Jan Sandesh Times

Jan Sandesh Times परख सच की

GST दर कम करने के बाद वाराणसी में जश्न, भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के समर्थन में लगाए नारेGST दरों में कमी की केंद्र सरका...
06/09/2025

GST दर कम करने के बाद वाराणसी में जश्न, भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के समर्थन में लगाए नारे

GST दरों में कमी की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद काशी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्सव मनाया। शनिवार को सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और व्यापारी समुदाय जुटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हाथों में लिए कार्यकर्ताओं ने "मोदी जिंदाबाद" और "भाजपा जिंदाबाद" के नारे लगाए।

कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। नेताओं ने कहा कि इस निर्णय से न केवल व्यापार (GST) को गति मिलेगी बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी।

भाजपा कार्यालय गुलाब बाग पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारी नेता एवं महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को वाराणसी के प्रमुख व्यापारियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित नए GST स्लैब पर बधाई दी।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई GST स्लैब से समाज के हर वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा— “यह निर्णय व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा और महंगाई पर नियंत्रण लाने में अहम भूमिका निभाएगा। स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा क्षेत्र में जीएसटी शून्य कर दिए जाने से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है और इससे न केवल बाजारों में रौनक लौटेगी बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा भी मजबूत होगा। अंत में उन्होंने सभी की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

PM Modi संग मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा: मंडलायुक्त ने कसी तैयारियों की कमान, विभागों को सौंपे अहम दायित्वकाश...
06/09/2025

PM Modi संग मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा: मंडलायुक्त ने कसी तैयारियों की कमान, विभागों को सौंपे अहम दायित्व

काशी एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है। PM Modi और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दीं।

बैठक में साफ-सफाई, सुंदरीकरण और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। नगर निगम को PM Modi के आगमन वाले रूट से बिजली पोल पर लटके केबल, नेट और डिश के तार हटाने तथा सड़कों को चमकाने का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य संबद्ध विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पहले ही दशाश्वमेध घाट पर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। प्रशासन का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि अतिथि देशों के प्रतिनिधियों को काशी की अनूठी संस्कृति, स्वच्छता और भव्यता का अनुभव हो।

मॉरीशस प्रधानमंत्री का काशी दौरा 10 और 11 सितंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान गंगा घाट से लेकर प्रमुख मार्गों तक व्यापक स्तर पर सुंदरीकरण और सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन की कोशिश है कि इस अंतरराष्ट्रीय दौरे में काशी का वैश्विक स्वरूप और भी निखरकर सामने आए।

20 लाख के गांजे के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाईकमिश्नरेट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रव...
06/09/2025

20 लाख के गांजे के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कमिश्नरेट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है। शुक्रवार देर रात रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने लगभग एक कुंतल अवैध गांजा पकड़ा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुर अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान संजय कुमार दुबे पुत्र स्व. शेषनाथ दुबे निवासी ग्राम हरदोही, थाना रामनगर, जिला रोहतास (बिहार) को दबोचा गया। आरोपी के पास से 97.976 किलोग्राम गांजा, एक डीसीएम वाहन (नंबर WB 11E 2986), नकद 1480 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य सहयोगियों और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस गिरोह के और सदस्यों का पर्दाफाश किया जाएगा।

इस कार्रवाई में रोहनिया थाने से प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, भरत कुमार चौधरी, दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव और अवनीश कुमार राय शामिल थे। वहीं, एसओजी टीम की अगुवाई प्रभारी गौरव सिंह ने की, जिनके साथ हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव और प्रमोद सिंह भी मौजूद रहे।

चंद्रग्रहण पर वाराणसी का विश्वनाथ मंदिर ढाई घंटे पहले, कालभैरव मंदिर डेढ़ घंटे पहले होगा बंद, प्रमुख मंदिरों में विशेष व...
06/09/2025

चंद्रग्रहण पर वाराणसी का विश्वनाथ मंदिर ढाई घंटे पहले, कालभैरव मंदिर डेढ़ घंटे पहले होगा बंद, प्रमुख मंदिरों में विशेष व्यवस्था, जानिए यहाँ

वाराणसी में 7 सितंबर को लगने वाले चंद्रग्रहण को देखते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों में परंपरा अनुसार पूजा-अर्चना की व्यवस्था बदली जाएगी। ग्रहण के कारण कई मंदिरों के कपाट समय से पहले बंद हो जाएंगे और दर्शनार्थियों को अगले दिन मंगला आरती के साथ ही दर्शन का अवसर मिलेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मंदिर परंपरा के अनुसार चंद्रग्रहण के स्पर्श से ढाई घंटे पहले कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस नियम के तहत 7 सितंबर की शाम बाबा की संध्या आरती 4 से 5 बजे, शृंगार भोग आरती 5:30 से 6:30 बजे और शयन आरती 7 से 7:30 बजे संपन्न होगी। इसके तुरंत बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसी तरह मां अन्नपूर्णा और मां विशालाक्षी मंदिर के कपाट भी 7:30 बजे तक बंद हो जाएंगे।

