Live India Tv

Live India Tv JODHA MEDIA PRIVTE LIMITED is a well known name in electronic media. We are known for a healthy repu We are known for a healthy reputation and dedication.

Our team members work for every field of media and deliver more compatibility and quality. We are working for LiveIndia24x7 Satellite Hindi News Channel and telecast news from every corner of world. We also telecast different programmed from every sector of society. We deliver with truth and honesty. SUBSCRIBE for latest update all Hindi indian News & Historical Facts & Political updates...

Follo

w us on :

Website : https://www.liveindia24x7.com
https://www.facebook.com/liveindia24x7
https://twitter.com/Liveindia_24x7
https://www.instagram.com/liveindia_24x7

24/09/2025

#औरैया : मकान,दुकान पर जबरन कब्जा की खबरें चालने से बौखलाए वकील ने पत्रकार पर दर्ज कराए झूठे रेप केश।

समझौता के नाम पर पहले 7 लाख की मांग करते हुए पत्रकार के दो लाख रुपए हड़पे।

फिर 15 लाख की डिमांड कर वसीम, मो. सईद के मकान, दुकान पर कब्जा करवाने का रखा पिस्ताव।

मोहम्मद सईद और वसीम के मकान, दुकान पर जबरन कब्जा करने को लेकर पत्रकार ने वकील के खिलाफ चलाई थी खबरें।

वकील के कारनामों की सच्चाई जग जाहिर होने के बाद भी वकील को पुलिस का मिल रहा है सहयोग।

वकील के द्वारा लगातार अपने गैंग की लड़कियों से पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमों के चलते पत्रकार के पिता की ब्रेन हेमरेज से हुए मौत।

शिकायती पत्र लेकर अधिकारियों की चक्कर काट रहे पत्रकार को नहीं मिल रहा है न्याय।

औरैया शहर कोतवाली का मामला।


21/09/2025

औरैया: जनपद के तेज़ तर्रार पत्रकार जनाब अय्यूब खान साहब को ज़िला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।

21/09/2025

ऑल इंडिया मज़लिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( ) पार्टी की हुई बैठक।

औरैया: आज दिनांक- 21.09.2025 को ऑल इंडिया मज़लिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के आहवान पर जनाब हाज़ी शौकत अली साहब प्रदेश अध्यक्ष उत्तर-प्रदेश व जनाब हाज़ी शादिक़ अली साहब बुंदेलखंड अध्यक्ष के निर्देशन में रविवार को औरैया विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला रज़ानगर में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे जनाब क़ारी मुक़्तदिर मज़हरी साहब जिला अध्यक्ष औरैया ने कहा कि समाज के उन तबकों का नेतृत्व पार्टी कर रही है जिन पर सामाजिक ज़ुल्म और अत्याचार हो रहे है। इसी अत्याचार के विरोध में पार्टी संवैधानिक लड़ाई के लिए संकल्पबद है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जनाब अहमद मियां साहब जिला महासचिव द्वारा जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क सदस्यता अभियान तेजी से चलाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। जनाब क़ारी आरिफ़ रहमानी साहब ने कहां कि मुस्लिम वर्ग के युवा नवजवानों को पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी को और मजबूत बनाना चाहिए। यह देखा भी जा रहा कि युवा कार्यकर्ता तेजी के साथ पार्टी में जुड़ रहे हैं। वहीं जनाब अहमद मियां पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जनाब असद उद्दीन उवैसी ही है जो विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। हम सबको उन्हें और मजबूत बनाना चाहिए। इसी बीच जनपद के तिलक नगर शाहजमाल मे एक सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे दीगर कई पार्टियों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने AIMIM पार्टी का दामन थामा इस मौक़े पर जनपद के मशहूर पूर्व क़ाज़िए शहर जनाब आरिफ़ रहमानी साहब को AIMIM पार्टी से ज़िला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया वहीं जनपद के तेज़ तर्रार पत्रकार जनाब अय्यूब खान साहब को ज़िला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। सद्दाम हुसैन फ्लैस वाले को युवा अध्यक्ष नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और रिहान खान को AIMIM पार्टी से जिला सचिव नियुक्त किया गया। इस मौक़े पर मौजूद रहे ज़िला महासचिव अहमद मियां साहब, यूथ ज़िला अध्यक्ष नदीम मिर्ज़ा, यूसुफ खान (पत्रकार) वसीम कादरी, यूसुफ मुन्ना, मोहसिन रज़ा, गयासुद्दीन, आसिफ अली उर्फ गुड्डू भाई, सोहराब हुसैन, आबिद भाई, नईम अहमद, आमिर भाई ग्राम अध्यक्ष रूरूगंज, सैफी भाई, आरिफ भाई, एजाज़ भाई सलमान भाई आदि AIMIM पार्टी से मोहब्बत करने वाले लोग मौजूद रहे हम सभी नए पदाधिकारियों और सदस्यों से उम्मीद है कि आप सभी लोग AIMIM पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने मे तन-मन धन से पहुंचाने का काम करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब असदउद्दीन उवैसी सहाब के हाथों को मज़बूत बनाने का काम करेंगे।


इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने अभिषेक भारती: अतीक-मुख्तार गैंग की रीढ़ तोड़ी, गैंगरेप आरोपियों को दौड़ाकर गोली मारी।औरैया: ...
19/09/2025

इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने अभिषेक भारती: अतीक-मुख्तार गैंग की रीढ़ तोड़ी, गैंगरेप आरोपियों को दौड़ाकर गोली मारी।

औरैया: पुलिस अधीक्षक बनाए गए अभिषेक भारती का यूपी पुलिस फोर्स में बड़ा नाम हैं। अपनी 6 साल की सर्विस में उन्होंने कई माफियाओं की रीढ़ तोड़ी। अभिषेक जी पिता की तरह इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने इस इच्छा को पूरा भी किया। फिर खाकी वर्दी पहनने की चाहत में इंजीनियर की जॉब छोड़ दीं। अपने तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने UPSC क्रैक किया और IPS बने। 2018 बैच के IPS अफसर अभिषेक भारती यूपी के प्रयागराज में DCP सिटी रहने के बाद औरैया जिले की कमान दी गई हैं। उन्होंने माफिया अतीक अहमद गैंग की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया। गाजीपुर में SP रहते हुए माफिया मुख्तार गैंग की कमर तोड़ी। इसी साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले को संपन्न कराने में बड़ी जिम्मेदारी निभाई। यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला मुख्यालय से 34 किमी दूर जानसठ रोड पर जगह पड़ती है मीरापुर। यहां के रहने वाले अनिल कुमार यूपीपीसीएल में एक्सईएन रहे। अभिषेक भारती बताते हैं कि पिता पॉवर कॉर्पोरेशन में थे। इसलिए जहां भी उनकी पोस्टिंग रही, वहीं मैं भी साथ रहा। शुरुआती पढ़ाई सोनभद्र, मेरठ और अलीगढ़ में हुई। मां कुसुमलता पेशे से गृहिणी हैं।

2007 में मेरठ के मोदीपुरम स्थित दयावती मोदी एकेडमी- 1 से फर्स्ट डिवीजन में हाईस्कूल पास हुआ। फिर इसी कॉलेज से इंटर किया। वह कहते हैं कि मेरा सपना IIT से पढ़ाई करने का था। इसके लिए तैयारी की। 2010 में IIT रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। 2014 में बीटेक पूरा होते ही कोल इंडिया लिमिटेड में चयन हो गया। यहां 12 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला। लेकिन जॉब करने का मन नहीं था, पिता से कहा- मुझे UPSC की तैयारी करनी है।

मैंने झारखंड में जॉइन नहीं किया। नौकरी ठुकरा दी। इसी दौरान यूएस बेस कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर 1 लाख रुपए मासिक वेतन पर नौकरी मिली। लेकिन यहां भी जॉब नहीं की। पहले इंजीनियर बनने का सपना था। मगर जब देखा कि यहां साथी बड़े-बड़े पैकेज पर हैं। फिर लगा कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे लोगों की सेवा भी कर सकूं। मैं IPS बनने की चाहत में दिल्ली आ गया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

