Gk Perday

Gk Perday ज्ञान ही शक्ति है।
Welcome to our page! We are dedicated to providing the latest news and educational resources for our community.

All the facts are taken from the internet.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मगुरुओं और कथावाचकों के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के...
30/07/2025

उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मगुरुओं और कथावाचकों के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अभी थमा भी नहीं था कि अब प्रसिद्ध हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद गहराता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "हम उनकी बातों से सहमत नहीं हैं. आज आधी आबादी महिलाओं की है. ज़रा देखिए- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठी हैं. भारत की प्रधानमंत्री की कुर्सी कभी दिवंगत इंदिरा गांधी के पास थी, मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं."
.. तो अपनी पत्नी ने कभी नहीं रहेगा संतुष्ट- प्रेमानंद
दरअसल, मथुरा के फेमस संत प्रेमानंद महाराज का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने आज की पीढ़ी के युवकों और युवतियों के चरित्र पर सवाल उठाए हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा, अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है.

संत प्रेमानंद ने लड़कियों के चरित्र पर उठाया सवाल
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि, इसी तरह, जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती. प्रेमांनद ने यह भी कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं. संत प्रेमानंद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

Credits:- ABP news

Caption 👇🏻.         Do You Know His Fact About sarojini Naidu .
27/07/2025

Caption 👇🏻.

Do You Know His Fact About sarojini Naidu .

एक और बोइंग विमान हादसा!अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की विमान टेक ऑफ करने ही वाली थी कि अंतिम...
27/07/2025

एक और बोइंग विमान हादसा!

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की विमान टेक ऑफ करने ही वाली थी कि अंतिम समय में लैंडिंग गियर में गड़बड़ी और आग लगने की आशंका के चलते पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धुएं से घिरे विमान से यात्री इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकल रहे हैं। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।
🔗https://x.com/kaankit/status/1949345936666444070?t=Xyl-TcESWLCR-kW7iap-BA&s=19

Credits:- Ankit Awasthi (X)

With FACT – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
25/07/2025

With FACT – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

🚨आफत' वाले 24 घंटे, कौंधेगी बिजली, तेज हवाएं, बारिश संग ओले भी गिरेंगे, रेड अलर्ट, यूपी- बिहार, दिल्ली-राजस्थान के मौसम ...
25/07/2025

🚨आफत' वाले 24 घंटे, कौंधेगी बिजली, तेज हवाएं, बारिश संग ओले भी गिरेंगे, रेड अलर्ट, यूपी- बिहार, दिल्ली-राजस्थान के मौसम का ताजा अपडेट
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आज भारी बारिश का अनुमान है. पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है.
सावन माह के बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. उत्तर और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है.
सावन माह के बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. उत्तर और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कच्छ, पश्चिमी राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. सावन माह के बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. उत्तर और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कच्छ, पश्चिमी राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में यमुना का पानी घुसने लगा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने की आशंका है. प्रशासन ने कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई में बारिश से लोगों का हाल-बेहाल है. सड़कों पर पानी भरा होने के कारण यातायात में परेशानी आ रही है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में यमुना का पानी घुसने लगा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने की आशंका है. प्रशासन ने कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई में बारिश से लोगों का हाल-बेहाल है. सड़कों पर पानी भरा होने के कारण यातायात में परेशानी आ रही है.
IMD ने कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और उत्तरी पंजाब के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तर कोंकण और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है.
IMD ने कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और उत्तरी पंजाब के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तर कोंकण और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है.
बिहार की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित आस-पास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ वज्रपात और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
बिहार की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित आस-पास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ वज्रपात और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आज भारी बारिश का अनुमान है. पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है. देहरादून में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने के आसार हैं,
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आज भारी बारिश का अनुमान है. पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है. देहरादून में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने के आसार हैं,
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कल शनिवार (26 जुलाई, 2025) से दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. इस कारण मौसम विभाग ने मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कल शनिवार (26 जुलाई, 2025) से दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. इस कारण मौसम विभाग ने मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Credits:- abp news

मानसून सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
22/07/2025

मानसून सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक पत्र में उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया.

