Panchayat Khabar

Panchayat Khabar Our Business Serve You Spicy News And Knowledgable Content, Programms at One View in Our Magazine. You Can Send Your Content For Print. and Get Unlimited Fame.

If You Want to Groww your Business Very Fast So You Need to Make an Advertisment With Us.

मुख्य सचिव ने संडीला (हरदोई) में विद्युत वितरण खंड कार्यालय व बर्जर पेंट्स यूनिट का किया निरीक्षण दिनांकः 03 जून 2025लखन...
03/06/2025

मुख्य सचिव ने संडीला (हरदोई) में विद्युत वितरण खंड कार्यालय व बर्जर पेंट्स यूनिट का किया निरीक्षण

दिनांकः 03 जून 2025

लखनऊः मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने आज संडीला (हरदोई) में विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय व बर्जर पेंट्स यूनिट का निरीक्षण किया, जिसके दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक गतिविधियों का जायजा लिया।
विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति की स्थिति, वितरण प्रणाली और संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् उन्होंने बर्जर पेंट्स यूनिट के कालरेंट ब्लॉक, वाटर बेस ब्लॉक और वेयर हाउस का भ्रमण किया, जहां उन्होंने यूनिट की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया और कच्चे माल के उपयोग से संबंधित जानकारी हासिल की। यहाँ पर उन्हें वन ट्रिलियन इकोनॉमी पर आधारित वीडियो भी दिखायी गयी।
इस अवसर पर उन्होंने बर्जर पेंट यूनिट परिसर में अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया। इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन श्री आशीष कुमार गोयल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सुश्री रिया केजरीवाल, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन आदि अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

भारत-पराग्वे संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगी राष्ट्रपति पेना की भारत यात्रा नई दिल्ली। पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो...
03/06/2025

भारत-पराग्वे संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगी राष्ट्रपति पेना की भारत यात्रा

नई दिल्ली। पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पेलासियोस ने मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत हुई।
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि आपकी यात्रा से आपसी संबंधों में विश्वास, व्यापार और सहयोग को नई मजबूती मिलेगी। यह भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों में भी नए आयाम जोड़ेगी। पिछले साल, मैंने गुयाना में कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, जहां हमने कई विषयों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी। हम इन सभी क्षेत्रों में पैराग्वे और सभी लैटिन अमेरिकी देशों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
इससे पहले राष्ट्रपति पेना ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद वे राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वह पीएम मोदी के निमंत्रण पर 2 जून को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे थे।
विदेश मंत्री जयशंकर ने पेना के साथ बैठक बाद उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए उनके समर्थन की सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा भारत की अपनी राजकीय यात्रा की शुरुआत में पैराग्वे के राष्ट्रपति से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। कई क्षेत्रों में भारत-पराग्वे सहयोग को बढ़ाने के लिए उनकी सकारात्मक भावनाओं और मार्गदर्शन की सराहना करता हूं।
इसके अलावा राष्ट्रपति पेना ने पीएम मोदी के साथ बैठक में आर्थिक संबंधों पर विशेष जोर देते हुए कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेना का स्वागत किया और उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह पैराग्वे के राष्ट्रपति की भारत की पहली राजकीय यात्रा है और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को लगातार सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण बताया।
उन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद की कड़ी निंदा और उसकी एकजुटता के लिए भी आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय मंचों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख के लिए पैराग्वे के दृढ़ समर्थन की सराहना की।
इस बीच जयशंकर ने पराग्वे के विदेश मंत्री रुबेन रामिरेज़ लेज़कानो से भी मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने एक संयुक्त आयोग तंत्र (जेसीएम) स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य भारत और पैराग्वे के बीच सहयोग को और अधिक संस्थागत बनाना और उसका विस्तार करना है।
(रिपोर्ट.शाश्वत तिवारी)

आगरा में यमुना नदी में नहाने गई 6 बहनों की डूबने से मौत हो गई। जिस जगह ये हादसा हुआ, उससे उनका घर सिर्फ 800 मीटर दूर है।...
03/06/2025

