Star news सच तक

Star news सच तक स्टार न्यूज़ सच तक

मिर्जापुर छांनबे अकोंढी प्रधान सतीश तिवारी द्वारा सराहनीय पहलयही समय है सही समय फालतू खर्च बंद करके उस पैसे को सेना के र...
09/05/2025

मिर्जापुर छांनबे अकोंढी प्रधान सतीश तिवारी द्वारा सराहनीय पहल
यही समय है सही समय फालतू खर्च बंद करके उस पैसे को सेना के राहकोष में दें देश सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे आज अपने मिर्जापुर के जिलाधिकारी महोदया के हाथों खंड विकास अधिकारी मझवा बबीता सिंह के साथ अपनी क्षमता के अनुसार ₹49000 और छोटे भाई ग्राम प्रधान अकोढी सतीश तिवारी के तरफ से भी 49000 रुपये मुख्यमंत्री के राहत कोष में जमा कराया आप सभी प्रधान भाइयों से विनम्र निवेदन है आप लोग भी अपनी यथाशक्ति मदद करें ।।🙏🏻

08/05/2025

किसी भी अपात स्थिति अथवा एयर स्ट्राइक से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन व पुलिस
प्रशासन के द्वारा पुलिस लाइन में किया गया माक ड्रिल अभ्यास

जनपद के माध्यमिक व उच्च शिक्षा के विद्यालयो में भी चलाया गया जागरूक अभियान

सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह, मैसेज फैलाने से बचें, पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों से कराएं कंफर्म

प्रशासन व पुलिस के अधिकारी के द्वारा ही दिए गए बाइट व समाचारों को माना जाए अधिकृत

आज रात्रि कोतवाली शहर के नगर क्षेत्र में 10 बजे से 10ः15 बजे तक ब्लैक आउट माॅक अभ्यास के दौरान बंद रहेंगी स्ट्रीट लाइटे

किसी भी अफवाहो की सूचना कंट्रोल रूम नम्बर 05442-256357 पर करें सूचित

मीरजापुर 07 मई 2025- केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में किसी भी अपात स्थिति अथवा युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक/ब्लैक आउट के दौरान बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की उपस्थिति में आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आपदा विशेषज्ञो, एस0डी0आर0एफ0, फासर बिग्रेड, मेडिकल टीम, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं स्कूल छात्र-छात्राओ के द्वारा सम्बन्धित संशाधनो के साथ लाइन माकड्रिल/बचाव नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत रूटीन अभ्यास किया गया। माकड्रिल का उद्देश्य किसी भी अपात कालीन स्थिति अथवा युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति में नागरिको को सुरक्षित करना तथा प्रशासनिक तैयारियो को परखने के साथ ही आम लोगो में जागरूकता लाने हेतु किया जा रहा हैं।
माकड्रिल में उपस्थित जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में पुलिस विभाग व प्रशासन के द्वारा माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विद्यालयो सहित आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भी माक ड्रिल आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थाओ में छात्रो को किसी भी अपात स्थिति के दौरान क्या करे, क्या न करे के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस विभाग, मेडिकल टीम, फायर बिग्रेड, एस0डी0आर0एफ0 टीम, आपदा मित्र, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 व स्कूल के छात्र-छात्राओ के द्वारा संयुक्त रूप एक माकड्रिल का आयोजन किया गया, इसका उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार आकस्मिकता व एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति उत्पन्न होती तो विभिन्न विंग क्या उत्तरदायित्व है और नागरिको को किस प्रकार से सर्तक व सावधान रहकर अपने को सुरक्षित करना है लोगो को किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में लोगो की संवेदनशीलता को बढ़ाना व उससे निपटने के जागरूक करने के उद्देश्य से माकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त हमारे जनपद के जो भी सिविलियंस, व्यापार मण्डल, ट्रंासपोर्ट एशोसिएशन तथा अन्य बुद्धजीवी नागरिको के साथ बैठक कर उन्हे आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभ्यास केवल हमारे तैयारियो का हिस्सा है यह मात्र समय-समय की जाने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो से भी लोगो को अवगत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार जानकारी/सूचना/सुझाव कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम पर दिया जा सकता हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि जनपद के प्रशासनिक व पुलिस के सभी विभागो व सिविल सोसायटी में जितने भी एशोसिएशन है उनके समन्वय से माकड्रिल का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यतः यदि कभी एयर स्ट्राइक जैसी घटनाएं होती है या कोई अन्य आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें बचाव व रेसक्यू अभियान किस तरह से की जाती है लोगो में जागरूकता अभियान हैं। उन्होंने कहा कि शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो का पालन करे किसी भी अफवाह में न जाए। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया, व्हाटसएप या अन्य कही ऐसी सूचनाए प्राप्त होती है जो गलत संदेश देते है उसे तत्काल पुलिस विभाग व प्रशासन के सक्षम अधिकारी से वेरीफाई करने के बाद ही उस पर विश्वास करे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय के0बी0 कालेज मुसफरगंज के अलावा जनपद के अन्य माध्यमिक विद्यालयो में भी जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओ को आपात स्थिति से निपटने के लिए जानकारी दी गई। पुलिस लाइन में माकड्रिल पुलिस व प्रशासन के द्वारा किए गए अभ्यास के दौरान, हवाई हमले अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सायरन बजाकर सूचना देना व युद्ध के दौरान बचने की स्थिति आदि जैसे जानकारियां देने के लिए हवाई हमले के प्रतीक के रूप में सायरन बजाए गए तत्पश्चात हमला के बाद स्कूलो, घरो व कार्य स्थलो, सुरक्षित रहने व सुरक्षित स्थानो पर जाने के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात एस0डी0आर0एफ0, मेडिकल टीम, फायर, आपदा मित्र के द्वारा अपने कर्तव्यो को दिखाते हुए अभ्यास किया गया। अग्निशमन विभाग व एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0, एन0सी0सी0 कैडेट के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आम नागरिको को सुरक्षा के दृष्टिगत युद्ध अग्नि, जैस भयावह स्थिति/संकट के समय क्या करे क्या न करे के बारे में लाइन प्रदर्शन करते हुए जागरूकता अभ्यास किया गया।
यह भी बताया गया कि आज रात्रि 10 बजे से 10ः15 मिनट तक कोतवाली शहर के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में ब्लैक आउट माॅक अभ्यास भी किया जाएगा। इस दौरान जन मानस क्या करे क्या न करे के सम्बंध में जागरूक किया जाएगा तथा नगर की सभी स्ट्रीट लाइटे 15 मिनट तक बन्द रहेंगी। घरो/प्रतिष्ठानो की रोशनी कम रहेंगी जिससे रोशन बाहर न दिखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

