Live UP News 24

Live UP News 24 Liveupnews24 is the fastest Growing News network....Just beyond the News Live UP News 24 is the Fastest News Network, Just beyond the News.
(1)

stay tuned for all the Breaking News in Hindi. Live UP News 24 is India's leading Hindi News Channel. Live UP News 24 News channel covers latest news in Politics, Entertainment News in Hindi, Bollywood News in Hindi & UP News.

02/11/2025
02/11/2025
02/11/2025
02/11/2025
02/11/2025
02/11/2025
02/11/2025
01/10/2025

क्या आपने भी भारत का स्वदेशी "Arattai" App डाउनलोड किया जो Whatsapp से आगे निकल चुका हैं और Zoho पर Mail ID बनायीं?

हे जननी, मै ना जिऊं बिन राम  उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित पद्म विभूषण विदुषी श्रीमत...
29/09/2025

हे जननी, मै ना जिऊं बिन राम
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित पद्म विभूषण विदुषी श्रीमती गिरिजा देवी की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन राम की पैड़ी पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी और निदेशक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी डॉक्टर शोभित नाहर, महंत अवध रामदास,महंत राम नरेश दस,महंत राम लोचन दास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ दिल्ली से आए प्रख्यात युगल शास्त्रीय गायक पंडित रितेश मिश्रा और पंडित रजनीश मिश्रा ने पारंपरिक शुद्ध शास्त्रीय गायन से इतर राग यमन में उस्ताद अलाउद्दीन खान की रचना हे नाथ हम पर कृपा कीजिए से किया। सधे हुए स्वरों और सुरों के ठहराव ने सरयू के किनारे उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दर्शकों की तंद्रा तालिया की गूंज के साथ टूटी। असली प्रस्तुति गुरु तेग बहादुर जी की रचना जगत में देखी झूठी प्रीत सुनाया तो सरयू की लहरों के समानांतर अध्यात्म के साथ वैराग्य की धारा ने मानो सभी को भिगो दिया। गोस्वामी तुलसीदास की रचना जननी मै ना जिऊं बिन राम गाकर कलाकार द्वय ने दर्शकों को भावुक कर दिया। गीत के बोल और उनकी अदायगी सभी के हृदय में उतर गई और दर्शक भीगी आंखों से तालियां बजाने लगे। हारमोनियम पर संगत किया सुमित मिश्र ने तबले पर प्रदीप सरकार ने।

ढलती हुई शाम के साथ मंच पर युगल कथक की प्रस्तुति बनारस घराने के कलाकार विशाल कृष्ण और लखनऊ घराने की रागिनी महाराज ने दिया। सबसे पहले कलाकारों ने शिव वंदना किया। शंकर गिरिजा महादेव के बोल पर कलाकारों की भावपूर्ण अभिनय और लयात्मक प्रस्तुति ने सभी को साक्षात शिव पार्वती के दर्शन कराया तो सारी राम की पैड़ी हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गई। इसके बाद शुद्ध कथक के बोलो पर टुकड़ा, तिहाई के माध्यम से घोड़े की टाप, गाय और शेर की चाल, पत्तियों का पेड़ से गिरना दिखाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया। अपनी अगली प्रस्तुति में जय जय श्री राधे के बोलो पर त्रेता से द्वापर में लेजाकर राधा कृष्ण की लीलाओं का सभी को रसास्वादन कराया तो सभी राधे राधे गाने लगे। फूलों के साथ अपनी प्रस्तुति का समापन जब इन कलकारो ने किया तो दर्शक खड़े होकर तालिया बजा रहे थे, संगत कर्ताओं में सितार पर नीरज, तबले पर आनंद मिश्र और गायन और हारमोनियम पर गुलाम वारिस ने साथ दिया।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने गरिमामई ढंग से किया। इस अवसर पर एस पी सिटी अयोध्या चक्रपाणि तिवारी, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सौरभ सक्सेना,डा पवन तिवारी, प्रशांत यादव,विजय रामदास,मानस दास, अतुल सिंह, मनीष तिवारी,समेत भारी संख्या में दर्शक देर रात तक उपस्थित रहे।

जय माता दी 🙏💐जय माता दी ❤️ Jai Mata Di
28/09/2025

जय माता दी 🙏💐
जय माता दी ❤️ Jai Mata Di

श्रीदेवी दुर्गेश्वरी मंदिर रीडगंज  कोतवाली नगर की स्थापना 1982 हुई थी यहां पर इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि अयोध्या ही ...
24/09/2025

श्रीदेवी दुर्गेश्वरी मंदिर रीडगंज कोतवाली नगर की स्थापना 1982 हुई थी यहां पर इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि अयोध्या ही नहीं दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं
सर्वप्रथम इस स्थान पर दुर्गा पूजा की स्थापना की गई थी रीड गंज के लोगों ने दुर्गा पूजा की स्थापना की थी स्थापना के उपरांत 1981 में दुर्गा मां की मूर्ति लाई गई थी 1982 में मंदिर का निर्माण होने के उपरांत मां की मूर्ति की स्थापना इस मंदिर में किया गया मुख्य पुजारी श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं मंदिर की यह मानता है कि जो भी सच्चे मन से मां से अपनी मुराद मांगता है वह अवश्य पूरी होती है मंदिर की देखरेख श्री संजय कुमार मुख्य पुजारी द्वारा किया जाता है श्री संजय कुमार मुख्य पुजारी ने यह भी बताया कि स्थानीय लोग इस मंदिर की देखरेख मैं अपना पूरा योगदान देते हैं मंदिर पर विशेष अवसर जैसे नवरात्रि, रामनवमी, बड़े पर्वों पर मंदिर को सजाया जाता है और मंदिर में भक्तों के आने की वह पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर के दर्शन का समय भी बढ़ाया जाता है मंदिर में आरती का समय सुबह 5:30 बजे प्रातः,, रात्रि 8:30 बजे भोग प्रसाद के साथ की जाती है स्थानीय लोगों से बात किया गया तो लोगों ने बताया नवरात्रि के दौरान मंदिर में दूर-दूर से महिलाएं आती हैं और कीर्तन भजन भी किया जाता है, जैसे अयोध्या में बड़ी देवकली मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, पाटेश्वरी देवी मां का मंदिर, इस प्रकार से, श्रीदेवी दुर्गेश्वरी मंदिर, की भी बहुत मानता है, नवरात्रि के अवसर पर, अयोध्या के आसपास से भी लोग दर्शन करने आते हैं
संतोष सेठा मनोज, रामु, जसवीर सिंह, चन्ने यादव व मंदिर कमेटी लोगो बताया कि मंदिर की स्थापना 1982 में की गई है उससे पहले दुर्गा मंदिर पर दुर्गा पूजा की स्थापना की जाती थी, मंदिर बनने के बाद मुख्य रूप से मंदिर के संरक्षक स्वर्गीय एचपी सिंह द्वारा मंदिर की व्यवस्था के लिए एक कमेटी गठित कर व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसकी व्यवस्था की थी, मंदिर की पूजा, भोग प्रसाद, समय-समय पर किया जाता है इस मंदिर की मान्यता बहुत अधिक है सच्चे मन से मां के दरबार में जो भी आता है मां उसकी मनोकामना पूरी करती है मंदिर सिद्ध मंदिर है जिसमें दर्शन करने बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं

09/09/2025

काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह को नेपाल का प्रधानमंत्री बनाने की मांग. युवाओं में लोकप्रिय हैं शाह.

Address

Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live UP News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live UP News 24:

Share