Turning India

Turning India Daily News Update

*भारत के खिलाफ हार से निराश हैं दिग्गज इयान हीली, इस खिलाड़ी के गलत शॉट चयन को ठहराया जिम्मेदार*कोनोली को जैक फ्रेजर मैक...
05/03/2025

*भारत के खिलाफ हार से निराश हैं दिग्गज इयान हीली, इस खिलाड़ी के गलत शॉट चयन को ठहराया जिम्मेदार*
कोनोली को जैक फ्रेजर मैकगर्क पर तरजीह दी गई। उन्हें ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया और वह नौ गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर इयान हीली ने कूपर कोनोली के तकनीकी कौशल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उन्होंने खेला, वह खराब था। हीली ने कहा कि वह कोनोली के इस तरह के शॉट चयन से निराश है।

कोनोली को जैक फ्रेजर मैकगर्क पर तरजीह दी गई। उन्हें ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया और वह नौ गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने शमी ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
हीली ने सेन रेडियो से कहा, 'मैं बहुत नाराज हूं। ट्रेविस हेड उसे इशारा कर रहा था कि विकेट कितना धीमा है। ऐसी पिच पर आपको जगहें तलाशनी होती है, चौकों का इंतजार नहीं करना होता। वह नौ गेंद खेल गया और एक भी रन नहीं बनाया। पहली आठ गेंदों पर चूका और नौवीं पर विकेट ही दे बैठा।' उन्होंने कहा कि वह गेंद को देख भी नहीं रहा था और लाइन चूकता रहा। हीली ने कहा, 'कोनोली ने फुटवर्क दिखाया ही नहीं और शॉट्स भी बहुत खराब थे। वह गेंद को देख ही नहीं रहा था। वह गेंद की लाइन पकड़ ही नहीं पाया।'

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब यह धुरंधर बल्लेबाज लय में होता है तो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन सकता है और उन पर दबाव बनाना लगभग असंभव है। कोहली ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के दौरान नाबाद शतक जड़ा था और फिर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।

एगर ने कोहली के जगह ढूंढकर शॉट लगाने और आसानी से एक और दो रन लेने की काबिलियत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'उन्हें गेंदबाजी करने का सबसे हताशाजनक हिस्सा यही है। उनके पास आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंद को हिट करने की शानदार क्षमता है। उनके पास आपकी गेंद को मिडिल स्टंप के ऊपर भेजने की काबिलियत है, वह अन्य बल्लेबाजों की तुलना में बल्ले को थोड़ा अधिक समय तक ऊपर रखते हैं और कवर प्वाइंट में हिट करते हैं। वह ऐसा करने में शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन पर दबाव बनाना बहुत मुश्किल है।'

*पाकिस्तान की जेल में बंद हैं गुजरात के 144 मछुआरे', भूपेंद्र सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब*कांग्रेस के विधायक दल के न...
05/03/2025

*पाकिस्तान की जेल में बंद हैं गुजरात के 144 मछुआरे', भूपेंद्र सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब*
कांग्रेस के विधायक दल के नेता अमित चावड़ा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य के मत्स्य पालन मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल 144 मछुआरों में से 22 को बीते दो साल में पाकिस्तान ने पकड़ा है। इसमें 2023 में नौ और 2023 में 13 मछुआरे पकड़े गए
पाकिस्तान की जेल में बंद मछुआरों को लेकर गुजरात सरकार ने विधानसभा में बड़ी जानकारी दी। सरकार ने कहा कि गुजरात के 144 मछुआरे पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इसमें से 22 को बीते दो साल में पकड़ा गया है।

कांग्रेस के विधायक दल के नेता अमित चावड़ा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य के मत्स्य पालन मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल 144 मछुआरों में से 22 को बीते दो साल में पाकिस्तान ने पकड़ा है। इसमें 2023 में नौ और 2023 में 13 मछुआरे पकड़े गए
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दो साल में 432 भारतीय मछुआरों को रिहा भी किया है। जनवरी 2025 तक 144 मछुआरे पाकिस्तान कर हिरासत में हैं। कांग्रेस विधायक शैलेश परमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2024 तक भारत की 1173 मछली पकड़ने वाली नावें पाकिस्तान के कब्जे में हैं। पिछले दो साल में एक भी नाव वापस नहीं लौटाई गई है।

मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार मछुआरों की रिहाई को लेकर पिछले दो साल से लगातार गृह मंत्रालय को उनकी राष्ट्रीयता से जुड़े दस्तावेज मुहैया करा रही है। पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी लगातार गुजरात के मछुआरों को हिरासत में लेती है। साथ ही मछुआरों पर अरब सागर की अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा रेखा पार करके पाकिस्तान के जलक्षेत्र में प्रवेश करने का आरोप लगाती है।
*श्रीलंका भी करता रहता है मछुआरों को गिरफ्तार*
दक्षिण में श्रीलंका भी भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार करता रहा है। पिछले महीने श्रीलंकाई अधिकारियों ने द्वीप राष्ट्र के जलक्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में 32 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया था। श्रीलंका नौसेना ने इस साल अब तक 131 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान श्रीलंकाई जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने वाली 18 नौकाओं को जब्त किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को केंद्र से इस मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने के लिए तत्काल संयुक्त कार्य समूह गठित करने का आग्रह किया।

*जनसेना से पवन कल्याण ने की बड़े भाई नागा बाबू की उम्मीदवारी का एलान, 20 मार्च को मतदान*जनसेना से पवन कल्याण ने की बड़े ...
05/03/2025

*जनसेना से पवन कल्याण ने की बड़े भाई नागा बाबू की उम्मीदवारी का एलान, 20 मार्च को मतदान*
जनसेना से पवन कल्याण ने की बड़े भाई नागा बाबू की उम्मीदवारी का एलान, 20 मार्च को मतदान
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने बुधवार को अपने बड़े भाई के. नागा बाबू को आगामी एमएलसी चुनावों के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने यह जानकारी दी।

जनसेना के महासचिव नागा बाबू एक अभिनेता भी हैं। जनसेना दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है, जिसमें तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल हैं। जनसेना की एक विज्ञप्ति में कहा गया, विधायकों के कोटे के तहत एमएलसी चुनावों के लिए पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने एनडी की ओर से के. नागा बाबू के नाम की पुष्टि की है।
चुनाव आयोग ने हाल ही में आंध्र प्रदेश की विधान परिषद (एमएलसी) के पांच सदस्यों के चुनाव की घोषणा की है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई। इन सदस्यों का चुनाव विधायक करेंगे और मतदान की तारीख 20 मार्च तय की गई है

*किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्रंप की धमकी पर होगी बातचीत*कनाडा के पीएम फिलहाल ब्रिटेन द...
03/03/2025

*किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्रंप की धमकी पर होगी बातचीत*
कनाडा के पीएम फिलहाल ब्रिटेन दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर यूरोपीय नेताओं की अहम बैठक में शिरकत की थी। ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने भी ट्रूडो को सोमवार को स्कॉटलैंड आने को आमंत्रित किया है। बता दें कि किंग चार्ल्स ही कनाडा के भी राष्ट्र प्रमुख हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार को किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर बातचीत होगी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बताया है कि वे किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात में ट्रंप की धमकी का मुद्दा उठाएंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने और इसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी।
*स्कॉटलैंड में दोनों नेताओं की होगी मुलाकात*
कनाडा के पीएम फिलहाल ब्रिटेन दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर यूरोपीय नेताओं की अहम बैठक में शिरकत की थी। ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने भी ट्रूडो को सोमवार को स्कॉटलैंड राजकीय यात्रा पर आने को आमंत्रित किया है। बता दें कि किंग चार्ल्स ही कनाडा के भी राष्ट्र प्रमुख हैं। हालांकि ट्रंप ने कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकी पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसे लेकर कनाडा में किंग चार्ल्स के प्रति नाराजगी भी है। ट्रूडो ने रविवार को लंदन में कहा कि वह किंग चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों के लिहाज से जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि 'कनाडाई लोगों के लिए इस समय हमारी संप्रभुता और एक राष्ट्र के रूप में हमारी स्वतंत्रता के लिए खड़े होने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।'
*कनाडा के लोग इस मुलाकात को लेकर क्या बोले*
कनाडा के संवैधानिक मामलों के वकील लाइल स्किनर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि, 'बहुत अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री कल कनाडा के राजा से मिलेंगे। उम्मीद है कि इसके बाद राजा अपने कनाडाई क्षेत्र के बारे में कोई बयान देंगे।' मॉन्ट्रियल में मैकगिल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डैनियल बेलैंड ने कहा कि कई कनाडाई लोग, राजा से ट्रंप के बयान के मुद्दे पर सार्वजनिक बयान चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो वे नाराज हो सकते हैं।

