ASR Digital

ASR Digital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ASR Digital, News & Media Website, Lucknow.

1️⃣ Job Updates → Work From Home, Govt & Private Jobs
2️⃣ Motivation → Quotes, Success Stories, Small Reels
3️⃣ Digital Tips → Mobile से कमाई, Apps, Skills, Tech Hacks
4️⃣ News & Updates → Trending News + Career Related News

एशिया का सबसे बड़ा    हॉस्पिटलअहमदाबाद गुजरात में हार्ट काबहुत ही बड़ा हॉस्पिटल  *"यू. एन. मेहता हॉस्पिटल"*खुल गया है!  य...
10/08/2025

एशिया का सबसे बड़ा
हॉस्पिटल
अहमदाबाद गुजरात में हार्ट का
बहुत ही बड़ा हॉस्पिटल
*"यू. एन. मेहता हॉस्पिटल"*
खुल गया है!
यहां 7 दिन हो गये है 15 हजार रुपये सिर्फ खर्च करके
मात्र 7 लाख का इलाज हो गया है
ECG फ्री,
ECO मात्र 300 रु,
एन्जॉयोग्राफ़ी 6000 रु
आदि......
यहां पर हार्ट के बहुत बड़े बड़े डाक्टर है
जिस किसी को भी सभी जगह से मना कर दिया हो
वो एक बार यहां आकर देखे
सरकार के सहयोग से मानवता की खातिर यह हास्पीटल खौला गया हे
यहां पर मोजूदा भारत सरकार आयुष्मान कार्ड भी चलता है
ओर सभी जाँच सभी टेस्ट भी नामिनल रेट पर होती है
यहां पर सोने के लिए हॉस्पिटल मे ही जगह है
ओर हर समय भोजन की भी बिल्कुल फ्री व्यवस्था है
दोनो टाइम सुबह 11 बजे संस्था की गाड़ी आती है ओर 1 बजे भी आती है ओर शाम को साढ़े 5 बजे फिर खाने की गाड़ी आती है
ये सभी खाना फ्री मे देती है
उसके आलावा यहां केंटीन भी है
जिसमे 50 रु थाली खाना मिलता है
ओर हॉस्पिटल के बहार अन्नपूर्णा भवन है
जहा 35 रु मे बढ़िया खाना मिलता है
स ुबह शाम दोनो टाइम यहां हार्ट के 6 अलग अलग डॉक्टर है
जिनकी अपनी अपनी काफी बड़ी टीम है
1 डाक्टर जयेश प्रजापति
2 शरद जैन आदि काफी प्रसिद्ध डाक्टर है
ओर किसी भी जानकारी के लिए आप सम्पर्क् कर सकते है
7974825740
श्रीमति कोमल प्रजापति
इंदौर (जुलाई 2023)
यू एन मेहता हॉस्पिटल सिविल एरिया अहमदाबाद गुजरात
हॉस्पिटल के नंबर
9099955248
9099955249
अगर इसकी आपको जरूरत नहीं हो तो
इस मेसेज को आगे जरूरत मंद तक पहुचाये
ताकि कोई भी गरीब मीडियम परिवार इसका लाभ ले सके
आपको भी पुण्य लाभ मिलेगा ।
* 🙏*

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगेहाथ गिरफ्तार
23/06/2024

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगेहाथ गिरफ्तार

आर्थिक सुरक्षा और सम्मान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहचान" 🌾 पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ प्...
14/06/2024

आर्थिक सुरक्षा और सम्मान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहचान" 🌾

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए eKYC करवाना है आवश्यक।
आज ही अपनी eKYC करवाएं और अग्रिम किस्त का लाभ पाएं।

अभी किसान भाइयों के पीएम सम्मन निधि की 17वीं किस्त 18 तारीख को सभी के खाते में पहुंच जाएगी
12/06/2024

अभी किसान भाइयों के पीएम सम्मन निधि की 17वीं किस्त 18 तारीख को सभी के खाते में पहुंच जाएगी

आत्मनिर्भर भारत की पहचान, सशक्त और समृद्ध किसान10 दिवसीय पीएम किसान सैचुरेशन कैंपेन के तहत योग्य किसानों को ग्रामीण स्तर...
29/05/2024

आत्मनिर्भर भारत की पहचान, सशक्त और समृद्ध किसान

10 दिवसीय पीएम किसान सैचुरेशन कैंपेन के तहत योग्य किसानों को ग्रामीण स्तर पर होने वाले सैचुरेशन ड्राइव से सीधा लाभ मिल सकेगा। अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्रों पर विजिट करें और अपना EKYC पूर्ण करें । और अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/F9tHuXTg08c4DlOoq4UqZu

UP में बच्चों के स्कूटी चलाने पर रोक !!उत्तर प्रदेश में अब 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर 2 पहिया या फिर चा...
03/01/2024

UP में बच्चों के स्कूटी चलाने पर रोक !!

