Lava Pathak Gopal Ji

Lava Pathak Gopal Ji Can do better and better than nothing... youth leader

26/10/2025

*कैसे आएगी .?*

*1. बड़े शहर में रहने वाले 2 से 3 दिन पुरानी ब्रेड पर 3 से 6 महीने पुराना जैम लगाकर और दो से तीन दिन पुराना थैली वाला दूध पीकर अगर आप immunity की इच्छा रखते हैं तो सोचिए यह कैसे संभव है?*
*2. कई महीने पुराना केमिकल युक्त mineral water जिसमें कोई मिनरल नहीं है, को पीकर अगर आप immunity की इच्छा रखते हैं तो सोचिए यह कैसे संभव है?*
*3. पिंजरे… जिनको अंग्रेजी में फ्लैट कहते हैं और जिनमें न ताज़ी हवा नसीब होती है और ना ही धूप। इन पिंजरों में बिना सूरज की रोशनी के और बिना ताजी हवा के रहने से अगर आप सोचते हैं कि बीमारी आपका पीछा छोड़ देगी तो यह नादानी है।*
*4. बाजार में 85% पानी मिला पैकेटबन्द फ्रूट जूस जिसमें तरह- तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव मिले होते हैं, इन्हें पीकर अगर आप immunity की इच्छा रखते हैं तो आप ही सोचिए यह कैसे संभव है?*
*5. ऐसी अनेक चीजें हैं जो आपके आस-पास हैं। उनको देखिए। समझिए और अपने बच्चों को चीज़/ बटर /पिजा/ पास्ता / बेकरी / मेयोनीज/ पैकेट में बंद नाइट्रोजन युक्त प्रिजर्वेटिव मिला पाॅम ऑयल और कई तरह के कोड वर्ड में लिखे इंग्रेडिएंट को पढ़े बगैर खिलाकर या खाकर खुद को शाकाहारी समझते हो तो यह आपकी गलती है।*
*6. योग-प्राणायाम को तिलांजलि देकर और बिना खुली हवा के दिनभर एसी और सिर्फ एसी में रहने वाले आपके फेफड़े किसी वायरस का झटका शायद ही झेल पाएं। बिना डाॅक्टर के प्रिस्क्रेप्शन के जिंदगी सही ढंग से आप जी नहीं पाओगे।*
*7. ज्वार, बाजरा, रागी और भी कई सारे धान छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ केमिकल युक्त गेहूं के पैक्ड आटे के भरोसे अगर immunity की इच्छा रखते हैं तो आप ही सोचिए यह कैसे संभव है?*
*8 दादी-नानी के नुस्खे छोड़ कर आप बच्चों को डिब्बा बंद प्रोटीन देकर सोचते हो कि वे स्ट्रॉन्ग बन रहे हैं तो यह सरासर बेवकूफी है?*
*9.नहाने से लेकर सजने-संवरने तक खुद को और बच्चों को आप कितने केमिकल शरीर पर लगा लेते हो और फिर सोचते हो कि पौने तीन करोड़ रोम छिद्रों को आपने नया जीवन दिया है तो आप भ्रम की दुनिया में हो।*
*10. ताजे फल, उनका रस,भारतीय भोजन, तुलसी, कड़ी पत्ता, ताजा नींबू और तरह-तरह के घर में बने मुरब्बे और नाश्ते की जगह पैकेट वाला नाश्ता और पैक्ड भोजन खाकर अगर आप immunity बढ़ने का ख्वाब देख रहे हो तो यह पतन का मार्ग है।*

*"निवेदन है कि सनातन भारत की और लौटें। जो पेड़ अपनी जड़ से कट जाते हैं, वे अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते।*

*एक बार अवश्य ही, उक्त वर्णित पंक्तियों का गहराई से चिन्तन-मनन अवश्य करें.!!*

आप आम  #इंसान नहीं हैं — ईश्वर ने आपको किसी विशेष कार्य के लिए चुना है।एक बार वाल्मीकि जी ने नारद मुनि से पूछा —“इस संसा...
26/10/2025

आप आम #इंसान नहीं हैं — ईश्वर ने आपको किसी विशेष कार्य के लिए चुना है।

एक बार वाल्मीकि जी ने नारद मुनि से पूछा —

“इस संसार में सबसे श्रेष्ठ पुरुष कौन है?”