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र में उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. हमारे महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अमूल्य अनुभवों के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है."

जगदीप धनखड़ ने लिखा, "मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर उनके हृदय में एकत्रित रहेगा. इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान भारत की आर्थिक प्रगति और अभूतपूर्व विकास को देखना और उसमें भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य और संतुष्टि की बात रही है."

मानसून सत्र के दौरान इस्तीफा दिया इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने 6 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने मानसून सत्र के दौरान इस्तीफा दिया है. मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार (21 जुलाई 2025) को राज्यसभा में राजनीतिक दलों से तनाव कम करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि एक समृद्ध लोकतंत्र निरंतर टकराव की स्थिति में टिक नहीं सकता.

राज्यसभा की बैठक में उन्होंने कहा, "राजनीति का सार टकराव नहीं, संवाद है. अलग-अलग राजनीतिक दल भले ही अलग रास्तों से चलें, लेकिन सभी का लक्ष्य देशहित ही होता है. भारत में कोई भी राष्ट्र के हितों का विरोध नहीं करता." जगदीप धनखड़ दिसंबर 2024 में सदन में शोरशराबा कर रहे विपक्षी सांसदों से कहा था, "मैं किसान का बेटा हूं, कमजोरी नहीं दिखाऊंगा, देश के लिए मर जाऊंगा." उनके कार्यकाल के दौरान इस बयान का भी जिक्र जरूर आएगा.
Gk Perday Follow
Credits:- ABP news

Q. ट्रांजिस्टर-आधारित कंप्यूटर सिस्टम _ पीढ़ी के कंप्यूटरों में विकसित किए गए थे ?                   #     stuff! 🌟     ...
22/07/2025

Q. ट्रांजिस्टर-आधारित कंप्यूटर सिस्टम _ पीढ़ी के कंप्यूटरों में विकसित किए गए थे ? # stuff! 🌟

🏆 दुनिया भर के शीर्ष 7 सबसे अमीर अभिनेता (2025) — इंडियन एक्सप्रेस / एस्क्वायर.1. अर्नोल्ड श्वार्जनेगर - 1.49 बिलियन डॉल...
19/07/2025

🏆 दुनिया भर के शीर्ष 7 सबसे अमीर अभिनेता (2025) — इंडियन एक्सप्रेस / एस्क्वायर.

1. अर्नोल्ड श्वार्जनेगर - 1.49 बिलियन डॉलर, वैश्विक सूची में सबसे ऊपर

2. ड्वेन "द रॉक" जॉनसन - अभिनय, निर्माण और टकीला उपक्रमों से 1.19 बिलियन डॉलर

3. टॉम क्रूज़ - अनुमानित 891 मिलियन डॉलर, मुख्यतः ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी की कमाई और रियल एस्टेट के कारण

4. शाहरुख खान - लगभग 876.5 मिलियन डॉलर; सूची में एकमात्र भारतीय अभिनेता, जिनकी संपत्ति फिल्मों, मीडिया उपक्रमों, आईपीएल टीम, विज्ञापनों आदि से है।

5. जॉर्ज क्लूनी - लगभग 742.8 मिलियन डॉलर, उनके टकीला ब्रांड की बिक्री और फिल्म/निर्माण कार्य जारी रखने से बढ़ी।

6. रॉबर्ट डी नीरो - अनुमानित 735.35 मिलियन डॉलर, नोबू रेस्टोरेंट श्रृंखला और रियल एस्टेट जैसे बड़े निवेशों के साथ।

7. ब्रैड पिट - अनुमानित 594.23 मिलियन डॉलर, अभिनय शुल्क और उनकी प्लान बी प्रोडक्शन कंपनी से।

