सच का प्रदेश न्यूज

सच का प्रदेश न्यूज सच्चाई की प्राप्ति न्यूज

19/08/2025
19/08/2025
17/08/2025

हम सब लोगों की पत्नियां भाग जायेंगी योगी जी और मोदी जी पीआरडी जवानों ने रो रोकर बताई पूरी सच्चाई #करछना #प्रयागराज

पीआरडी जवानों की पत्नीया दूसरों के साथ भागने पर हो रही मजबूर इस मामले को संज्ञान कब लेंगे योगी जी अब

प्रयागराज के करछना में पीआरडी जवानों की 8 महीने से नहीं मिला वेतन पीआरडी के जवानों ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताई पूरी सच्चाई और कहा हमारे बेटे व पत्नीयों ने यह कदम उठाने के लिए तैयार हो रही कि जब घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है तुम्हारी कमाई से तो और बच्चों का फीस कहां से दे पाओगे तो पीआरडी के जवानों ने अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह गुहार लगाई कहा कि हम लोगों का पैसा दिलाया जाए नहीं तो हमारी पत्नीया अब घर से भाग जाएगी मौके पर उपस्थित रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी ने पीआरडी जवानों की बातों को सुना और उच्च अधिकारियों से मौके पर बात भी किया और पीआरडी जवानों को आश्वासन दिया कि आपका पैसा मिल जाएगा लोगों में बना चर्चा का विषय वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल #करछना #प्रयागराज #गाव #चौकी

17/08/2025
16/08/2025

डीहा गांव की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर विजय बाबू उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ का राहत किट और गांव की समस्याओं को उजागर करते हुए बताई सच्चाई और कहा 19/ 8/2025 को ग्राम सचल योजना के तहत पुराने मुकदमों का डीहा गांव में जज की उपस्थिति में मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा और 15 अगस्त 2025 की ढेर सारी बधाइयां गांव वासीयों और क्षेत्र वासियों को ढेर सारी बधाइयां दी और कहा हमेशा हम समाज सेवा निशुल्क बिना स्वार्थ के दिल की गहराइयों से करते रहेंगे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

16/08/2025

हमारा पति शराबी है पत्नी ने कहा हमारे पति हमको लात से मा*रकर घर से बाहर निकाला अब पत्नी बच्चे को लेकर दर-दर भटक रही अब पहुंची थाने लगाई न्याय की गुहार अब कब तक मिलेगा इंसाफ आखिर पति व ससुर व सासू मां अपनी बहू को करती हैं परेशान आखिर जब से हुआ है लड़का पैदा तब से नहीं देखने आया है उसका पिता लोगों में बना चर्चा का विषय आखिर क्या पति को अपने बेटे से प्यार नहीं और पत्नी ने बताया कहां कि हमारा पति बोलता है तुम्हारे भाई का बच्चा है इसी बात को लेकर हो रहा है विवाद अब कब तक मिलेगा इस महिला को न्याय लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल लोगों में बना चर्चा #करछना #प्रयागराज #गाव सच का प्रतीक न्यूज Susheel Kumar Yadav Business Guide Mukesh

Address

Prayagaraj
Lucknow
212301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच का प्रदेश न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share