All Bharat public news

All Bharat public news Media /News/Company

सड़क तब्दील हुई तालाब में, जिम्मेदारों की लापरवाही एक दिन बनेगी मौत का कारण ।।
30/12/2024

सड़क तब्दील हुई तालाब में, जिम्मेदारों की लापरवाही एक दिन बनेगी मौत का कारण ।।

30/12/2024
➡️मनरेगा में प्रधान और रोजगार सेवक दिनदहाड़े डाल रहें डाका, ज़िम्मेदार अधिकारी मौन.➡️माल ब्लॉक अक्सर घोटाले और भ्रष्टाचा...
19/08/2024

➡️मनरेगा में प्रधान और रोजगार सेवक दिनदहाड़े डाल रहें डाका, ज़िम्मेदार अधिकारी मौन.

➡️माल ब्लॉक अक्सर घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहती है।

यूपी बोर्ड में सीतापुर की प्राची ने हाईस्कूल व शुभम ने इंटर टॉप किया ।
21/04/2024

यूपी बोर्ड में सीतापुर की प्राची ने हाईस्कूल व शुभम ने इंटर टॉप किया ।

आगरा
26/07/2023

आगरा

मोदी सरकार पर भड़की भारतीय महिला सुरक्षा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका वरुण। #मणिपुर violencemanipur newsmanipur violence newsviolence in manipurma...

राजधानी लखनऊ की माल ब्लाक की ग्राम पंचायत पीरनगर और रानीपारा पुलिया के बीच में बना भव्य श्री बूढ़े हनुमान जी कृपा धाम आश...
24/07/2023

राजधानी लखनऊ की माल ब्लाक की ग्राम पंचायत पीरनगर और रानीपारा पुलिया के बीच में बना भव्य श्री बूढ़े हनुमान जी कृपा धाम आश्रम जिसकी शोभा अनंत है इस आश्रम में 22 जुलाई 2023 को महा वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सदस्य राज्यसभा के अशोक बाजपेई ने आश्रम के मुख्य गुरु जी कृष्ण गोपाल अवस्थी महाराज का भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया और वृक्षारोपण के इस शुभ अवसर पर एक रुद्राक्ष का वृक्ष लगाकर अपने दिनचर्या की शुरुआत की और रुद्राक्ष को मुक्ति व युक्ति देने वाला बताया। इसे हृदय रोग एवं उच्च तथा निम्र रक्तचाप में उपयोगी माना गया है।

इसी शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष सुनील शुक्ला और आश्रम के गुरु जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त कर नीम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया और बताया कि यह पेड़ हमें वायु हवा छाया और अन्य कई रोगों से बचाता है तथा सभी लोगों को एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे प्रकृति और मानव जीवन सुचार रूप से चलता रहे। पेड़ मानव जीवन की वह पूंजी है जो अमूल है।

जिसका कोई मोल नहीं है।इसी शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया वृक्षारोपण कर आश्रम के मुख्य गुरु कृष्ण गोपाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाया और साथ ही बूढ़े हनुमान जी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण की।इस शुभ अवसर पर मानव सेवा आश्रम केआयोजक: अनिल तिवारी, दीप मिश्रा, तथा आश्रम के और भी मित्रगण मौके पर मौजूद रहे।इस शुभ दिन वन महोत्सव को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया और इस दिन लगभग 2500 पेड़ लगवाने का मिशन पूरा हुआ।

मानव सेवा आश्रम पीरनगर सांसद व कई भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण

राजधानी लखनऊ की माल ब्लाक की ग्राम पंचायत पीरनगर और रानीपारा पुलिया के बीच में बना भव्य श्री बूढ़े हनुमान जी कृपा धाम आश्रम जिसकी शोभा अनंत है इस आश्रम में 22 जुलाई 2023 को महा वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सदस्य राज्यसभा के अशोक बाजपेई ने आश्रम के मुख्य गुरु जी कृष्ण गोपाल अवस्थी महाराज का भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया और वृक्षारोपण के इस शुभ अवसर पर एक रुद्राक्ष का वृक्ष लगाकर अपने दिनचर्या की शुरुआत की और रुद्राक्ष को मुक्ति व युक्ति देने वाला बताया।

इसे हृदय रोग एवं उच्च तथा निम्र रक्तचाप में उपयोगी माना गया है।

इसी शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष सुनील शुक्ला और आश्रम के गुरु जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त कर नीम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया और बताया कि यह पेड़ हमें वायु हवा छाया और अन्य कई रोगों से बचाता है तथा सभी लोगों को एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे प्रकृति और मानव जीवन सुचार रूप से चलता रहे। पेड़ मानव जीवन की वह पूंजी है जो अमूल है। जिसका कोई मोल नहीं है।

इसी शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया वृक्षारोपण कर आश्रम के मुख्य गुरु कृष्ण गोपाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाया और साथ ही बूढ़े हनुमान जी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण की।

इस शुभ अवसर पर मानव सेवा आश्रम के

आयोजक: अनिल तिवारी, दीप मिश्रा, तथा आश्रम के और भी मित्रगण मौके पर मौजूद रहे।
इस शुभ दिन वन महोत्सव को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया और इस दिन लगभग 2500 पेड़ लगवाने का मिशन पूरा हुआ।

