13/10/2023
बिजनौर जनपद के ग्राम भनेड़ा में छलेरिया खानदान खटीक समाज के कुलदेवता पूजन में भारी भीड़ उमड़ी । विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद परंपरागत भंडारा आयोजित किया गया । श्राद्ध पक्ष की चौदस में विधि विधान के साथ जहां पितरों का पत्ता निकाल कर पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। वही परंपरागत रूप से आयोजित भंडारा भी संपन्न कराया गया। जिसमें छलेरिया खानदान के राजू बढ़ापुर, भनेड़ा के रामकुमार चिरंजी, फकीरा, नरेश गुड्डू , सुनील, राजकुमार , रामौतार, बसी किरतपुर से नरेंद्र पाल पप्पू, चंद्रप्रकाश बबलू, नौबहार सिंह , रामगोपाल, जगदीश, महेंद्र , वीरेंद्र, अनिल, सुभाष कुमार, आदेश कुमार, नरेश, मुन्ना, नगीना से सुनील गब्बर,बारूकी के रामगोपाल, संभू,सुदामा फौजी , कोटद्वार से गुड्डू , कमल , आमोद कुमार, कपिल, लालढांग से नेतराम, सीताराम, किरतपुर से जोगोंद्र, जबकि मंडावर से सुनीलपाल मनोहारिया आदि मौजूद रहे ।