27/04/2025

भदोही के बमौरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

23/04/2025

दहशत का आलम ऐसा कि पीड़ित एक पल भारतीय सेना पर भी यकीन नहीं कर पाए और अपने बच्चों , परिजनों को छोड़ देने के लिए विनती करने लगे ..
पहलगाम काला अध्याय का एक सच ये भी ..

17/04/2025

पड़री थाना क्षेत्र के तीन नाबालिक व एक युवक द्वारा #मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर रची बोलेरो चालक की हत्या की साजिश

17/04/2025

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया वृहद सफाई अभियान

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जंयती के अवसर पर मोतिया तालाब पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वंय झाड़े लगाकर किया शुभारम्भ

अष्टभुजा पहाड़ी सहित पूरे विन्ध्य परिक्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान- सफाई दूत/कर्मियो को किया गया सम्मानित


जहां स्वच्छता वहां लक्ष्मी का होता है निवास-स्वच्छता हम सभी लोगो का दायित्व -जिलाधिकारी

मीराजापुर 16 अप्रैल 2025- भारत रत्न डा0 भीमराव अंबेडकर साहब की जन्म तिथि के उपलक्ष्य में जनपद में दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक चलाए जा रहे कार्यक्रमों ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के अंतर्गत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के नेतृत्व में विंध्य परिक्षेत्र के मोतिया तालाब पर 250 सफाई कर्मियों एवं जन समुदाय के साथ आस पास के गांव से उपस्थित जन समुदाय के साथ झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पूरे तालाब के किनारे पाथवे पर व पार्को में स्वंय झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम दास, खण्ड विकास अधिकारी छानबे रामपाल, जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनूप कुमार दुबे एवं सतीश कुमार तिवारी ग्राम प्रधान अकोड़ी, भारत प्रसाद ग्राम प्रधान गोपालपुर, ग्राम प्रधान कंतित ग्रामीण ग्राम प्रधान दोहावा एवं उपस्थित जन समुदाय के साथ झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य किया गया। यह अभियान पूरे विंध्य परिक्षेत्र, मोतिया तालाब गेरुआ तालाब, मथुरा मंदिर अष्टभुजी के पहाड़ी के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अपने द्वारा संबोधन में यह कहा गया कि स्वच्छता हम सभी लोगों की बराबर की दायित्व है हमें संस्कार में ही स्वच्छता विरासत में प्राप्त हुआ है स्वच्छता का कार्य से बड़ा कार्य कोई नहीं है जहां पर स्वच्छता होती है वहां पर लक्ष्मी का निवास होता है।
जिलाधिकारी ने कहा गया कि विंध्य परिक्षेत्र से निकलने वाले नारियल के अवशेष एवं चुनरी उसका भी रिसाइकल करके उपयोग में लाने हेतु प्लाट की स्थापना की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु तथा दैनिक दिनचर्या में व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया गया। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विंध्य परिक्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित कूड़ा संग्रहण केंद्र को क्रियाशील करने के लिए सफाई कर्मियों को स्वच्छता चैंपियन/क्ववज के रूप में चिन्हित करते हुए व्यवसाय के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जनपद के कई क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण केंद्र मैनेजर के रूप में स्वयं सेवकों एवं स्वछग्रहियों तथा सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए व्यावसायिक प्रक्रिया के अंतर्गत कूड़े का संग्रहण सेग्रीगेशन एवं मार्केटिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं स्वच्छता को सर्वोपरि कार्य ग्राम पंचायत में स्वच्छता के स्तर को बनाए रखते हुए ग्राम पंचायत को ओ0डी0एफ0 प्लस की गतिविधियों को से समुदाय को जागरुक करते हुए हुए घर-घर से कूड़ा उठाने, तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत को आइडियल विलेज के रूप में विकसित करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई दूत/कर्मी को माल्यार्पण कर व चुनरी भेंटकर करते हुए सम्मानित भी किया गया।