आगरा में यमुना नदी में नहाने गई 6 बहनों की डूबने से मौत हो गई। जिस जगह ये हादसा हुआ, उससे उनका घर सिर्फ 800 मीटर दूर है। डूबने से पहले 6 बहनें मोबाइल पर रील बना रही थीं। ये वीडियो भी पुलिस को मिले हैं। 6 बहनों से पहले उन्हीं के परिवार के 4 चचेरे भाई यमुना नदी पर नहाने गए थे। भाइयों ने डूब रही बहनों को बचाने का प्रयास किया, मगर वह भी डूबने लगे, तो बहनों का हाथ छोड़ दिया।

विकासशील देश होते हुए भी भारत ने 78 देशों में शुरू की विकास परियोजनाएं नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि ...
03/06/2025

विकासशील देश होते हुए भी भारत ने 78 देशों में शुरू की विकास परियोजनाएं

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि विभिन्न देशों का दूसरे देशों के साथ व्यवहार करते समय खुलेआम लेन-देन करना एक फैशन बन गया है, मगर यह भारत ही है, जिसने विकासशील होते हुए भी 78 देशों में 600 से अधिक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।
जयशंकर ने यह टिप्पणी गुजरात में वडोदरा के पारुल विश्वविद्यालय के विदेशी स्नातकों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए की। इसके साथ ही विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत कभी भी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय हितों में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा चुके हैं तथा भविष्य में भी लिए जाते रहेंगे। जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित और पोषित करने में लिप्त हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी ही चाहिए।
उन्होंने कहा हाल ही में हमनें जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को तबाह करने की कोशिश और धार्मिक कलह के बीज बोने की बुरी इच्छा देखी। हत्याओं की बर्बरता के लिए एक अनुकरणीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता थी, जो दी गई। यह जरूरी है कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, उसका पोषण करते हैं और अपने उद्देश्यों के लिए उसका उपयोग करते हैं, वह इसकी भारी कीमत चुकाएं। जिस तरह हमने पहलगाम हमले का जवाब दिया, यह देखकर भी खुशी हुई कि दूसरे देशों ने भी आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के हमारे अधिकार को समझा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विभिन्न देशों के केवल स्वार्थ पर टिके आपसी संबंधों और भारत के निस्वार्थ भाव के बारे में बात करते हुए जयशंकर ने कहा कुछ देशों में दूसरे देशों के साथ व्यवहार करते समय खुलेआम लेन-देन एक फैशन सा बन चुका है। हमारे संसाधन सीमित हो सकते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि भारत का दिल हमेशा बड़ा रहा है और यही कारण है कि अभी भी एक विकासशील देश होते हुए भी हमने विभिन्न महाद्वीपों के 78 देशों में 600 से अधिक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। इसी कारण से, जब हम अपने स्वयं की देखभाल कर रहे थे, तब भी हमने कोविड महामारी के दौरान 99 देशों को टीके और 150 को दवाएं उपलब्ध कराईं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 03 जून 2025 को भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ  मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने...
03/06/2025

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 03 जून 2025 को भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए l

दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा योगी सरकार में न्याय के लिए धरने पर बैठी बेटियां लगा रही ग...
03/06/2025

दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा योगी सरकार में न्याय के लिए धरने पर बैठी बेटियां लगा रही गुहार।

कोतवाली गेट पर धरने पर बैठा परिवार, आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की कर रहा फरियाद अधिकारियों के नाक के नीचे दबंगों ने किया मारपीट, नहीं हो रही कार्रवाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरिहवा में दो दिन पूर्व मकान पर कब्जे करने के दौरान मचाया था उत्पात अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रह पीड़ित परिवार, नहीं हो रही सुनवाई न्याय की मांग को लेकर अब परिवार ने शुरू किया धरना। कोतवाली थाना क्षेत के बैरिहवा से जुड़ा पूरा मामला।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ा, 24 घंटे में सामने आए 7 नए मामले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा ए...
03/06/2025