कालभैरव मंदिर डेढ़ घंटे पहले होगा बंद

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर के कपाट ग्रहण के डेढ़ घंटे पहले यानी रात 8:27 बजे बंद कर दिए जाएंगे। सभी मंदिरों के कपाट 8 सितंबर की भोर में मंगला आरती के साथ फिर से खोले जाएंगे।

संकटमोचन, मणि और त्रिदेव मंदिर

संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने बताया कि चंद्रग्रहण के चलते 7 सितंबर को दोपहर की आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और अगले दिन मंगला आरती के साथ खोले जाएंगे। यही व्यवस्था मणि और त्रिदेव मंदिरों में भी रहेगी।

बीएचयू का श्री विश्वनाथ मंदिर

बीएचयू स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में इस बार 13 घंटे के लिए दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे कपाट बंद कर दिए जाएंगे और 8 सितंबर की सुबह 4 बजे दर्शन के लिए खोले जाएंगे।

लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर और दुर्गा मंदिर के कपाट 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे बंद कर दिए जाएंगे। पुजारी रमेश तिवारी ने बताया कि यह परंपरा सूतक लगने के बाद निभाई जाती है। इसी तरह बनकटी हनुमान और दुर्ग विनायक मंदिर के कपाट भी दोपहर 12 बजे से ही बंद हो जाएंगे।

सिगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोगों से जबरन वसूली करने वाली 7 महिलाएं गिरफ्तार, अनैतिक कार्यों में हैं लिप्तवाराणसी के स...
06/09/2025

सिगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोगों से जबरन वसूली करने वाली 7 महिलाएं गिरफ्तार, अनैतिक कार्यों में हैं लिप्त

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक कार्यों में लिप्त महिलाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सात महिलाओं को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, ये महिलाएं रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन और कैंट इलाके तक सक्रिय थीं। पर्यटकों को परेशान कर उनसे जबरन पैसे ऐंठने के साथ ही लूटपाट जैसी घटनाओं में शामिल रहती थीं। आए दिन आपस में झगड़े करके सड़क पर अव्यवस्था भी फैलाती थीं, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को दिक्कतें होती थीं। इसके बाद स्थानीय निवासी व समाज सेविका के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

समाज सेविका ने बताया कि पुलिस टीम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाया। इसी दौरान सात महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हवालात से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, चोरी समेत 9 अन्य मुकदमे पहले से हैं दर्ज...
06/09/2025

हवालात से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, चोरी समेत 9 अन्य मुकदमे पहले से हैं दर्ज

वाराणसी में हवालात से फरार हुआ शातिर वाहन चोर आखिरकार पुलिस की गोली से घायल होकर पकड़ा गया। शुक्रवार देर रात जैतपुरा थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह गिर पड़ा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान इरशाद उर्फ राजू निवासी भेलूपुर के रूप में हुई है। उस पर वाहन चोरी समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं और डीसीपी काशी जोन की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिछले रविवार को वह जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार हो गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चल रहा था तभी इरशाद बाइक से सिटी स्टेशन की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है, जिसके चोरी का होने का संदेह जताया जा रहा है। घायल बदमाश को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। एसीपी ने बताया कि इरशाद के पास से बरामद तमंचा और बाइक की जांच की जा रही है। वहीं जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की टीम लंबे समय से इस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी।

Varanasi: प्रदेशीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता कल से, हजारों खिलाड़ी दिखायेंगे अपना दमखम, स्टेट लेवल पर खेलने का म...
05/09/2025

Varanasi: प्रदेशीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता कल से, हजारों खिलाड़ी दिखायेंगे अपना दमखम, स्टेट लेवल पर खेलने का मिलेगा अवसर

इन दिनों वाराणसी शिक्षा और संस्कृति के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। 6 से 10 सितंबर तक यहां आयोजित होने जा रही 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025-26, जो खिलाड़ियों के हुनर और जोश का भव्य मंच साबित होगी। उक्त बातें वाराणसी मंडल के संयुक शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने प्रतियोगिता के बारें में जानकारी देते हुए कही।

उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। सबसे पहले प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित होती हैं, फिर मंडल स्तर और अंत में राज्य स्तर तक पहुँचती हैं। हर मंडल से केवल एक-एक टीम को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलता है।