10/04/2025

*उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन,मीरजापुर की बाइट-*

दिनांकः09.04.2025 को रात्रि करीब-22.45 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक (UP 63 T 2459) व डम्पर (UP 62 CT 3323) में टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहन में आग लग गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना लालगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन में लगे आग पर काबू पाया गया । घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डम्पर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग़ैपुरा थाना विंध्याचल मीरजापुर की सम्भवः जलने से मृत्यु हो गयी है तथा डम्पर के चैम्बर में शव के अवशेष पड़े मिले है । ट्रक में गेंहु लदा हुआ था, जो गलत साइट से आ रहा था इसी कारण टक्कर हुई । दोनों वाहनों के मालिकों को घटना का सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर यातायात व शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

09/04/2025

*मिर्जापुर ब्रेकिंग*

*भाजपा कार्यकर्ती द्वारा घर कब्जाने तथा फर्जी मुकदमे में फसाने के आरोपों पर परिवार की सफाई*

भाजपा कार्यकर्ति की #देवरानी ने सुनाई आप बीती

*भाजपा कार्यकर्ती की सास ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बहु को बताया ब्लैकमेलर*

*भाजपा कार्यकर्ती की सास बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहु द्वारा उनको और उनके बेटों को किया जा रहा परेशान*

*दोनों बेटो पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर किया जा रहा शोषण*

*मृत पति के फंड का भी बहु ने हड़प लिया है पैसा, मकान में भी दोनों बेटो से ज्यादा दिया गया है हिस्सा*

*बुजुर्ग महिला का आरोप बहु द्वारा पुस्तैनी मकान को दिखाकर अविवाहित बेटियों के नाम पास कराया गया आवास*

*दो दिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ती द्वारा कलेक्ट्रेट में रोते हुए मकान हड़पने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की कही गई थी बात*

*कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर का मामला*

09/04/2025

*मिर्जापुर ब्रेकिंग*

*भाजपा कार्यकर्ती द्वारा घर कब्जाने तथा फर्जी मुकदमे में फसाने के आरोपों पर परिवार की सफाई*

*भाजपा कार्यकर्ती की सास ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बहु को बताया ब्लैकमेलर*

*भाजपा कार्यकर्ती की सास बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहु द्वारा उनको और उनके बेटों को किया जा रहा परेशान*

*दोनों बेटो पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर किया जा रहा शोषण*

*मृत पति के फंड का भी बहु ने हड़प लिया है पैसा, मकान में भी दोनों बेटो से ज्यादा दिया गया है हिस्सा*

*बुजुर्ग महिला का आरोप बहु द्वारा पुस्तैनी मकान को दिखाकर अविवाहित बेटियों के नाम पास कराया गया आवास*

*दो दिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ती द्वारा कलेक्ट्रेट में रोते हुए मकान हड़पने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की कही गई थी बात*

*कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर का मामला*

विंध्याचल मेला में  #उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय जिला अधिकारी मिर्जापुर महोदया श्रीमती प्रियंका निरंजन के हाथों से अको...
08/04/2025

विंध्याचल मेला में #उत्कृष्ट कार्य करने पर माननीय जिला अधिकारी मिर्जापुर महोदया श्रीमती प्रियंका निरंजन के हाथों से अकोढ़ी प्रधान सतीश तिवारी उर्फ पंकज तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्राप्त हुआ
प्रधान द्वारा महाकुंभ में भी श्रद्धालुओं के लिए बढ़ चढ़कर सेवा की और जैसे ही चैत्र नवरात्र प्रारंभ हुआ प्रधान द्वारा सेवा भाव दिखाते हुए महाप्रसाद अनवरत 9 दिन तक लोगों के लिए चला रहा, और अपने अपने गांव का मान सम्मान बढ़ाते रहें

06/04/2025

*मिर्जापुर*

*भाजपा कार्यकर्त्री जिला मुख्यालय पर फूट फूट कर रोई*

*पुलिस के फर्जी मुकदमे और विपक्षियों द्वारा मकान पर कब्ज़ा करने से आहत भाजपा कार्यकर्ती फूट फूट कर रोई*

*पीड़िता ने जिला मुख्यालय पर लगाई न्याय की गुहार*

*दिग्गज बीजेपी नेत्री पर लगाया उत्पीड़न का आरोप*

*पुलिस पर भी लगाए सावलिया निशान*

*कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर का मामला*

Address

30
Lucknow
231001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star news सच तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star news सच तक:

Share