17/08/2025
हम सब लोगों की पत्नियां भाग जायेंगी योगी जी और मोदी जी पीआरडी जवानों ने रो रोकर बताई पूरी सच्चाई #करछना #प्रयागराज
पीआरडी जवानों की पत्नीया दूसरों के साथ भागने पर हो रही मजबूर इस मामले को संज्ञान कब लेंगे योगी जी अब
प्रयागराज के करछना में पीआरडी जवानों की 8 महीने से नहीं मिला वेतन पीआरडी के जवानों ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताई पूरी सच्चाई और कहा हमारे बेटे व पत्नीयों ने यह कदम उठाने के लिए तैयार हो रही कि जब घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है तुम्हारी कमाई से तो और बच्चों का फीस कहां से दे पाओगे तो पीआरडी के जवानों ने अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह गुहार लगाई कहा कि हम लोगों का पैसा दिलाया जाए नहीं तो हमारी पत्नीया अब घर से भाग जाएगी मौके पर उपस्थित रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी ने पीआरडी जवानों की बातों को सुना और उच्च अधिकारियों से मौके पर बात भी किया और पीआरडी जवानों को आश्वासन दिया कि आपका पैसा मिल जाएगा लोगों में बना चर्चा का विषय वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल #करछना #प्रयागराज #गाव #चौकी