मुझे आगे बढ़ाने में हमेशा परिवार का सपोर्ट मिला। मां और पिता यही कहते थे कि कोई भी काम मन लगाकर करो। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचा, जिससे कॉन्फिडेंस और बढ़ गया। साल 2017 में UPSC क्रैक कर IPS बना। बैच मिला 2018। उस समय मिली खुशी को शब्दों में बयां कर सकता। मुझे अंदर से लगा कि वाकई मेहनत का फल मिलता है। अभिषेक भारती बताते हैं कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2020 में पहली पोस्टिंग यूपी के अलीगढ़ में मिली। उस समय मुनिराज सर थे। उन्होंने मुझे टप्पल थाने प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। उस समय वेस्ट यूपी में किसान आंदोलन चल रहा था। टप्पल थाने का इलाका लॉ एंड ऑर्डर के लिए बहुत ही सेंसेटिव था।

भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कर रहा था। किसान ट्रैक्टर परेड और पद यात्रा निकाल रहे थे। लॉ एंड ऑर्डर संभालने के साथ यह भी कोशिश थी कि हाईवे व अन्य मार्ग प्रभावित न हों। सीनियर अफसर से इस दौरान बहुत कुछ सीखा। सारे सीनियर यही कहते थे कि अगर यहां जिम्मेदारी संभाल ली, तो यह अनुभव हमेशा काम आएगा।

इससे पहले भी कई बार टप्पल में किसान आंदोलन हिंसक हो चुका था। हर रोज किसान संगठनों से बात करना, कानून-व्यवस्था संभालना मेरा रूटीन बन गया। मैं किसानों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनता। फिर आश्वासन देकर उन्हें समझाकर शांत कराता था।

अभिषेक कहते हैं कि अलीगढ़ के बाद प्रयागराज में ASP के पद पर पोस्टिंग मिली। यहां अतरसुैया सर्किल फिर सीओ सिविल लाइन का चार्ज मिला। यहां क्राइम की हर घटना पर मौके पर पहुंचा। फिर केस सॉल्व किए। प्रयागराज में महिला अपराध रोकने के लिए पूरे शहर में अभियान भी चलाया। अभिषेक भारती बताते हैं कि जब मैं प्रयागराज में ASP सिविल लाइन था। उस समय शैलेश पांडे SSP प्रयागराज थे। वहां माफिया अतीक गैंग की 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की। बेनामी संपत्ति की जांच की। कई प्रॉपर्टी ऐसी मिलीं जो गरीबों के नाम पर थीं। जो लोग अतीक का नाम सुनकर घबराने लगते थे, वे निडर होकर रहने लगे। अतीक और उसके गुर्गों ने जिनकी जमीनों पर कब्जे कराए, उन्हें चिन्हित कर जेल भेजा गया।

उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया अतीक अहमद को पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लाई। अतीक के काफिले को नॉन स्टॉप लाया गया। पहले गुजरात, फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज तक पहुंचाया गया। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय उर्फ उस्मान चौधरी को प्रयागराज पुलिस की टीम के साथ मिलकर एनकाउंटर में ढेर किया। उमेश पाल की हत्या में पुलिस ने पूरे गैंग पर ठोस कार्रवाई की।

प्रयागराज से पहले गाजीपुर में SPRA रहते हुए ड्रग्स तस्करी को लेकर बड़े स्तर पर काम किया। वहां 30 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया। उसी दौरान इंटरनेशनल हेरोइन तस्कर गैंग के अंकित उर्फ प्रवीण राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

गाजीपुर में पहली बार पुलिस टीम ने अफीम की फैक्ट्री पकड़ी। इसमें शामिल सभी तस्करों को जेल भेजा, जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। बाहुबली मुख्तार गैंग से जुड़े अपराधियों की कुंडली खंगाली। उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया। कुख्यातों के नाम पर अवैध कब्जे की जमीन को मुक्त कराया गया। IPS अभिषेक भारती कहते हैं कि अगस्त 2023 की बात है। मैं प्रयागराज में गंगा नगर डीसीपी था। बारिश का मौसम था। रात में एक गैंग ने इलाके में एक साथ 3 घरों को निशाना बनाते हुए डकैती डाली। एक घर में विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या कर दी। परिवार की 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया। उससे सटे बगल के घर में 2 लोगों पर हमला कर दिया, जहां एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जैसे ही पुलिस को 2 मर्डर, तीन लूट और लड़की से गैंगरेप की सूचना मिली। मैं और सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। यह प्रयागराज की बड़ी घटना थी। पुलिस ने पूरा क्राइम सीन देखा। फिर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले।

