BK9 Hindustan News

  • Home
  • BK9 Hindustan News

BK9 Hindustan News संकल्प एक विकल्प एक

23/01/2025

मिर्जापुर जिले के 96 ब्लॉक में गोगांव में कछुआ सेंचुरी होने के बाद भी बाइक से बालू खनन धुआंधार किया जा रहा है जिसका टाइम रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक 3:00 बजे भोर से 6:00 बजे सुबह तक शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे रात तक धुंआधार बाइक पर पेटी बांध के भू माफियाओं द्वारा किए गए बालू रेता की जमीन से रास्ते बना कर खनन किया जाता है बालू माफिया और खनन माफिया एक ही है जिस पर शासन प्रशासन की नजर होते हुए भी कार्यवाही नहीं हो रही है उसके बाद गोगांव मरहा बगीचे में से पूरी रात ट्रैक्टर से निकाल कर अच्छे कीमत में बेचा जाता है कार्यवाही के नाम पर कोटा पूरा किया जा रहा है BK9 HINDUSTAN NEWS

07/12/2024

मिर्जापुर

*गर्भवती महिला पर चले ईट पत्थर व लाठी डंडे*

*जमीनी विवाद में गर्भवती महिला की दबंगों ने की पीटाई*

*ईट पत्थर चलते देख गर्भवती महिला अपनी जान बचाने भागी घर के अंदर*

*दबंगों ने घर में घुसकर की पिटाई*

*गृहस्थी के समान को भी किया तहस-नहस*

*गर्भवती महिला ने पत्रक देकर कार्रवाई की किया मांग*

*मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पूरा अमोई*

*मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे का*

*पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर किया केवल खानापूर्ति*

*गर्भवती महिला को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

मिर्जापुर पुलिस द्वारा सिर्फ दिखावटी रूप से करवाई किया जा रहा जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए

15/03/2024
चुनाव की तैयारी को लेके हुई बैठक
15/03/2024

चुनाव की तैयारी को लेके हुई बैठक

15/03/2024

आज दिनांकः15.03.2024 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत बड़का घुमान के पास अनियंत्रित ट्रक संख्या MH 43 BB 1313 द्वारा पीछे से बोलेरो संख्या MP 17 TA 1994 में टक्कर हो गयी तथा 01 मोटर साइकिल भी चपेट में आ गयी जिससे कुल 09 लोग घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ड्रमण्डगंज लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान डाक्टरो द्वारा 05 लोग की स्थिति सामान्य बताई गयी तथा गंभीर रूप से घायल 04 व्यक्तियों को जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है ।
घटना में गंभीर रूप से घायलों का मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में इलाज के दौरान 03 घायलों 1. गोविन्द मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी मझिगवां थाना हनुमना जनपद मउगंज मध्यप्रदेश 2. कंचन मौर्या उर्फ सविता पत्नी फुलचन्द्र मौर्या उम्र करीब 27 वर्ष व 3. सीता मौर्या पुत्री फुलचन्द्र मौर्या उम्र करीब 03 वर्ष निवासीगण गुरगी थाना हलिया जनपद मीरजापुर की मृत्यु हो गयी । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए ट्रक व ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

15/03/2024

*मा•मुख्यमंत्री उ•प्र• श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद मीरजापुर प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा थाना को0देहात व थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत हेलीपैड व पार्किंग व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश ।

जिला मिर्जापुर में कछुआ सेंचुरी क्षेत्र में जहां पर खनन प्रतिबंधित है वहां पर खनन माफियाओं द्वारा गोगांव गंगा घाट पर प्र...
11/03/2024

जिला मिर्जापुर में कछुआ सेंचुरी क्षेत्र में जहां पर खनन प्रतिबंधित है वहां पर खनन माफियाओं द्वारा गोगांव गंगा घाट पर प्रतिदिन 100 से अधिक ट्राली बालू का आयात निर्यात किया जा रहा है और इसमें विभाग की मिली भगत का आरोप लग रहा है जिसमें आज खनन की टीम मौके पर मौजूद थी देखा गया कि उस दिन खनन व वन विभाग की टीम के सामने उस रास्ते को बंद किया गया था उसके बावजूद बगल से नया रास्ता बनाकर प्रतिदिन अवैध बालू खनन किया जा रहा जिसमें राजस्व विभाग की काफी क्षति की जा रही है और विभाग कार्यवाही करने से कतरा रहा है जब कि कछुआ सेंचुरी क्षेत्र वन विभाग का है

10/03/2024

*मीरजापुर पुलिस
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही एवं पैरवी के फलस्वरूप जनपद के कुल 82 अपराधियों को कराया गया जिलाबदर, जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही —*
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु

10/03/2024

मिर्जापुर
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खैरा निवासी बिहारी लाल पुत्र रामलाल द्वारा थाना जिगना पर लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी राजन दूबे द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी है । थाना जिगना पुलिस द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर जाँच किया गया तो पता चला कि बिहारी लाल अपने गाँव के बसेवरा में विपक्षी राजन दूबे के दुकान पर जाकर दो हजार रुपये उधार माँगा कि मुझे बैल खरीदने जाना है। राजन दूबे द्वारा पैसा देने से इन्कार करने पर आवेदक द्वारा उनके दुकान से सामान उठा कर ले जाने लगा । इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी व मारपीट हुयी । जाँचोपरान्त वादी बिहारी लाल द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर विपक्षी राजन के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में यह भी पता चला कि वादी मुकदमा बिहारी लाल के विरुद्ध थाना जिगना पर पूर्व में ही
1. मु0अ0सं0 120/20 धारा 323/307 भा0द0वि0, थाना जिगना मीरजापुर
2. मु0अ0सं0 17/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना जिगना मीरजापुर
3. मु0अ0सं0 186/23 धारा 295 भा0द0वि0 (धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में) थाना जिगना मीरजापुर पंजीकृत है जो विचाराधीन न्यायालय है। बिहारी लाल उपरोक्त के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत मा० न्यायालय जिलाधिकारी मीरजापुर आदेश दिनांक 06.11.23 में प्रत्येक माह के 01 व 15 तारीख को थाने पर उपस्थित होकर हाजिरी देने का आदेश पारित किया गया है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

09/03/2024

मिर्जापुर
हरगढ़ से खैरा मार्ग तक काली रोड बनाई जा रही है उसमें अनियमियता का प्रयोग किया जा रहा है लोगों का कहना है कि इस प्रकार से रोड बनाने का क्या फायदा है जो सिर्फ नाम की रोड बन रही है उसके विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र के काफी लोगो ने बताया कि इस प्रकार से रोड बनाई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा एक महीने 15 दिन में पुरी रोड खराब हो जाएगी क्योंकि रोड में जो गिट्टी की मात्रा है सही नहीं है नाम की बस रोड बन रही है जिसका बनने का सिर्फ नाम हो रहा है अपने फायदे के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदारों को सिर्फ फायदा है ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+917376757473

Website

http://bk9hindustan.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BK9 Hindustan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BK9 Hindustan News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share