बेलैंड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रूडो पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। बेलैंड ने कहा, 'यह एक बेहद नाजुक कूटनीतिक मामला है और इन तीनों लोगों को बहुत सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए। यहां कोई भी गलती राजशाही की छवि और राजनीतिक वैधता को नुकसान पहुंचा सकती है।' कनाडा के भूतपूर्व शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी आर्टुर विल्किंस्की ने एक्स पर लिखा, 'कनाडा के लोगों को यह तय करना होगा कि किंग चार्ल्स तृतीय कनाडा के राजा के रूप में अपने किस उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं, अगर वे हमारी संप्रभुता के लिए आवाज भी नहीं उठा सकते हैं?' कनाडा में अगर राजशाही खत्म की जाती है तो इसका मतलब संविधान को बदलना होगा। यह एक स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा काम है, क्योंकि 4.1 करोड़ लोगों को, जिसमें अंग्रेजी बोलने वाले, फ्रेंच बोलने वाले, स्वदेशी जनजातियां और नए आप्रवासियों का निरंतर प्रवाह शामिल है, एकजुट रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

*यूरोप जैसी हालत से बचने के लिए पुतिन नहीं, देश की समस्याओं की चिंता जरूरी', जेलेंस्की विवाद के बीच ट्रंप*अमेरिकी राष्ट्...
03/03/2025

*यूरोप जैसी हालत से बचने के लिए पुतिन नहीं, देश की समस्याओं की चिंता जरूरी', जेलेंस्की विवाद के बीच ट्रंप*
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की से बहस के बाद यूरोप पर तंज कसते हुए कहा कि, 'हमें पुतिन की चिंता कम और प्रवासी दुष्कर्म गिरोह, ड्रग माफिया, हत्यारे और मानसिक संस्थानों से आए लोगों की ज्यादा फिक्र करनी चाहिए, ताकि हमारा हाल यूरोप जैसा न हो!'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि लोग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बजाय अमेरिका में हो रही प्रवासी समस्याओं पर ध्यान दें। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'हमें पुतिन की चिंता कम और प्रवासी दुष्कर्म गिरोह, ड्रग माफिया, हत्यारे और मानसिक संस्थानों से आए लोगों की ज्यादा फिक्र करनी चाहिए, ताकि हमारा हाल यूरोप जैसा न हो
*जेलेंस्की से बहस के बाद ट्रंप ने कसा तंज*
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उस समय आया जब व्हाइट हाउस में उनकी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से एक अहम बैठक असफल हो गई। यह बैठक अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज संसाधनों से जुड़े सौदे को लेकर थी। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की यूरोप के समर्थन के लिए लंदन रवाना हो गए थे।
*यूरोप का यूक्रेन को समर्थन*
लंदन में एक शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वे फ्रांस और कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) रोकने की योजना बना रहे हैं, जिसे बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पेश किया जाएगा।
*जेलेंस्की ने यूरोप की एकता की सराहना की*
वहीं वोलोडिमीर जेलेंस्की ने यूरोप की एकता की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, 'लंदन सम्मेलन यूक्रेन और हमारे साझा यूरोपीय भविष्य के लिए था। हमें यूरोप से मजबूत समर्थन मिल रहा है – हमारे सैनिकों और नागरिकों दोनों के लिए।' उन्होंने कहा कि यूरोप की यह एकता लंबे समय बाद देखने को मिली है और अब अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौतों और न्यायसंगत शांति के लिए बातचीत हो रही है। जेलेंस्की ने भविष्य में कई महत्वपूर्ण बैठकों और फैसलों की बात भी कही और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद दिया।

*आकाश आनंद के बयान से और नाराज हुईं मायावती, अब पार्टी से ही निष्कासित कर दिया*बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार...
03/03/2025

*आकाश आनंद के बयान से और नाराज हुईं मायावती, अब पार्टी से ही निष्कासित कर दिया*
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने के बाद सोमवार को पार्टी से ही निष्कासित कर दिया। मायावती ने कहा कि उन्होंने अपरिपक्वता का परिचय दिया है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद से नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है।

अपने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।

अतः डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
अतः डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
*आकाश आनंद ने ये दिया था बयान*
आकाश आनंद ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं मायावती जी का कैडर हूं और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं।

मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है। ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।

*हिमानी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मां का आरोप- मर्डर में कांग्रेस के लोग शामिल*हरियाणा के रोहतक में महिला का...
03/03/2025