उत्तर प्रदेश में अब 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर 2 पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने हेतु पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। यदि कोई वाहन स्वामी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं को वाहन चलाने के लिए देता है तो उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार के जुर्माना से दंडित किया जाएगा।

विकास खंड कार्यालय में तैनात मनरेगा काए एपीओ को एंटी करप्शन वाराणसी  टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर ल...
22/12/2023

विकास खंड कार्यालय में तैनात मनरेगा काए एपीओ को एंटी करप्शन वाराणसी टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया मुकदमा दर्ज कराने के बाद टीम आरोपित को साथ लेकर चली गई मनरेगा रोजगार सेवक की लिखित शिकायत पर की गई इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।

30 हजार रुपये की रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा,
16/12/2023

30 हजार रुपये की रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा,

संभल में छह हजार की रिश्वत लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार.....
15/12/2023

संभल में छह हजार की रिश्वत लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार.....

किसान भाइयों के लिए निजी नलकूप के बिजली के बिल में लगे ब्याज पर छूट पाने का सुनहरा मौका।
10/12/2023

किसान भाइयों के लिए निजी नलकूप के बिजली के बिल में लगे ब्याज पर छूट पाने का सुनहरा मौका।

बिजनौर में लेखपाल सतेंद्र सिंह को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस बरेली की टीम ने रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है किसान ...
02/12/2023

बिजनौर में लेखपाल सतेंद्र सिंह को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस बरेली की टीम ने रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है किसान से जमीन की दाखिल खरिज के नाम पर ली थी रिश्वत

एक हजार रुपये किसान लेखपाल काे पहले दे चुका है। नौ हजार रुपये लेने के लिए लेखपाल ने शुक्रवार को किसान अपने कमरे पर बुलाया था। आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज बरेली ले गई है। लेखपाल को बरेली की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में शनिवार को पेश किया जाएगा।

दाखिल खारिज नहीं हुआ था
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव राघोरामपुर उर्फ नया गांव निवासी रामतौर सिंह ने जमीन खरीदी थी। जमीन के दाखिल खारिज नहीं हुआ था। बिजनौर सदर तहसील में तैनात लेखपाल सतेंद्र सिंह दाखिल खारिज के नाम पर दो हजार रुपये मांगे थे। एक हजार रुपये रामतौर ने दे दिए थे। नौ हजार रुपये मांग रहा था.
शुक्रवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर बरेली से 11 सदस्यीय टीम बिजनौर पहुंची। टीम ने सदर तहसील के सामने से निजी कमरे में नौ हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल सतेंद्र कुमार निवासी पाल कॉलोनी, नगीना रोड शहर कोतवाली को रंगेहाथ पकड़ लिया।

टीम ने उसे फरार होने का मौका नहीं दिया। लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर शहर कोतवाली पहुंची। विजिलेंस टीम की ओर से उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया
उधर गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही तमाम लेखपाल भी शहर कोतवाली पहुंच गए। नायब तहसीलदार भी शहर कोतवाली पहुंचे।

टीम में शामिल निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल ने रामौतार से बैबलपुर में स्थित जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी। एक हजार रुपये दे दिए गए थे, अब लेखपाल बाकी नौ हजार रुपये भी मांग रहा था। टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए अपने संग बरेली ले गई। शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बिजनोर ग्राम पंचायतों में जमकर चल रहा कमीशनखोरी का खेल CMOffice UP जी की योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता प्रधान सचिव जेई म...
28/11/2023

बिजनोर ग्राम पंचायतों में जमकर चल रहा कमीशनखोरी का खेल CMOffice UP जी की योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता प्रधान सचिव जेई मिलकर कागज़ों में दर्शा रहे है विकास कार्य सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि जमकर ले रहे हैं मोटा कमीशन जल्दी ही सरकार को कराएंगे रूबरू ।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASR Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share