16/09/2024
!! शुभ रात्रि !!
आज की युवा पीढ़ी को पसंद नहीं कि कोई उन्हें किसी बात के लिए रोक-टोक करे अथवा कोई उन्हें ये करो, ये मत करो का ज्ञान दे।
हमारा जीवन उस फुलवारी के समान है जहाँ कोई रोक-टोक करने वाला न हो तो लोग समय-समय पर फूलों को तोड़कर उसके सौंदर्य को ही नष्ट कर देते हैं
आपके पास ज्ञान है पर उनके पास अनुभव है और अनुभव सदैव ज्ञान से श्रेष्ठ होता है। यदि आपके पास कोई रोक-टोक करने वाला है तो प्रभु का धन्यवाद दीजिए क्योंकि आप वो फूल हैं जिसकी रक्षा में कोई माली तत्पर है।
!!!...विश्व की कोई भी सम्पत्ति मन की शान्ति से ज्यादा मूल्यवान नहीं है...!!!
जय श्री कृष्ण🙏🙏