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ा, 24 घंटे में सामने आए 7 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर सिर उठाता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 7 नए कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच गई है, जिनमें से 118 केस केवल गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से रिपोर्ट हुए हैं........ गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के बाद वाराणसी में सबसे अधिक 6 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा लखनऊ और आगरा 3-3 केस, शाहजहांपुर 2 केस, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बागपत और बलिया 1-1 केस मिले हैं ....राजधानी लखनऊ में बीते 4 दिनों में 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। जिलों में निगरानी और टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है, जबकि नागरिकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है. |

अयोध्या में 5 जून को राम दरबार और अन्य देवालयों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा  अयोध्या की पावन नगरी एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण क...
03/06/2025

अयोध्या में 5 जून को राम दरबार और अन्य देवालयों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या की पावन नगरी एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। 5 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार सहित कुल 14 नए मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे..... अनुष्ठान से पूर्व 2 जून को सरयू तट से 400 महिलाओं द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई। आज और कल यज्ञ मंडप पूजन, हवन, पालकी यात्रा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.....इसे लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और भारी पुलिस बल तैनात है..... अयोध्या में आयोजन से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचा रही है, रामलला के नियमित दर्शन जारी रहेंगे, लेकिन प्रथम तल पर स्थित राम दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए कुछ समय बाद खोला जाएगा.......मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के दिन यह आयोजन होना एक विशेष संयोग है, जो अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी बढ़ाता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव का केंद्र बनेगी..

03/06/2025

लखनऊ में सिटी बस कन्डक्टर की तानाशाही यात्रियों का टिकट बना दिया और गन्तव्य स्थान पर पहुंचाया भी और पैसे वापस नहीं कर रहा कन्डेक्टर , यात्रियों के पैसा मांगने पर देखिए कैसे कर रहा तानाशाही |

श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या जी की ताजा तरीन तस्वीरें. जय-जय सियाराम |
03/06/2025

श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या जी की ताजा तरीन तस्वीरें. जय-जय सियाराम |

त्यौहार-गर्मी को लेकर अस्पताल अलर्ट मोड पर: ब्रजेश पाठक -डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी पर रोक-दवा व जां...
03/06/2025

त्यौहार-गर्मी को लेकर अस्पताल अलर्ट मोड पर: ब्रजेश पाठक

-डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी पर रोक

-दवा व जांच के इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश

-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र

लखनऊ : आगामी त्यौहार व भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दवाएं, मरीजों की भर्ती व इमरजेंसी सेवाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपरिहार्य कारणों के अलावा अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सोमवार को डिप्टी सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था और बेहतर रहे। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई जाएं। मरीजों को इलाज हासिल करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 102, 108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं भी क्रियाशील रखी जाएं। कम समय में मरीजों को नजदीक के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया जाए। अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम रखें। खासतौर पर गर्मी से होने वाली बीमारियों की। एन्टी स्नैक वेनम और एन्टी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत दूसरे उपकरण क्रियाशील रखे जाये।

ये भी दिए निर्देश
-संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही अन्तर्विभागीय समन्वय, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, सर्विलॉस, केस बेस्ड एक्टीविटी एवं बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।
-चिकित्सा भवनों की स्ट्रक्चर सुरक्षा, अग्निशमन एवं विद्युत सुरक्षा का सतत अनुश्रवण किया जाये।
-अस्पतालों में बिजली एवं पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
-गर्मी के मद्देनजर मरीजों एवं तीमारदारों के लिये साफ व ठंडे पानी का इंतजाम किया जाये।
-वार्डों व रैन बसेरे में एयर कंडीशन व कूलर का इंतजाम किया जाये।
-तीमारदारों के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था की जाए।
-गुणवत्तापरक भोजन मुहैया कराया जाये।
-साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाये।

03/06/2025

UP के नवनियुक्त DGP राजीव कृष्णा को PHQ में दिया गया शानदार गार्ड ऑफ़ ऑनर.|

Address

Vineet Khnad, Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panchayat Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Panchayat Khabar:

Share

Category