*हिमानी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मां का आरोप- मर्डर में कांग्रेस के लोग शामिल*
हरियाणा के रोहतक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में उनकी मां ने पार्टी के ही किसी वर्कर पर शक जताया है। हिमानी के तेजी से आगे बढ़ने के कारण पार्टी में दुश्मनी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दिल्ली में भी छापेमारी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी के निशान नहीं मिले हैं।
हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हिमानी हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का रहने वाला है। परिवार ने उसे बेदखल कर रखा है। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था।
सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा कि एक एसआईटी का गठन किया गया है। उसका फोन बरामद कर लिया गया है। हम साइबर और एफएसएल का उपयोग कर रहे हैं। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
हिमानी की मां ने कहा कि हिमानी के पार्टी में तेजी से आगे बढ़ने के कारण यह दुश्मनी बनी थी। कांग्रेस ऑफिस में भी उसके साथ कहासुनी हो जाती थी। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद हिमानी का शव लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक बेटी के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, तब तक परिवार शव नहीं लेगा।
*पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार*
इधर, पुलिस ने बेहद अहम इनपुट पर रविवार को मामले में एक आरोपी को लिया है। दिल्ली में भी छापेमारी की है। बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था।
रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी सीमन, यूट्रेस कोर और खून व हिस्टोपैथ के सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब में भेजे गए हैं। जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
*सूटकेस में मिला था हिमानी का शव*
बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था। गला घोंटकर हत्या की गई थी। रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं।
*जांच के लिए SIT गठित*
उधर, पुलिस ने स्वजन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान अब तक 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, लेकिन हत्यारोपित का कोई सुराग नहीं लगा है।
एसआईटी गठित करने के साथ ही स्पेशल क्राइम ब्रांच की पांच टीमें भी जांच में जुटी हैं। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली में भी छापेमारी की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले का शीघ्र राजफाश करेंगे।
*भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का हाथ पकड़कर चलने पर आई थीं चर्चा में*
हिमानी नरवाल महिला कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणवी पोशाक पहनकर राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलने से वह चर्चा में आई थीं। एमबीए और लॉ की पढ़ाई कर चुकी हिमानी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और डिजिटल क्रिएटर के तौर पर काम करती थीं।
महिला कांग्रेस की हर गतिविधि में वह शामिल होती थीं। उनके बड़े भाई की 12 साल पहले हत्या हो गई थी। पिता ने 10 साल पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी। हिमानी मां और छोटे भाई के साथ छह साल पहले दिल्ली चली गई थीं। पांच माह से रोहतक के विजयनगर स्थित अपने मकान में अकेली रह रही थीं।ॉ

*पीएम के प्रधान सचिव बोले: आत्मनिर्भरता ही वैश्विक अनिश्चितता से उबरने का उपाय; मजबूती से रखना होगा अपना पक्ष*प्रधानमंत्...
03/03/2025

*पीएम के प्रधान सचिव बोले: आत्मनिर्भरता ही वैश्विक अनिश्चितता से उबरने का उपाय; मजबूती से रखना होगा अपना पक्ष*
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि भारत सरकार किसी भी नीति निर्माण प्रक्रिया में अनिश्चितता को ध्यान में रखकर एक व्यापक रूपरेखा और परिणामोन्मुखी रचनात्मक मानसिकता पर ध्यान केंद्रित करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने मौजूदा भू-राजनीतिक स्थितियों की वजह से उभरती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत को इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम बताया। उन्होंने आत्मनिर्भरता को इससे उबरने का तरीका बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान केंद्रित करके ही कोविड-19 महामारी, यूक्रेन-रूस संघर्ष और पश्चिम एशिया संकट से उपजी उथल-पुथल भरी स्थिति का सामना करने में सफल रही थी।

