसने अपने पहले स्थापना दिवस के पहले ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था । इसके दर्शकों को मास्क टीवी के कन्टेन्ट खूब पसंद आते हैं और उन्हें हर समय इंतज़ार रहता है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब क्या नया आ रहा है ।
इस बार मलयालम भाषा की जो चार फिल्मों के राइट्स खरीदे गए हैं उनमें से थोप्पिल जोप्पन में मुमुट्टी, ममता मोहनदास, एंड्रिया जेरिमिया,कवियूर पोनम्मा, सलीम कुमार, सुरेश कृष्णा, और अक्षरा किशोर मुख्य भूमिका में हैं तो दूसरी फिल्म यूटोपियाइले राजवू में मुमुट्टी के साथ जेवेल मेरी, जॉय मैथ्यू, एसपी श्रीकुमार, सुनील सुखदा, अनूप चंद्रन और इंद्रान्स आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है । वहीं फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन , वेदिका कुमार, किशोर सत्या, मंजू पिल्लई, नेदुमुदि वेणु, पार्वती नायर, साई कुमार एंड सिजोऊ वर्घेसे ने मुख्य भूमिका निभाई है । इसी कड़ी में आखिरी फ़िल्म अमर अकबर एंटोनी में पृथ्वीराज , इंद्रजीत, जयसूर्या, नमिता प्रमोद ने मुख्य किरदार निभाया है ।
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन चारों फिल्मों के डबिंग का काम पूरा करके इसे रीलीजिंग के लिए शेड्यूल किया जाएगा । ये चारों ही बेहतरीन फिल्में हैं और इनसे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा । फिल्में समाज और सिनेमा जगत के लिए मिसाल के तौर पर याद की जाएंगी और इन्हें लोग लम्बे अरसे तक याद रखेंगे । मास्क टीवी ओटीटी अपने विविधताओं के लिए ही जाना जाता रहा है और आगे भी इन्हीं विविधताओं के लिए ही जाना जाएगा ।

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! Virendra Verma, Vinay Tewari, Amit Dwivedi, Santosh...
03/06/2024

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! Virendra Verma, Vinay Tewari, Amit Dwivedi, Santosh Upadhyay, Amit Choudhary, Arpit Srivastava, Dharmendra Kumar, Raavi Pal, Ashutosh Yadav Yaduvanshi, Ankur Sinha, Kamlesh Rathore, Varun Singh, Bantu Sonkar, Prabha Shanker, Mahesh Yadav, Pawan Kumar Verma, Himanshu Bharti, Rohit Tiwari, Bhoopi Yadav, Arvind Kumar, Hem Singh, Irfan Sayyed, Ram Babu Kumar, Manoj Kumar Monu, Pawan Yadav, Sunny Kumar, Alok Kumar, Dharmendra Kumar, Ravindra Rawat, Narendra Pratap, Amit Misra, Saroj Kumar Tiwari, संजय यादव, Shashank Singh, Adv Rahul Singh, Kanhaiya Jaysawal

29/05/2024
‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ के एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं निर्देशक अतुल गर्ग, मनाली- लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों...
20/05/2024

‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ के एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं निर्देशक अतुल गर्ग, मनाली- लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों में।
--------------------------------
मनाली 20- 5- 2024 - निर्देशक अतुल गर्ग इनदिनों अपनी पूरी यूनिट के साथ हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत लाहौल स्पीति में अपनी आगामी फिल्म कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज की शूटिंग में व्यस्त हैं । अभी तक लगभग 110 दिनों की शूटिंग इस फ़िल्म की हो चुकी है और अभी भी लगातार इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही है । माईनस 3 डिग्री टेम्परेचर के बीच इनदिनों खूबसूरत मनाली ,स्पीति वैली में फ़िल्म का एक्शन सीक्वेंस शूट किया जा रहा है । फ़िल्म के एक्शन मास्टर सुरेंद्र शर्मा ने इस एक्शन सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक्शन सीक्वेंस उस समय की कहानी पर फिल्माया गया है जब कश्मीर में राजा हरि सिंह का राज था और उस समय कश्मीर पर कबायली लड़ाकों ने हमला किया था। दरअसल वह एक खूबसूरत सा गांव नदी के किनारे था जो दोनों तरफ से बर्फीली पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ प्राकृतिक सौंदर्य के गोद मे अवस्थित था जिसके एक तरफ भारत तो दूसरी तरफ पाकिस्तान का बॉर्डर लगता था। दोनों ही देशों को जोड़ने के लिए उस नदी पर एकमात्र पुल था जो कि भारतीय सरजमीं पर अवस्थित था । उसी पुल की रखवाली राजा हरि सिंह की फौज कर रही थी जिसके सेनानायक ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह कर रहे थे । उनकी टुकड़ी पर अचानक से बड़ी संख्या में एकसाथ पाकिस्तानी कबायलियों ने हमला करने का दुःसाहस किया था जिसको ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपने कुशल रणनीतिक युद्ध कौशल के दम पर मार भगाया था। और उस खूबसूरत गांव और अपने सीमा की रक्षा किया था।
निर्देशक अतुल गर्ग बताते हैं कि यह एकमात्र ऐसी फिल्म होगी जिसमें आज़ादी के पहले से लेकर अभी वर्तमान तक कि घटनाओं को एकसूत्र में पिरोकर दिखाया जाएगा । इसमें आपको ऐतिहासिक धरोहरों के साथ वर्तमान आधुनिकता का खूबसूरत सामंजस्य भी देखने को मिलेगा । फ़िल्म में बॉलीवुड से लगभग 50 के आसपास बड़े कलाकार काम करते हुए दिखाई पड़ेंगे । सबकी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं और सभी अपने अपने काम पर फोकस कर इस फ़िल्म को बेहतर बनाने में जीजान से जुटे हुए हैं।
इटरनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज के निर्देशक हैं अतुल गर्ग, प्यार , रोमांस , इतिहास और अध्यात्म के कंपोजिशन लेकर बनी इस खूबसूरत फ़िल्म में दर्शील सफारी, आदि ईरानी, रजनीश दुग्गल, रजा मुराद, मनीष खन्ना, इनामुलहक, आकांक्षा पूरी, सज्जाद डेलाफ़रोज, राम गोपाल बजाज, अध्ययन सुमन, एमके रैना, आरिफ जकारिया, पवन चोपड़ा,अमित बहल, महेश बलराज, प्रणीत भट्ट, दिलबर आर्य, निहारिका रायजादा, मीर सरवर सहित , अंशुल त्यागी और भी दर्जनों बेहतरीन कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं से फ़िल्म की खूबसूरती को बढाने का काम किया हैं । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं फसाहत खान, प्रोडक्शन डिजाइन प्रशांत राणे ने किया है वहीं स्पीति वैली में शूट हो रहे एक्शन सीक्वेंस का एक्शन निर्देशित किया है सुरेंद्र शर्मा ने । फ़िल्म के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Charcha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Charcha:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share