Star news सच तक

Star news सच तक स्टार न्यूज़ सच तक

*मिर्जापुर*  सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नवरात्रि से पहले मां दुर्गा पर बिरहा के जरिए आपत्तिजनक ...
24/09/2025

*मिर्जापुर*

सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नवरात्रि से पहले मां दुर्गा पर बिरहा के जरिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक विद्वेष बिगाड़ने की आरोपी बिरहा गायिका सरोज सरगम पति समेत 6 गिरफ्तार,
SSP सोमेन बर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया*

24/09/2025

#मिर्जापुर

*SSP सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नवरात्रि से पहले मां दुर्गा पर बिरहा के जरिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक विद्वेष बिगाड़ने की आरोपी बिरहा गायिका सरोज सरगम पति समेत गिरफ्तार,SSP सोमेन बर्मा के नेतृत्व में SOG, साईबर सेल और मड़िहान पुलिस ने की कार्यवाही,SSP सोमेन बर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया*
#सरोज सरगम मीडिया के सामने पेश!👆

24/09/2025

#पुलिस और प्रशासन अभद्र टिप्पणी पर की गई कठोर कार्यवाही
दिनांकः19.09.2025 को यूट्यूब चैनल में सरोज सरगम नामक महिला द्वारा अपने यूजर अकाउंट यूट्यूब में एक गाने का वीडियो अपलोड किया गया । जिसमें आराध्य माँ दुर्गा के बारें में अपशब्दों का प्रयोग किया गया । जिससे हिन्दू सम्प्रदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया । उक्त के सम्बन्ध पुलिस मड़िहान थाने में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए इन्वेस्टिगेशन शुरु किया । इसमें विवेचना में शीघ्रता लाने हेतु सर्विलांस एवं साइबर टीमों को भी नियुक्त किया गया । आज दिनांकः23.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा *मुख्य आरोपी सरोज सरगम एवं सह-अभियुक्त उनके पति राममिलन बिन्द को भी गिरफ्तार* किया गया । राममिलन बिन्द के द्वारा ऐसे ऑब्जेक्शनल (आपत्तिजनक) वीडियो का निर्माण तथा निर्देशन किया जाता है । सीनियर ऑफिसर्स के डॉयरेक्शन में सर्विलांस टीम इन्वेस्टिगेशन एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है । यह भी उल्लेखनीय है कि सरोज सरगम द्वारा करीब-15 बीघे से ज्यादा वन भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था । जिसको आज संयुक्त टीमों द्वारा मिलकर कब्जा मुक्त कराया गया । इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

24/09/2025

#हिंदू आस्था पर सीधा हमला

नवरात्रि में सरोज सरगम ने माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो अपलोड किया।

4 दिन से हिन्दू आस्था पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रही सरोज सरगम,

मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद हुई गिरफ्तारी

हिन्दू देवी देवताओं पर लगातार कर रही अभद्र टिपण्णी

हिन्दू आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़

माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा इस प्रकरण में गंभीरता लेते हुए की गई गिरफ्तारी

20/09/2025

मीरजापुर #भाजपा नगर मण्डल पश्चिमी के महामंत्री के साथ आज पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्र भाषा और मारने की घटना से झुब्ध होकर कटरा कोतवाली में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर पुलिसकर्मी को तुरन्त निलंबित कराया गया।भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के जनपद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे

20/09/2025

*मिर्जापुर ब्रेकिंग*

*ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म पर सो रहा जीआरपी सिपाही*

* #जीआरपी में तैनात चर्चित सिपाही ड्यूटी के दौरान कुंभकर्णी निद्रा में आराम फरमाते दिखा*

*प्लेटफार्म पर तैनात अन्य कर्मचारियों के अनुसार सिपाही प्रभात कुमार रोज नशे में करता है ड्यूटी*

*रात्रि ड्यूटी दौरान आधी रात के बाद अक्सर सोते देखा जाता है सिपाही*

*जीआरपी के एक बड़े अधिकारी की कृपा के चलते तमाम शिकायतों के बावजूद नहीं होती कार्यवाही*

*पहले भी सिपाही द्वारा ठेकेदार से गाली गलौज करने और धमकाने का ऑडियो वीडियो हुआ था वायरल*

*मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर सो रहे सिपाही का वीडियो वायरल*

19/09/2025

मिर्जापुर

#विंध्याचल में धाम चौकी प्रभारी की दबंगई का वीडियो वायरल, सिविल ड्रेस में दुकान पर पहुंचे दरोगा जी ने दुकानदार को दी धमकी, दुकान की बड़ी हुई फटकी हटाने को लेकर नाराज धाम चौकी प्रभारी ने दुकानदार को दी जेल भेजने की धमकी,दरोगा की दबंगई का दुकानदार ने बनाया वीडियो तो धाम चौकी प्रभारी गुस्से से हुए लाल पीला,वीडियो बना रहे दुकानदार का मोबाइल छीन की तोड़ने की कोशिश, पूरा वाकया कैमरा में कैद, हुआ वायरल, विंध्याचल धाम क्षेत्र का मामला*

18/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज
मिर्ज़ापुर

वरिष्ठ #पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन बीते दिनों पड़री एसआई द्वारा एक अधिवक्ता के साथ हुए मारपीट व 50 हजार रुपये सोने की चैन छिनैती का आरोप अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

05/09/2025

आज #छांनबे के परमानपुर घाट पर गंगा जी में अदभुद तरीके से बादल द्वारा गंगा जी से पानी उठते देख लोगों के लिए बना कौतूहळ

29/08/2025

मिर्जापुर : #दबंगई का मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान मलिका प्रसाद बिंद और उनके छोटे भाई कलंदर बिंद पर एक गरीब परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप है। यह घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के टाड़ गांव का है, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

27/08/2025

#प्रयागराज, मलाका कछार सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य बड़ा हादसा बाल बाल बचे लोग । जहाज पर ट्रक से पिलर चढ़ाते हुए हुआ हादसा! घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

घटना सोमवार के शाम की जिसका वीडियो सामने आया है

संगमनगरी मलाका कछार में जब जहाज सिक्स लाइन पुल निर्माण कार्य में पिलर को एक बड़े ट्रक के माध्यम से जहाज पर चढ़ाया जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गया जिस समय यह कार्य चल रहा था मौके पर जहाज पर पिलर चढ़ते हुए देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग खड़े हुए थे और जब पिलर चढ़ा तो लोग वीडियो बना रहे थे तभी यह घटना वीडियो में कैद हो गई।

24/08/2025

मिर्जापुर: मझवां विधायक की गाड़ी में स्क्रैच आने पर अधिवक्ता को देना पड़ा 1500 का जुर्माना, अधिवक्ता प्रतीक पाण्डेय ने मझवां विधायक पर लगाया आरोप, विधायक की मौजूदगी में गनर और स्टाफ ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, गाड़ी में स्क्रैच होने के बाद में मांगे थे 10000, पैसा न होने पर अधिवक्ता का ऑनलाइन एकाउंट चेक करवा कर 1500 में मामला रफा दफा किया गया. भाजपा कार्यालय के पास गाड़ी मोड़ने के दौरान हुआ था विवाद, अधिवक्ता ने बताया मामूली स्क्रैच के नाम पर मुकदमे की धमकी देते हुए विधायिका के स्टाफ ने लिए पैसे.

Address

30
Lucknow
231001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star news सच तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star news सच तक:

Share