Karmakshetra TV Uttar Pradesh

Karmakshetra TV Uttar Pradesh कर्मक्षेत्र टीवी, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उत्तर प्रदेश से संबधित खबरों को प्रदर्शित करता है !

03/08/2025

पीलीभीत के एक गांव में जनसभा के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी खस्ताहाल सड़क और कीचड़ में बुरी तरह फंस गई। जिस सड़क से होकर मंत्री जी ग्रामीणों से मिलने जा रहे थे, वहां कीचड़ और गड्ढों ने पूरे विकास की पोल खोल दी। हालात ऐसे हो गए कि गाड़ी को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान मंत्री जी और ग्रामीण दोनों कीचड़ में फंसे रहे। वीडियो वायरल होने के बाद लोग ग्राम प्रधान और सचिव के ‘विकास कार्यों’ पर तीखे तंज कस रहे हैं।

03/08/2025

गोंडा में भीषण हादसा: बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कोतवाली इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित बोलेरो सरयू नहर में गिर गई, जिससे 15 लोगों में से 11 की मौत हो गई। हादसे के वक्त सभी लोग बोलेरो से पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। मृतकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा मुख्यालय भेजा गया है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

02/08/2025

यमुना का उफान, चित्रकूट में बाढ़ के हालात!

चित्रकूट और आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। नदी का पानी खेतों और सड़कों तक पहुंच चुका है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जहां पहले गाड़ियां चलती थीं, वहां अब लोग नावों के सहारे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

तिरहार, मऊ समेत करीब 100 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा है। एडीएम, एसडीएम और गोताखोर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। निचले इलाकों के लोगों को स्कूलों में ठहराया गया है, जहां उनके भोजन और आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।

02/08/2025

बलिया : सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब से बच्चों को मिलेगा वैज्ञानिक दृष्टिकोण

बलिया में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। CDO और BSA के संयुक्त प्रयासों से अब जिले के 17 परिषदीय विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की गई है। इन लैब्स का उद्देश्य बच्चों में अंतरिक्ष और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है।

CDO ने कहा कि हमारा लक्ष्य शुभांशु शुक्ला जैसे वैज्ञानिक तैयार करना है। ये लैब्स न सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए उपयोगी हैं, बल्कि अब ये प्राइवेट स्कूलों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।

02/08/2025

सीतापुर: दलित युवती की गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव में दलित युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती देर रात शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 टीमों का गठन किया है और जल्द खुलासे का दावा किया है।

01/08/2025

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है। पहले जहां सिर्फ मंडी जिले में तेज बारिश हो रही थी, वहीं अब कुल्लू में भी बीती रात से मूसलधार बारिश हो रही है। लग घाटी में भारी बारिश के चलते सरवरी खड्ड उफान पर आ गई है। खड्ड में आए सैलाब ने लोगों को डरा दिया है और आसपास के इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

01/08/2025

DM घनश्याम मीणा बाढ़ राहत शिविर पहुंचे। बच्चों से मिलकर मिठाई बांटी और जमीन पर बैठकर संवाद किया। रसोईघर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

चित्रकूट | पूर्व विधायक के घर गोलीकांड, युवती की मौत से सनसनीचित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के ...
30/07/2025

चित्रकूट | पूर्व विधायक के घर गोलीकांड, युवती की मौत से सनसनी

चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंगलवार को उनके घर में 24 वर्षीय युवती सुमन की बाथरूम में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती के सिर की कनपटी पर गोली लगी हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली कैसे चली – क्या यह आत्महत्या थी, हादसा या कोई साज़िश।

पुलिस ने घर में मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। युवती की पूर्व विधायक नीलांशु से क्या पहचान थी, यह भी जांच का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर कांग्रेस खेमे में भी हलचल है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

29/07/2025

आगरा धर्मांतरण केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, देहरादून से एक और युवती बरामद

आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने अब देहरादून से एक और युवती को बरामद किया है, जिसे बयान दर्ज कराने के लिए आगरा लाया गया है। मामले में अबु तालिब, अब्दुल रहमान और आयशा से जुड़े कई नए खुलासे सामने आए हैं। युवती ने पूछताछ में ‘दीन-ए-इस्लाम’ की बातें बताए जाने की जानकारी दी है।

29/07/2025

मानसून सत्र के दौरान संसद में ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। विपक्ष ने कार्रवाई पर सवाल उठाए, वहीं सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा कदम बताया।

25/07/2025

गाजियाबाद लूटकांड में पुलिस की चेतावनी वायरल – बदमाशों के परिजनों को दी सख्त हिदायत

गाजियाबाद में हाल ही में हुए लूटकांड को लेकर पुलिस का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। बयान में कहा गया –"इन दोनों बदमाशों के परिजनों से निवेदन है कि अपने नालायक बेटों के कफन का इंतजाम करके रखें... हो सकता है आज रात को ही जरूरत पड़ जाए।"

यह बयान पुलिस की सख्ती और बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान को दर्शाता है। मामले में अपराधियों की तलाश तेज़ कर दी गई है और किसी भी समय एनकाउंटर की संभावना जताई जा रही है।

Address

Lucknow
226002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karmakshetra TV Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karmakshetra TV Uttar Pradesh:

Share