पीके मिश्रा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कहा कि पीएम मोदी ने ऐसी चुनौतियों का सामना करने में तत्परता दिखाई और इसके लिए आवश्यक सुधार किए। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने कैसे तमाम चुनौतियों, भू-राजनीतिक तनावों, वैश्विक आपूर्ति शृंखला में व्यवधान और ऊर्जा संक्रमण का सामना किया। उन्होंने बताया कि कोविड के समय में भारत ने कुछ प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करने के अलावा आर्थिक सुधारों के कई कदम उठाए। इससे विकास की गति बनी रही।
*स्थिर व्यवस्था कायम करने पर दिया जोर*
डॉ. मिश्रा ने अनिश्चितता से निपटने के लिए नए दृष्टिकोण की जरूरत बताई, जिसमें न केवल जोखिम का आकलन किया जाए, बल्कि एक स्थिर व्यवस्था के निर्माण पर भी जोर दिया जाए। उन्होंने कहा, हमारी प्रणालियां न केवल सुव्यवस्थित होनी चाहिए, अपितु स्थिर और स्थायी भी होनी चाहिए। पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने इसे अवसरों के निर्माण के दृष्टिकोण से बहुत सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि उभरते वैश्विक व्यापार परिवेश में न केवल द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, अपितु बहुपक्षीय संबंध भी आर्थिक परिदृश्य को बदल रहे हैं।
*मजबूती से रखना होगा अपना पक्ष*
डॉ. मिश्रा ने भरोसा जताया कि सुदृढ़ डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और तकनीकी क्षमताओं वाले अपने विशाल बाजार और जनसंख्या के कारण भारत भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेगा। साथ ही कहा कि भारत को बाहरी दबावों को झेलने और मजबूती से बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए। डॉ. मिश्रा ने कृषि क्षेत्र में विविधता की जरूरत बताते हुए कहा कि जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी 1970 के दशक के लगभग 50% से घटकर अब 18% रह गई है।
*विश्व के साथ जुड़ाव में हमारी नीति का रुख सुसंगत*
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि भारत सरकार किसी भी नीति निर्माण प्रक्रिया में अनिश्चितता को ध्यान में रखकर एक व्यापक रूपरेखा और परिणामोन्मुखी रचनात्मक मानसिकता पर ध्यान केंद्रित करती है। उन्होंने सरकार की उत्पादन से जुड़ी पहल (पीएलआई) योजनाओं और भारत के विशाल बाजार और जनसंख्या से लाभ के बारे में भी बताया। कहा, विश्व के साथ हमारे आर्थिक जुड़ाव में हमारी नीति का रुख सुसंगत रहा है। हमने पारस्परिक रूप से लाभकारी आधार पर अन्य देशों के साथ जुड़ाव में हमारा विश्वास बनाए रखा। यह दृष्टिकोण उभरती चुनौतियों को कम करने में सहायक होगा।

*मछुआरों से मिले राज्यपाल, बोले- भारत-श्रीलंका के बीच 1974 का करार अन्यायपूर्ण, द्रमुक भी जिम्मेदार*तमिलनाडु के राज्यपाल...
03/03/2025

*मछुआरों से मिले राज्यपाल, बोले- भारत-श्रीलंका के बीच 1974 का करार अन्यायपूर्ण, द्रमुक भी जिम्मेदार*
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि मछुआरा समुदाय भारत-श्रीलंका के बीच 1974 में हुए अन्यायपूर्ण समझौते का शिकार है। यह करार मछुआरों की आजीविका के प्रति अत्यंत संवेदनहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1974 की गलती के लिए सत्ताधारी द्रमुक भी उतनी ही जिम्मेदार है, क्योंकि उस समय वह सत्ता में थी।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने रविवार को कहा कि मछुआरों के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने और केंद्र सरकार को दोष देने के बजाय राज्य सरकार को उनके आंसू पोछने चाहिए। रामेश्वरम में विरोध प्रदर्शन कर रहे मछुआरों से मुलाकात के बाद रवि ने कहा, मछुआरा समुदाय भारत-श्रीलंका के बीच 1974 में हुए अन्यायपूर्ण समझौते का शिकार है। यह करार मछुआरों की आजीविका के प्रति अत्यंत संवेदनहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1974 की गलती के लिए सत्ताधारी द्रमुक भी उतनी ही जिम्मेदार है, क्योंकि उस समय वह सत्ता में थी।

राज्यपाल के आरोपों पर राज्य के कानून मंत्री एस रेगुपति ने कहा कि राज्यपाल राजनीति का काम भाजपा नेताओं को ही करने दें। रेगुपति ने कहा, राज्यपाल को मछुआरों को श्रीलंका से रिहा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा, तत्कालीन सीएम एम करुणानिधि ने कच्चातिवु को भारत का हिस्सा साबित करने के सबूत पेश किए थे और संसद में इसके हस्तांतरण का विरोध किया था।
*तत्कालीन केंद्र व राज्य सरकार ने किया पाप*
राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर कहा, 1974 में दिल्ली व चेन्नई की सरकारों ने कच्चातिवु द्वीप के पास समुद्र में मछुआरों के मछली पकड़ने का अधिकार छीनकर गंभीर पाप किया था। तब से मछुआरा समुदाय कठिनाइयों का सामना कर रहा।

