
07/01/2025
HMPV चीन में भयानक रूप ले चुका है, चीन में लगातार आपातकाल स्थिति बनी हुई है, भारत ने भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। अब तक भारत में कर्नाटक से दो गुजरात से एक मामला सामने आया था, लेकिन सोमवार को HMPV के दो और नए मामले चेन्नई से सामने आए हैं।