इस केस को साॅल्व करने के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाईं। क्राइम सीन देखकर लगा कि किसी घुमंतू गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के साथ उनके परिवार की महिलाएं भी लूट-डकैती करती थीं। पुलिस को छानबीन में एक मोबाइल मिला। यह किसी बदमाश का था, जो शायद भागते समय छूट गया था। सीसीटीवी और अन्य जांच में सामने आया कि यह यूपी के शाहजहांपुर जिले का गैंग है।

48 घंटे में ही पुलिस ने गैंग के 4 बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया। चारों अपराधियों के पैर में पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी। इस गैंग की 14 महिलाओं के साथ करीब 25 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा। सभी अपराधियों की पूरे साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट दाखिल की। फिर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की।

पिछले 7 साल में गंगापार ऐसी 17 घटनाएं का रिकॉर्ड देखने के बाद भविष्य में ऐसी वारदात रोकने के लिए पूरा प्लान बनाया गया। गंगापार इलाके में 84 हॉट स्पाट बनाए गए। सभी पर पुलिस की ड्यूटी लगाते हुए कॉन्स्टेबल से लेकर थाना प्रभारी व सीओ की जिम्मेदारी निर्धारित की। इसके बाद इलाके में डकैती, हत्या और गैंगरेप जैसी वारदात रोकी गईं। अभिषेक भारती बताते हैं कि मार्च 2025 की घटना है। भारतीय वायुसेना के बमरौली स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की हत्या कर दी गई। सीनियर अफसरों के साथ मैं भी मौके पर पहुंचा। हत्या के बाद मैंने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि यह रंजिश या किसी विवाद में हत्या नहीं है।

ऐसे में पुलिस का शक इंजीनियर के मकान में चोरी की तरफ गया। पता लगा कि वायुसेना कैंपस में बाहर के किसी अपराधी ने हत्या नहीं की है। घरों में काम करने वाले ही इस घटना में शामिल हो सकते हैं। पुलिस को एक नाम पता लगा, सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी। पुलिस की जांच में इसकी लोकेशन घटनास्थल पर ही ट्रेस हुई। सौरभ की मां सुनीता और पिता शिवकुमार वायुसेना कैंपस में संविदा पर सफाई कर्मचारी का काम करते थे।

सौरभ का बड़ा भाई हनी इसी साल जनवरी माह में कौशांबी में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने सौरभ को जब हिरासत में लिया तो उसने इंजीनियर की हत्या का जुर्म कबूल किया। इस घटना में सौरभ का उसकी मां और पिता ने भी साथ दिया। सौरभ पहले कई बार इंजीनियर के यहां जा चुका था। उसे पता था कि घर में 10 लाख या इससे ज्यादा रुपए रखे हैं। ये लोग चोरी करने के लिए इंजीनियर के घर में घुसे।

इसके बाद इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। ये सभी चोरी करने के लिए गैस कटर भी लेकर पहुंचे थे, ताकि घर के दरवाजों के लॉक काटे जा सकें। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। सौरभ नकाब लगाकर इस घटना को अंजाम देने पहुंचा था। इस हत्याकांड को सॉल्व कर आरोपियों को जेल भेजा। अभिषेक भारती 1 सितंबर 2024 से प्रयागराज में डीसीपी सिटी के पद पर तैनात हैं। इसी साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ का पूरा शहर क्षेत्र उन्हीं के अंडर में आता है। वह कहते हैं कि कुंभ को बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं कि करोड़ों की भीड़ होती है। प्रयागराज में पहले से तैनात रहा हूं। पहले यहां सहायक पुलिस अधीक्षक, फिर गंगापार डीसीपी और डीसीपी सिटी की जिम्मेदारी मिली।