नारद मुनि मुस्कुराए और बोले —

“राम।”

और फिर उन्होंने वाल्मीकि जी को भगवान राम का जीवन सुनाया — उनकी करुणा, उनकी मर्यादा, उनका त्याग।

वाल्मीकि जी ध्यानमग्न होकर राम का चरित्र सुनते रहे।

एक दिन जब वे नदी किनारे स्नान करने जा रहे थे, उन्होंने एक प्रेमी पक्षी-जोड़ा देखा —
दोनों साथ थे, प्रेम में डूबे हुए, एक-दूसरे के साथ संसार भूल चुके थे ।

तभी अचानक एक शिकारी ने तीर चलाया।
नर पक्षी गिर पड़ा… मर गया।
मादा पक्षी चीत्कार करने लगी — रोती रही, बिलखती रही।
उसका दुख देखकर वाल्मीकि जी के हृदय में करुणा उमड़ पड़ी।

और तभी उनके मुख से वे अमर वचन निकले —

मा निषाद प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वतीः समाः ।
यत् क्रौञ्चमिथुनादेकम् अवधीः काममोहितम् ॥

(हे शिकारी! तू शाश्वत काल तक प्रतिष्ठा न पाए, क्योंकि तूने प्रेम में मग्न इस क्रौंच पक्षी-जोड़े में से एक को मार डाला।)

वो चकित रह गए — ये तो कविता बन गई!
उन्होंने तो कभी कविता नहीं लिखी थी… फिर ये छंद कैसे निकला?

तभी ब्रह्मा जी प्रकट हुए और बोले —

“हे वाल्मीकि, ये मेरी प्रेरणा है।
तुम राम के चरित्र को कविता के रूप में लिखो — ताकि युगों-युगों तक लोग राम को जान सकें।”

और ऐसे जन्म हुआ रामायण का —
दुनिया के पहले महाकाव्य का।

इस घटना से हम क्या सीखते हैं:

1. जब हृदय अत्यंत दुख या प्रेम से भर जाता है — वहीं से सृजन जन्म लेता है।

2. जब ईश्वर किसी को चुनता है, तो शब्द, सामर्थ्य, अवसर — सब अपने आप मिल जाते हैं।

3. वाल्मीकि जी पहले कभी कवि नहीं थे, लेकिन ईश्वर ने उन्हें चुना, तो वे “आदि कवि” बन गए।

इसलिए कभी मत सोचो कि —
“मेरे पास साधन नहीं हैं”, “मेरे पास समय नहीं है”, या “मैं बस एक आम आदमी हूँ।”

आपको नहीं पता —
शायद ईश्वर ने आपको भी किसी महान कार्य के लिए चुना है।

बस अपना कर्म करते रहो, निष्ठा से, प्रेम से, समर्पण से।
क्योंकि जब समय आता है,
तो हर चीज़ अपने आप सुंदरता से सही जगह बैठ जाती है।

21/10/2025

अपनों का साथ ही अमूल्य धरोहर है

शुभ दीपावली❤️🙏
21/10/2025

शुभ दीपावली❤️🙏

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा।शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ….माँ...
20/10/2025

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥

पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ….

माँ लक्ष्मी और गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख, शांति, एवं समृद्धि बनी रहे….

Brajesh Pathak Bharatiya Janata Party (BJP) Neeraj Singh BJP Uttar Pradesh

मां लक्ष्मी की कृपा हो सब पर अपरंपार।खुशियों के दीपा से रोशन हो हर घर-द्वार।समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को प्रकाश व खुशि...
19/10/2025

मां लक्ष्मी की कृपा हो सब पर अपरंपार।
खुशियों के दीपा से रोशन हो हर घर-द्वार।

समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को प्रकाश व खुशियों के महापर्व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Brajesh Pathak Neeraj Singh

आज हमारी बड़ी लाड़ली बिटिया  #गौरी पाठक का  #जन्मदिन हैजिस दिन आप हमारे घर आई, वो दिन सबसे अनमोल था। हम बहुत भाग्यशाली हैं...
14/10/2025

आज हमारी बड़ी लाड़ली बिटिया #गौरी पाठक का #जन्मदिन है
जिस दिन आप हमारे घर आई, वो दिन सबसे अनमोल था। हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो आपके माता-पिता हैं।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरी बेटी!

करवा चौथ के इस पावन अवसर पर घर की छत पर चाँद की रोशनी और आस्था की सुगंध से सजा एक खूबसूरत पल...उपवास में समर्पण, प्रेम म...
10/10/2025

करवा चौथ के इस पावन अवसर पर घर की छत पर चाँद की रोशनी और आस्था की सुगंध से सजा एक खूबसूरत पल...
उपवास में समर्पण, प्रेम में आशीर्वाद और रिश्ते में अटूट विश्वास - यही करवा चौथ का सच्चा अर्थ है।

#करवाचौथ #अखण्डसौभाग्य #आस्था #परंपरा

Address

Indira Nagar
Lucknow
226016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lava Pathak Gopal Ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lava Pathak Gopal Ji:

Share