
03/06/2025
मुख्य सचिव ने संडीला (हरदोई) में विद्युत वितरण खंड कार्यालय व बर्जर पेंट्स यूनिट का किया निरीक्षण
दिनांकः 03 जून 2025
लखनऊः मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने आज संडीला (हरदोई) में विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय व बर्जर पेंट्स यूनिट का निरीक्षण किया, जिसके दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक गतिविधियों का जायजा लिया।
विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति की स्थिति, वितरण प्रणाली और संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् उन्होंने बर्जर पेंट्स यूनिट के कालरेंट ब्लॉक, वाटर बेस ब्लॉक और वेयर हाउस का भ्रमण किया, जहां उन्होंने यूनिट की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया और कच्चे माल के उपयोग से संबंधित जानकारी हासिल की। यहाँ पर उन्हें वन ट्रिलियन इकोनॉमी पर आधारित वीडियो भी दिखायी गयी।
इस अवसर पर उन्होंने बर्जर पेंट यूनिट परिसर में अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया। इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन श्री आशीष कुमार गोयल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सुश्री रिया केजरीवाल, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन आदि अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।