प्रयागराज के 7 रेलवे स्टेशन में से 5 शहर के क्षेत्र में थे। महाकुंभ के समय एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्णा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल शर्मा और एसपी रेलवे अभिषेक यादव के साथ मिलकर पूरा समन्वय बनाया। अमृत स्नान को लेकर सुबह से लेकर पूरी रात तक लॉ एंड ऑर्डर व रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था देखी।

शहर क्षेत्र में यातायात का ऐसा प्लान बनाया गया कि श्रद्धालुओं का आवागमन चलता रहे। कई बार जब ट्रैफिक रुकने जैसी नौबत आती थी तो अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर ट्रैफिक को आगे बढ़ाया। संदिग्धों पर नजर रखते हुए दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराया।

2021 में की शादी

अभिषेक भारती अपनी शादी के बारे में कहते हैं कि मैंने परिवार की मर्जी से दिसंबर 2021 में सुपर्णा कटारिया से शादी की। वह एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर हैं। पुलिस विभाग में 24 घंटे ड्यूटी रहती है। ऐसे में परिवार ने हमेशा पुलिस के प्रति समर्पण के लिए आगे बढ़ाया।

अचीवमेंट्स

डीजीपी के सिल्वर मेडल से सम्मानित महाकुंभ 2025 सकुशल संपन्न कराने के लिए महाकुंभ सेवा मेडल मिला।

औरैया: आज दिनांक 19.09.2025 को जनपद के नव आगन्तुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती द्वारा गार्द की सलामी ली गयी और पुलिस अधीक्...
19/09/2025

औरैया: आज दिनांक 19.09.2025 को जनपद के नव आगन्तुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती द्वारा गार्द की सलामी ली गयी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कर समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।👇

20/08/2025

#मध्यप्रदेश :मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रक्षाबंधन के दिन से लापता हुई एक युवती अर्चना तिवारी मिल गई है, जी हाँ... भोपाल जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मीडिया को बताया कि.. अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के पास यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया गया है, उसे लेकर टीम रवाना हो गई है, 12 दिन से उसे मिड घाट के जंगल समेत अन्य जगहों पर पुलिस तलाश कर रही थी, बीते कल मंगलवार को उसे बरामद करने में सफलता मिल गई है।

20/08/2025

#औरैया: यमुना नदी के पुल पर एक बुज़ुर्ग महिला उम्र करीब 85 वर्ष ने दिनांक- 19 अगस्त 2025 मंगलवार समय करीब शाम 06: बजे पुल के ऊपर से नदी में कूद कर आत्म हत्या करने का किया प्रयास।

तभी अचानक पुल के ऊपर से निकल रहे तीन मुस्लिम युवकों ने धर्म, जाति को पीछे छोड़कर कर मानवता की मिशाल पेश करते हुए बुज़ुर्ग महिला की बचाई जान।

बुजुर्ग महिला ने पूछने पर बताया कि वह औरैया नगर की ही रहने वाली है और अपनी बहू से तंग आकर आत्महत्या करना चाहती है।

वहीं जमालशाह के रहने वाले निहाल अली, हाशिम अली व उवैस खान ने बताया कि हम लोग यहां से निकल रहे थे तो देखा एक बुजुर्ग महिला नदी के पुल पर लगी रेलिंग को पकड़ कर कूदने ही वाली थी तभी उवैस ने अपने साथियों के साथ महिला की जान बचाई और मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया

ऐसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं, प्रशासन द्वारा महिला जागरूक कार्यक्रम चलाए जाते हैं उनके जरिए ऐसे परिवारों से भी मिला जाए जो छोटे-मोटे पारिवारिक विवाद को लेकर सास बहू के झगड़े में अपनी जान गंवाने की सोच बैठते हैं।

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल का पूरा मामला।

05/08/2025

औरैया पहुंचे पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला का हुआ जोरदार स्वागत।

