Lucknowi Mirchi

Lucknowi Mirchi Anas Khan

14/09/2025

थाना ठाकुरगंज के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का चल रहा है प्रदर्शन ゚viralシfypシ゚viralシalシ

14/09/2025

लखनऊ थाना चौक कोतवाली पर भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन चालू.

भाजपायों ने चौक कोतवाली पर लगाया जमावड़ा

चौक कोतवाली पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने लगे बाजपेई ゚viralシfypシ゚viralシalシ

14/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज:

लखनऊ – थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चला चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट चालकों पर कार्रवाई

लखनऊ के घंटाघर के पास हुसैनाबाद चौकी इंचार्ज विनीत बालियान के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

लोगों को हिदायत दी गई कि – "हेलमेट लगाकर ही करें सफर, वरना होगी चालान की कार्रवाई।"

पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना है।
चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

14/09/2025

_लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी अपडेट_

● _*UP एसटीएफ* को बड़ी सफलता:_

● _फर्जी लोन घोटाले का भंडाफोड़, यूनियन बैंक मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार.._

14/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ 🚨

📍 थाना ठाकुरगंज | प्रेरणा स्थल चौकी क्षेत्र

➡️ प्रधानमंत्री आवास योजना, बसंतकुंज सेक्टर-I के ब्लॉक नंबर 58 में इलेक्ट्रिक पैनल में भीषण आग।
➡️ मोहल्ले के लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली।
➡️ लोगों ने तुरंत दुबग्गा पावर हाउस को कॉल कर बिजली कटवाई।
➡️ स्थानीय निवासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
➡️ हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

14/09/2025

*लखनऊ*

*थाना सआदतगंज के अंतर्गत चौकी अम्बरगंज क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग बच्चा मो० अरशान पुत्र जियाउल हक अचानक घर से लापता हो गया था।*

*परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार ने हमराही पुलिस बल के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।*

*परिजनों ने बच्चे को सुरक्षित घर लाने के लिए अंबरगंज पुलिस की कार्यशैली की सराहना और प्रशंसा की*।

14/09/2025

*कम्प्यूटर सेंटर ट्रेनिंग के नाम पर स्पा-सेक्स का कॉकटेल: 8 युवतियाँ व 4 लड़के पकड़े गए*
मेरठ। गढ़ रोड पर स्थित सम्राट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया। यहां एफेबल डिजाइन्स कंपनीज के नाम से कंप्यूटर सेंटर के नाम पर अवैध स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था। नौचंदी थाना पुलिस और मेडिकल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें मालिक राजवीर के साथ आठ युवतियां और चार युवक शामिल हैं। UP Police

13/09/2025

*थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत हुए युवक को गोली मारने की घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त, पूर्वी द्वारा दी गयी बाइट।*

13/09/2025

लखनऊ। मलिहाबाद पुलिस ने गत 1 सितम्बर को महिला के साथ हुई लूट का किया खुलासा
#मलिहाबाद

12/09/2025

ब्रेकिंग लखनऊ

*राहगीर ने महिला सफाई कर्मी से बदतमीज़ी और की मारपीट*

*मलाही टोला प्रथम ज़ोन-6 क्षेत्र में एक अज्ञात राहगीर ने महिला सफाई कर्मी से बदतमीज़ी करते हुए मारपीट की और अभद्र भाषा का किया प्रयोग*

इस घटना से नाराज़ सभी सफाई कर्मियों ने सुपरवाइज़र के नेतृत्व में थाना ठाकुरगंज का किया घेराव

*आरोपी राहगीर के खिलाफ नामज़द लिखित दी तहरीर*

*पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर भेजा जाएगा जेल

12/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज। लखनऊ

मुख्यमंत्री आवास के पास बुलंदशहर से आए अजय नामक युवक ने खाया नशीला पदार्थ।

मुख्यमंत्री आवास पर मचाहड़कप।

बिजली का जाने से नाराज व्यक्ति ने खाया जहर।

सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने उसे निकटतम सिविल अस्पताल में कराया भर्ती।

व्यक्ति की हालत गंभीर।

11/09/2025

नगर निगम के उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारी एकजुट

Address

Hazratganj
Lucknow
226003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknowi Mirchi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share