तीन आयु वर्ग, बालक और बालिका दोनों

संयुक शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों—अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19—में आयोजित होगी। बालक और बालिका वर्ग को शामिल करने से एक मंडल से कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार प्रतियोगिता में लगभग 1620 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा और उत्साह से जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।

खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था

दिनेश सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के आवास और भोजन की सुविधाओं के साथ-साथ सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। उनका कहना है कि प्रयास यही है कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

वहीं प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी बताते हुए इसके आयोजक और कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार ने बताया कि काशी में 6 तारीख से लेकर 10 तारीख तक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से काशी के खिलाड़ियों को एक यह दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहला बड़ा लालपुर स्टेडियम जहां बालिकाएं प्रतिभग करेंगे और दूसरा सनबीम वरुणा, जहाँ बालक प्रतिभाग करेंगे।

34 साल में पांचवीं बार दिन में होगी विश्व प्रसिद्ध काशी की गंगा आरती, चंद्रग्रहण के कारण आयोजनकों ने बदला समयकाशी के दशा...
05/09/2025

34 साल में पांचवीं बार दिन में होगी विश्व प्रसिद्ध काशी की गंगा आरती, चंद्रग्रहण के कारण आयोजनकों ने बदला समय

काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वविख्यात गंगा आरती इस बार एक अलग समय पर होने जा रही है। 7 सितंबर को लगने वाले वर्ष के पहले और अंतिम चंद्रग्रहण के कारण आरती का समय बदला गया है। इस वजह से 34 साल में ऐसा पांचवीं बार होगा, जब गंगा आरती अपने निर्धारित समय से पूर्व दिन में ही आयोजित की जाएगी।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि हिंदू धर्म में चंद्रग्रहण और सूतक काल के दौरान मंदिरों में पूजा-पाठ और दर्शन वर्जित होते हैं। इसी परंपरा का पालन करते हुए गंगा सेवा निधि ने आरती का समय परिवर्तित किया है। मां गंगा की दैनिक आरती रविवार की दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण के सूतक काल से पूर्व ही समाप्त हो जाएगी। इस दौरान पूरे विधि-विधान और परंपरा के अनुसार मां गंगा की आरती संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि परंपरा को निभाना ही गंगा सेवा निधि का संकल्प है।

यह 34 वर्षों में केवल पांचवीं बार है, जब दशाश्वमेध घाट पर दिन में गंगा आरती होगी। इससे पहले 7 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018, 16 जुलाई 2019 और 28 अक्टूबर 2023 को भी चंद्रग्रहण की वजह से ऐसा बदलाव किया गया था।

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बनारस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानितशि...
05/09/2025

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बनारस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बनारस की ओर से शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समारोह में वाराणसी शहर के 11 योग्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभा की अध्यक्षता रोटरी क्लब बनारस (Varanasi) के अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार जायसवाल ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण के स्तंभ हैं और उनके बिना कोई भी सभ्य समाज पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य और डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन से शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामराज सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीपक श्रीवास्तव ने दिया। समारोह में संयोजक की भूमिका राजीव कक्कड़ तथा समन्वयक की भूमिका रमेश तिवारी ने निभाई। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें डॉ. शशिकांत दीक्षित, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. कुसुमचंद्रा, आलोक पारिख, नीरज अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास, मनीष पांडे, ऋषभ शुक्ला, मुकेश पाठक, नीरज शर्मा, धनंजय सिंह, डॉ. बी.के. भार्गव, डॉ. संजय यादव, संतोष कश्यप एवं अजय केजरीवाल शामिल थे।

पुष्पा स्टाइल तस्करी का भंडाफोड़, वाराणसी से बिहार भेजी जा रही थी लाखों की शराब, आचार के डिब्बों में छुपा रखी थी बोतलेंब...
05/09/2025

पुष्पा स्टाइल तस्करी का भंडाफोड़, वाराणसी से बिहार भेजी जा रही थी लाखों की शराब, आचार के डिब्बों में छुपा रखी थी बोतलें

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का है, जहां अचार के डिब्बों में छिपाई गई महंगी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस और रेलवे की टीम ने पकड़ ली।

स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने जानकारी दी कि पार्सल कार्यालय में जांच के दौरान 16 नग के 32 टीन बरामद हुए। ऊपर की सतह पर अचार भरा था, जबकि नीचे की परत में हरियाणा निर्मित शराब की 100 से अधिक बोतलें छुपाई गई थीं। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक यह माल वाराणसी से पटना भेजा जाना था। इसे अचार के नाम से आधिकारिक रसीद के साथ बुक कराया गया था। त्योहारों से पहले बढ़ाई गई चेकिंग के दौरान यह चालाकी उजागर हो गई। मौके पर ही बुकिंग कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि स्टेशन पर पार्सल स्कैनर लगाए गए हैं और हर पार्सल की गहन जांच की जा रही है। इसी कड़ी निगरानी के कारण अचार की आड़ में भेजी जा रही शराब पकड़ में आई। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर की गई सतर्कता तस्करों की सभी कोशिशों को नाकाम कर रही है।