*पीएम आज एनबीडब्ल्यूएल बैठक की करेंगे अध्यक्षता; गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का भी लेंगे आनंद*प्रधानमंत्री मोदी ...
03/03/2025

*पीएम आज एनबीडब्ल्यूएल बैठक की करेंगे अध्यक्षता; गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का भी लेंगे आनंद*
प्रधानमंत्री मोदी आज नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज प्रधानमंत्री मोदी वन्य जीवों के मुद्दे पर अहम बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इस बैठक से पहले वे गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लेकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे।
*वन्यजीवों के मुद्दे पर बैठक करेंगे पीएम मोदी*
प्रधानमंत्री नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। देश के प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
इससे पहले गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र में स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग- सोमनाथ महादेव के दर्शन-पूजन किए। पीएम मोदी ने महादेव के शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक भी किया। इससे पहले प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम जामनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जामनगर में वंतारा पशु देखभाल केंद्र का भी दौरा किया।

*एकनाथ शिंदे और मैंने मिलकर लड़ाई लड़ी', CM फडणवीस ने महायुति में मतभेद की अटकलों को किया खारिज*जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में...
03/03/2025

*एकनाथ शिंदे और मैंने मिलकर लड़ाई लड़ी', CM फडणवीस ने महायुति में मतभेद की अटकलों को किया खारिज*
जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति में रार की अटकलों को खारिज कर एकनाथ शिंदे के साथ एकजुट होने की बात कही, वह कैबिनेट मीटिंग और परंपरागत चाय मीटिंग के बाद आयोजित की गई थी। इस चाय मीटिंग का विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने बहिष्कार किया था।
महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पहले मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। मीडिया के सामने आए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच कोई शीत युद्ध या अंदरूनी लड़ाई नहीं है। मैं और एकनाथ शिंदे दोनों जानते हैं कि जब हम साथ होते हैं तो हमें क्या करना चाहिए। हमने विपक्ष से सफलतापूर्वक मुकाबला किया है, उन्हें करारी शिकस्त दी है और विधानसभा में शानदार जीत हासिल की है। यह लड़ाई हमने साथ मिलकर लड़ी है। जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने यह बात कही, वह कैबिनेट मीटिंग और परंपरागत चाय मीटिंग के बाद हुई थी। इस चाय मीटिंग का विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने बहिष्कार किया था।

*इस्राइल को 3 अरब डॉलर के उन्नत हथियार बेचेगा अमेरिका; सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार कर संसद ने दी मंजूरी*मंत्रालय ने यह ...
02/03/2025

*इस्राइल को 3 अरब डॉलर के उन्नत हथियार बेचेगा अमेरिका; सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार कर संसद ने दी मंजूरी*
मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूबियो ने इस्राइल को 67.57 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद बेचने को मंजूरी दी है, जिसकी आपूर्ति 2028 से आरंभ की जाएगी। इसके अलावा रूबियो ने 29.50 करोड़ डॉलर के कैटरपिलर की आपात बिक्री को भी मंजूरी दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने कांग्रेस (अमेरिका की संसद) में समीक्षा की सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए इस्राइल को लगभग तीन अरब डॉलर के उन्नत हथियारों की बिक्री को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिकी संसद को शुक्रवार देर शाम भेजी गई अधिसूचनाओं में विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने 2.04 अरब डॉलर मूल्य के 35,500 से अधिक एमके 84 और बीएलयू-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’ आयुध की बिक्री संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि आपात स्थिति के कारण अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए इस्राइल सरकार को तत्काल रक्षा सामग्री और रक्षा सेवाएं बेचे जाने की आवश्यकता है। इसलिए कांग्रेस की समीक्षा संबंधी अनिवार्यताओं से छूट ली जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि हथियारों की आपूर्ति अगले साल से शुरू होगी।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूबियो ने इस्राइल को 67.57 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद बेचने को मंजूरी दी है, जिसकी आपूर्ति 2028 से आरंभ की जाएगी। इसके अलावा रूबियो ने 29.50 करोड़ डॉलर के कैटरपिलर की आपात बिक्री को भी मंजूरी दी है।

Address

3/218 LDA Colony , Wajir Hasan Road
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Turning India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share