शहर के एक गेस्ट हाउस में विशेष संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम, में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला स्टेट कॉर्डिनेटर गुड गवर्नेस डिपार्मेंट, राजेश राय पूर्व पुलिस महानिरीक्षक स्टेट को कंवीनर गुड गवर्नेस डिपार्मेंट।

सेवा ही संगठन है- भारतीय जनता पार्टी अपने क्षेत्र में सुशासन लाना है और कुशासन को समाप्त करना है जैसे नारों के साथ आगे बढ़ रही हैं।

पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा जहां भी भ्रष्टाचार चल रहा हो आप लोग सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लिखें उससे बड़ा बदलाव होगा।

जो अधिकारी सही कार्य कर रहे उन्हें आप लोग सम्मान करे उनका सहयोग करें।

सोशल मीडिया में बड़ी तहत है आप ईमेल करे सरकार को बिना डरे पत्र लिखे अगर डर है तो अपना नाम न लिखें शिकायत करें मुख्यमंत्री जी तक शिकायत पहुंचेगी तो कार्यवाही होगी।

हम लोग लोगों की समस्याएं सुन रहे लिख कर नोट कर रहे इन समस्याओं को लखनऊ पहुंच कर संबंधित के माध्यम से कार्यवाही करवाएंगे।

विपक्षी नेताओं का काम है सरकार को बदनाम करना जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करना जात-पात से ऊपर उठ कर देश को मजबूत बनाना है एक जुटता के साथ आगे बढ़ना हैं और राम राज्य लाना है।

इस मौके पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, अनूप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया, कार्यक्रम संयोजक नूपुर सिंह सेंगर, अनिल विश्नोई,
रमन पोरवाल, एश्वर्य शर्मा आदि सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।



हमें फ़ॉलो करें: LIVE INDIA TV

https://www.liveindiatv.in

https://youtube.com/c/LiveIndiatv24x7

https://www.facebook.com/liveindiatv24x7

https://twitter.com/LiveIndiatv24x7

https://www.instagram.com/liveindiatv24x7

https://whatsapp.com/channel/0029Vb685W33GJOpOwF5fc40

05/08/2025

कुशीनगर में क्या कोई नहीं है इनका हमदर्द या रहबर..

खुद के आशियाने को तड़प रहा बेबस, लाचार पीड़ित परिवार_

डी०-पट्टे की भूमि को पिता द्वारा पंजीकृत वसीहत करने के बाद भी कब्ज़ा को मजबूर है पीड़िता_

डी० - की 2 डिसमिल जमीन पर पड़ोसी नहीं रखने दे रहे पीड़िता की रिहायसी झोपड़ी_

बरसात के कारण झोपड़ी गिर जाने के बाद पीड़िता झोपड़ी मरम्मत कर रखने को मजबूर_

थाना समाधान दिवस से लेकर राजस्व विभाग व जिले के आला अधिकारियों तक पीड़िता लगा चुकी है न्याय की गुहार_

पड़ोसियों द्वारा अपने नाले की दूषित जल व कूड़ा गिराने की वजह से नहीं रखने दे रहे पीड़िता की रिहायसी झोपड़ी_

ग्रामीणों ने बताया पूर्वजो से पीड़िता के पिता शहिद पुत्र अली हुसैन राजस्व पंजीकृत तरीके से थे काबिज़_

ग्रामीणों के बयान के मुताबिक व पीड़िता के पास दस्तावेजों के तथ्य के आधार पर पीड़िता तैरुन नेशा का ही हो सकता है मालिकाना हक़_

जो अपने हक के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता, लोग-बाग और रिश्तेदारों के घर अपने परिवार के साथ काट रही बेबसी की जिंदगी_

आखिर कौन करेगा पीड़िता तैरुन की मदद, गरीब होने का शिला किसका आशियाना तो ना छीनना..?_

पड़ोस में मनमड किस्म के कुछ लोग,दबंगई के बल पर डरा धमका कर पीड़िता के आशियाने को उजाड़ने का कर रहे प्रयास_

अब देखना यह होगा कि पीड़िता के साथ कैसे होता है इंसाफ़...!_

कुशीनगर में पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव सिधुआं स्थान का है पूरा मामला_

Address

Lucknow
226101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live India Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live India Tv:

Share