वाराणसी: सड़क पर उतरे एबीवीपी के कार्यकर्ता, लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी, DM को बुलाने पर अड़े छात्रअखिल भारतीय विद्...
04/09/2025

वाराणसी: सड़क पर उतरे एबीवीपी के कार्यकर्ता, लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी, DM को बुलाने पर अड़े छात्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। हाल ही में हुए लाठीचार्ज और रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम से जुड़ी अनियमितताओं के विरोध में छात्र कचहरी परिसर पहुंचे और पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का विरोध करते हुए “ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद” और “यूनिवर्सिटी मुर्दाबाद” के नारे लगाए। छात्र जमीन पर बैठकर जिला मजिस्ट्रेट (DM) को बुलाने की मांग करते रहे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडों पर कार्रवाई नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा। छात्र लगातार नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे—“डीएम बनारस बाहर आओ” और “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद।”

रामस्वरूप विश्वविद्यालय विवाद की पृष्ठभूमि

ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम बिना मानक और नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा था। इसी मुद्दे पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे विधि छात्रों और कार्यकर्ताओं पर बाहरी तत्वों ने हमला किया और उसके बाद पुलिस ने भी बर्बर लाठीचार्ज किया।

ABVP ने इसे “अत्यंत निंदनीय और अमानवीय” बताते हुए कहा कि बुधवार को ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया से विश्वविद्यालय को सशर्त अनुमति (प्रोविजनल) मिली है, जो यह साबित करता है कि अब तक पाठ्यक्रम अवैध तरीके से चल रहा था।

ABVP की मुख्य मांगें

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—
1. लाठीचार्ज और हमले में शामिल पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
2. किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, इसकी जांच कर जवाब सार्वजनिक किया जाए।
3. विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की विस्तृत जांच कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए।
4. शुल्क वसूली, नवीनीकरण और मानकों से जुड़ी अनियमितताओं पर रिपोर्ट तैयार कर सार्वजनिक की जाए।
5. आंदोलन में शामिल दो छात्रों का निष्कासन तत्काल रद्द किया जाए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत: वाराणसी ट्रायल कोर्ट की पूरी कार्यवाही रद्दउत्तर प्रदेश...
04/09/2025

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत: वाराणसी ट्रायल कोर्ट की पूरी कार्यवाही रद्द

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय राय को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति समीर जैन की सिंगल बेंच ने वाराणसी की ट्रायल कोर्ट में उनके खिलाफ चल रही संपूर्ण कार्यवाही को रद्द कर दिया।

अजय राय और कई अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सितंबर 2017 में वाराणसी के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि धारा 144 लागू होने के बावजूद उन्होंने टाउनहाल मैदान से लहुराबीर चौराहे तक जुलूस निकाला और सभा की। इस मामले में आईपीसी की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू हुई थी।

अजय राय ने वाराणसी के एडिशनल सिविल जज की अदालत में चल रही सुनवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उनकी ओर से दलील दी गई कि इस मामले में दाखिल चार्जशीट और उस पर संज्ञान लेने का आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के विपरीत है। इसलिए ट्रायल कोर्ट की पूरी कार्यवाही रद्द की जानी चाहिए।

शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में स्वीकार किया कि प्रथमदृष्टया संज्ञान का आदेश गलत प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि केवल इसी आधार पर पूरी कार्यवाही को रद्द करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कोर्ट से मामले की तैयारी के लिए तीन दिन का समय भी मांगा।

हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगस्त में हुई पिछली सुनवाई में ही अजय राय और अन्य के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। अब अदालत ने अंतिम आदेश में वाराणसी ट्रायल कोर्ट में चल रही संपूर्ण कार्यवाही को रद्द कर दिया है।

2017 का यह मुकदमा कांग्रेस नेताओं के उस समय के विरोध-प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें अजय राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और अन्य नेताओं पर प्रशासनिक निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का आरोप था। हाईकोर्ट का यह आदेश अजय राय के लिए न सिर्फ कानूनी राहत है बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वे इस समय प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं

Address

Jansandesh Times Pvt . Ltd, Kasmanda Apartment Park Road, गोसांईगंज, Narhi, Hazratganj, Lucknow
Lucknow
226001

Telephone

+916390091234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sandesh Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sandesh Times:

Share