03/08/2025
पीलीभीत के एक गांव में जनसभा के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी खस्ताहाल सड़क और कीचड़ में बुरी तरह फंस गई। जिस सड़क से होकर मंत्री जी ग्रामीणों से मिलने जा रहे थे, वहां कीचड़ और गड्ढों ने पूरे विकास की पोल खोल दी। हालात ऐसे हो गए कि गाड़ी को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान मंत्री जी और ग्रामीण दोनों कीचड़ में फंसे रहे। वीडियो वायरल होने के बाद लोग ग्राम प्रधान और सचिव के ‘विकास कार्यों’ पर तीखे तंज कस रहे हैं।