🏆 खास बातें:

शाहरुख खान इस सूची में इकलौते भारतीय अभिनेता हैं, जिनकी कमाई न सिर्फ फिल्मों से, बल्कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies, IPL टीम KKR, और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है।

कई हॉलीवुड सितारों ने अपनी दौलत फिल्मों के साथ-साथ बिज़नेस और निवेश से भी बनाई है — जैसे कि अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और ड्वेन जॉनसन।

Top 7 Richest Actors in the World 👨🏻‍🎤🎬✨

Source: Indian Express

゚viralシfypシ゚ ゚viralシ

पश्चिम बंगाल की कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में 9 लोगों को उम्रकैदपश्चिम बंगाल की कोर्ट का बड़ा फैसला: ‘डिज...
19/07/2025

पश्चिम बंगाल की कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में 9 लोगों को उम्रकैद
पश्चिम बंगाल की कोर्ट का बड़ा फैसला: ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में 9 लोगों को उम्रकैद

पश्चिम बंगाल की एक विशेष अदालत ने देश को चौंका देने वाले ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 9 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला भारत के अब तक के सबसे बड़े साइबर अपराधों में से एक माना जा रहा है, जिसमें सरकारी वेबसाइटों को हैक कर डेटा चोरी, फर्जीवाड़ा और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर घटनाएं शामिल थीं।

इन अपराधियों ने मिलकर एक संगठित साइबर गिरोह तैयार किया था, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर सरकारी और निजी डेटा चुराता था। इसके ज़रिए वे लोगों को ब्लैकमेल करते थे और उनके नाम पर फर्जी ट्रांजैक्शन व अकाउंट खोलते थे। जांच एजेंसियों ने जब इस गिरोह का भंडाफोड़ किया, तब इनके पास से अत्याधुनिक हैकिंग टूल्स, फर्जी आईडी, सिम कार्ड और लाखों रुपये की डिजिटल संपत्ति जब्त की गई।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह न केवल साइबर अपराध है, बल्कि यह आम नागरिकों की निजता और देश की डिजिटल सुरक्षा पर सीधा हमला है। ऐसे अपराधों के लिए कड़ी सजा जरूरी है ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए।

इस फैसले को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ा कदम माना जा रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह भविष्य में साइबर अपराधियों को हतोत्साहित करेगा। साथ ही, इसने सरकार और नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा की गंभीरता को और समझने का अवसर भी दिया है।

यह फैसला भारतीय न्याय व्यवस्था में डिजिटल युग के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।
゚viralシ ゚viralシfypシ゚
Credits:- Internet

बीसीसीआई की कमाई 🥶बीसीसीआई ने 2023-24 में 9,741.7 करोड़ कमाए हैं, जबकि अकेले आईपीएल ने 5,761 करोड़ का योगदान दिया।🤑 (The...
18/07/2025

बीसीसीआई की कमाई 🥶

बीसीसीआई ने 2023-24 में 9,741.7 करोड़ कमाए हैं, जबकि अकेले आईपीएल ने 5,761 करोड़ का योगदान दिया।🤑 (The Hindu)

2⃣6⃣3⃣ अंतर्राष्ट्रीय मैच9⃣1⃣1⃣2⃣ अंतर्राष्ट्रीय रन1⃣4⃣ अंतर्राष्ट्रीय शतकमहिला ODI में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक शतक ...
18/07/2025

2⃣6⃣3⃣ अंतर्राष्ट्रीय मैच
9⃣1⃣1⃣2⃣ अंतर्राष्ट्रीय रन
1⃣4⃣ अंतर्राष्ट्रीय शतक

महिला ODI में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक शतक 🫡

टीम इंडिया की उप-कप्तान और आधुनिक समय की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक - स्मृति मंधाना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🎂👏

゚ ゚viralシfypシ゚ ゚viralシ
Credits:- Sportskeeda hindi

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gk Perday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gk Perday:

Share