16/07/2023

*बड़े धूमधाम से विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया*

*युवा कौशल जागरूकता रैली भी निकाली गई*

आज राजधानी लखनऊ की माल ब्लाक की ग्राम पंचायत मांझी निकरोज पुर के श्याम मांटेसरी इंटर कॉलेज में चल रहे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सहायता ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र में बड़े धूमधाम से विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया और युवा कौशल जागरूकता रैली भी निकाली गई मांझी गांव के हर गली में जाकर बड़े बूढ़े युवाओं को और छोटे भाई बहनों को तथा माता पिता के समान सभी लोगों को विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में बताया और जागरूक करने के लिए नारों के प्रयोग भी किए गए नारी इस प्रकार हैं
1 कुशल बनो योग्य बनो
2 कौशल विकास देश का विकास 3 कुशल बने युवा अपना यही है देश का सपना
4 लज्जा युवाओं के लिए एक आभूषण है लेकिन बुढ़ापे के लिए एक तिरस्कार है
5 यदि युवाओं को है रोजगार पाना तो होगा उसे कौशल बढ़ाना इस प्रकार से लोगों को समाज को सहायता ट्रस्ट संस्था जागरूक करने का प्रयास किया और सफल भी रहा कार्यक्रम जब लोगों ने देखा और सुना तो बहुत सराहना की बच्चों की और सहायता ट्रस्ट संस्था की उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सहायता ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर मैनेजर मिस्टर राहुल कुमार शर्मा ने बताया की युवा देश की शान है युवा देश की शक्ति है युवा देश का अभिमान है युवा देश का सूरज है युवा देश की धरोहर है और आज के युवा कल देश की हर धरोहर को सुचारू रूप से चलाने और संभाल कर रखने का प्रयास करेंगे यह आज के युवा और साथ में सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई गई ।
मैं उत्तर प्रदेश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रदेश के युवाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध हूं।
मैं भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने की संकल्पना की मूर्त रूप देने हेतु किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी देना चाहता हूं चाहती हूं क्योंकि इसी में ना केवल प्रदेश अपितु देशभर के समस्त युवाओं के सुनहरे भविष्य की असीम संभावनाएं छिपी है अतः
मैं विश्व युवा कौशल दिवस के पावन पर्व पर आज यह शपथ लेता हूं लेती हूं कि मैं प्रतिमाह कम से कम एक युवा को कौशल विकास के संबंध में जागरूक करूंगा करूंगी तथा पूरे वर्ष भर में कम से कम एक ऐसे युवा को जिसके जीवन में रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण से आमूल चूल परिवर्तन होने की संभावना हो अर्थात जो इस मुहिम हेतु उपयुक्त पात्र हो की कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रेरित कर प्रशिक्षण हेतु नामांकित कराऊंगा कराऊंगी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह हमारे प्रयासों को सार्थकता प्रदान करें साथ में सभी युवा छात्रों को नशा न करने की अपील की गई और नशा न करने शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गढ़ मिस शिवानी मैम मिस्टर विमल सर मिस्टर तौफीक सर मिस खतिज़ा मैम मिस्टर उमेश सिंह यादव वकील शुक्ला जी और बच्चे भी उपस्थित रहे बबीता कुमारी अंशु देवी रूपा रावत शिवम नीरज कुमार शुभम कुमार रूबी गौतम सरिता देवी विपिन सुभाष कुमार अमन मनीष कुमार सौरभ सचिन वीरेंद्र गौतम विवेक कुमार प्रीति गौतम पंकज कुमार बंसल विशाल सुभाष सुरेश कुमार सचिन शिवम तिवारी सत्यम प्रशांत शिवम गुप्ता आदि सभी लोग शामिल रहे कार्यक्रम में। सेंटर मैनेजर राहुल कुमार शर्मा ने बताया की भविष्य में आशा करता हूं प्रदेश के हर कोने के रहने वाले युवा इस दिन को अपना अधिकार दिन मानकर इस दिन को पर्व की भाँति मनाने की हर साल कोशिश करेंगे धन्यवाद।

11/07/2023

https://youtu.be/lOB71jiqdpo

👆👆👆🏻👆🏻👆👆🏻

*👉कोई माई के लाल की हिम्मत नहीं कि कांवड़ यात्रा को उत्तर प्रदेश के अंदर अब रोक सके...*
*
*👉कांवड़ यात्रा कोई रोकेगा तो फिर कायदे से उसका इलाज भी करेंगे....*

*👉ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है....*

*👉 जहां पर अराजकता नहीं, कर्फ्यू नहीं.....*

*👉 CM Yogi Adityanath*

* *AJAY kumar*
*Mo. 8756922730*

10/07/2023

हरदोई सीतापुर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे के बाद भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विरोध जताते हुए सड़क के बीचों बीच हुए गड्डे में लगाया दशहरी आम का पेड़।
प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने प्रशासन की लापरवाही से एक महिला हुई लहूलुहान

आप को बताते चले की आज सुबह करीब 11 बजे हरदोई सीतापुर मुख्य मार्ग नयागांव बढ़ईयन पुरवा के निकट धर्म कांटा के पास बीचों बीच हुए सड़क पर हुए गहरे गड्डे में बाइक सवार महिला गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई वही से निकल रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उस घायल महिला को एंबुलेंस के द्वारा CHC अहिरोरी भिजवाया गया उसके बाद पदाधिकारियों के द्वारा शासन के गड्ढा मुक्त अभियान को विफल बताते हुए दशहरी आम के पेड़ को उस गहरे गड्डे में लगाकर विरोध जताया

इस मौके पर संगठन के तहसील संडीला अध्यक्ष ठाकुर सतेन्द्र सिंह,तहसील सचिव उत्तम सिंह यादव, सदर तहसील अध्यक्ष सरवन कुमार, बेनीगंज नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, कुइया ग्राम सभा अध्यक्ष नैमिष कुमार, सहित तमाम राहगीर और ग्राम वासी मौके पर मौजूद रहें।।

Address

Polytechnic Lucknow
Lucknow

Telephone

+918756922730

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All Bharat public news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share