20/09/2025
कन्नौज में एक विधवा महिला ने 3 महीने पहले एक युवक से कोर्ट मैरिज की। महिला के 3 बच्चे थे। बीते दिनों किसी बात पर पति से अनबन होने पर महिला अपने बच्चों के पास लौट आई। शुक्रवार को आरोपित पति महिला के बच्चों को घर में घुसकर बंधक बना लिया
महिला की दो बेटी किसी तरह बाहर निकल आई, लेकिन मासूम बेटा फंस गया। आरोपित पति पहले खुद को फिर बच्चे को गोली मारने की धमकी देता रहा, इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था
फिर कन्नौज पुलिस ने 8 घण्टे कैद में रहे बच्चे को कुछ इस तरह सकुशल बचाया
सौतेले पिता को लगी पुलिस कीे 2 गोलियां