News India DT

News India DT newsindiadt.com

 #मिशन_शक्ति आज बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अदिति सिंह ने इसे सच कर दिखाया!मिशन शक्ति के तहत एक दिन की  उप...
08/10/2025

#मिशन_शक्ति
आज बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अदिति सिंह ने इसे सच कर दिखाया!

मिशन शक्ति के तहत एक दिन की उप जिलाधिकारी बनीं अदिति सिंह ने जनसुनवाई कर न केवल प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों को समझा, बल्कि लोगों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में पहल की।

-- यह है नारी शक्ति की असली तस्वीर – आत्मविश्वास, नेतृत्व और संवेदनशीलता का संगम।

-- आइए हम सब मिलकर बेटियों को सपनों को पंख देने का संकल्प लें।

07/10/2025

लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...
जहां एक कार के बोनट में कई फुट लंबा सांप छुपा बैठा था।

ठाकुरगंज के अहिरन खेड़ा इलाके में ये मामला देखने को मिला।
लोगों ने जैसे ही कार से अजीब आवाज सुनी, तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

घंटों की मशक्कत के बाद
वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला।
भीड़ मौके पर जमा हो गई और सब इस नजारे को देखकर दंग रह गए।

काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला,
लेकिन आखिरकार सांप को बिना नुकसान पहुंचाए
वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

#वनविभाग

06/10/2025

#वाराणसी :
काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षित छात्राओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐसे प्रशिक्षण केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

#वाराणसी #काशी #योगीआदित्यनाथ #अन्नपूर्णाअन्नक्षेत्रट्रस्ट #महिलासशक्तिकरण #उत्तरप्रदेश #सिलाईकढ़ाई #कम्प्यूटरप्रशिक्षण

हमारी दोस्ती हमारी दोस्ती का कोई नाम नहीं,बस एक अलग ही अंदाज़ है #दोस्ती
06/10/2025

हमारी दोस्ती
हमारी दोस्ती का कोई नाम नहीं,
बस एक अलग ही अंदाज़ है

#दोस्ती

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएंशीत ऋतु के स्वागत पर्व शरद पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।धवल-धवल चांदनी का अमृत प्रकाश...
06/10/2025

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
शीत ऋतु के स्वागत पर्व शरद पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
धवल-धवल चांदनी का अमृत प्रकाश
आप सभी के जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि से परिपूर्ण करे।

#शरदपूर्णिमा #शुभकामनाएं

दोस्ती का असली मतलब 🤝दोस्ती वो ठिकाना है,जहां बिना सवाल किए तुम्हें अपना माना है  #दोस्ती
06/10/2025

दोस्ती का असली मतलब 🤝
दोस्ती वो ठिकाना है,
जहां बिना सवाल किए तुम्हें अपना माना है

#दोस्ती

06/10/2025
पुराने जमाने का शानदार गेट — ऊँचा, पत्थरों से बना, मेहराबदार डिजाइन और दोनों तरफ बड़ी-बड़ी मीनारें। इस गेट पर की गई नक्क...
05/10/2025

पुराने जमाने का शानदार गेट — ऊँचा, पत्थरों से बना, मेहराबदार डिजाइन और दोनों तरफ बड़ी-बड़ी मीनारें। इस गेट पर की गई नक्काशी, लकड़ी के विशाल दरवाजे और लोहे की कीलें इतिहास की गवाही देते हैं। मुगल और राजस्थानी वास्तुकला की छाप साफ नजर आती है।

#इतिहास_की_झलक #पुराना_दरवाज़ा

सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते,जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं...  #कड़वा_सत्य  #जीवन_की_सच्चाई    ...
05/10/2025

सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते,
जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं...

#कड़वा_सत्य #जीवन_की_सच्चाई #सच्चाई

04/10/2025

लखनऊ। राजधानी में आज सुबह शानदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
हालांकि, सुबह-सुबह हुई तेज बारिश की वजह से ऑफिस और स्कूल जाने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News India DT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News India DT:

Share