RNNews24

RNNews24 Always ready for the voice of truth.Badalte Aaj Ki Awaaj RNNews24

RNnews24 टी20 वल्ड्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत काचौका लगा दिया है. न्यू्यॉर्क में झंडा गाड़ने के बाद सुपर-8 काआगाज भ...
20/06/2024

RNnews24
टी20 वल्ड्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत का
चौका लगा दिया है. न्यू्यॉर्क में झंडा गाड़ने के बाद सुपर-8 का
आगाज भी टीम इंडिया ने जीत के साथ किया. भारत ने
अफगानिस्तान पर 47 रन से शानदार जीत दर्ज की है. मुकाबले की
शुरुआत में अफगानिस्तान ने रोहित एंड कंपनी को शानदार टक्कर
दी. लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी का तोड़ अफगानिस्तान के
पास नहीं था.

RNnews24 अंतराषट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंच गए हैं...
20/06/2024

RNnews24
अंतराषट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंच गए हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के
बाद यह मोदी का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. पीएम मोदी यहां 1500 करोड़ रुपये
से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे. PM की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

RNnews24बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.एक्टर के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में चोरों ने घुसकर ...
20/06/2024

RNnews24
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
एक्टर के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में चोरों ने घुसकर तोड़फोड़ कर चोरी की है.
अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना का जिक्र किया है,. उन्होंने
बताया कि 19 जून को उनके ऑफिस में दो चोरों ने घुसपैठ कर वहां मौजूद फिल्म
के निगेटिव चुरा कर ले गए हैं. उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामले में शिकायत दर्ज
करवाई है.

RNnews24 बदलते आज की आवाज़ NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक पर राहल गाँधी ने PM मोदी पर तंजकसते हुए प्रेस वार्ता में कहा
20/06/2024

RNnews24 बदलते आज की आवाज़
NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक पर राहल गाँधी ने PM मोदी पर तंज
कसते हुए प्रेस वार्ता में कहा

RNnews24
20/06/2024

RNnews24

मैच में काली पट्टी बांधकटउतटी भाटतीय टीम, की है वजह l RNnews24 बदलते आज की आवाज़ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ट...
20/06/2024

मैच में काली पट्टी बांधकट
उतटी भाटतीय टीम, की है वजह l
RNnews24 बदलते आज की आवाज़
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वल्ल्ड कप
2024 के सुपर-8 में गुरुवार को अपना पहला मैच खेलने उतरी.
यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस की राजधानी
ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर रहा, जिसमें भारतीय
खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. ऐसे में फैन्स को
मन में यह सवाल जरूर रहा कि आखिर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा
क्यों किया? इसके जवाब में हम आपको बता दें कि भारतीय
खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड
जॉनसन को श्रद्धांजलि दी है.

RNnews24 बदलते आज की आवाज़
20/06/2024

RNnews24 बदलते आज की आवाज़

Join us जैसे कि हम सभी लोग बाहर आते जाते है तो बाहर बहोत सी यैसी न्यूज दिख जाती है जो लोगों तक पहुंचना बहोत जरूरी होता ह...
20/06/2024

Join us
जैसे कि हम सभी लोग बाहर आते जाते है तो बाहर बहोत सी यैसी न्यूज दिख जाती है जो लोगों तक पहुंचना बहोत जरूरी होता है।
धन्यावाद।
https://kutumb.app/064db30c06a7?slug=efa04227dd4b&ref=U1NKZ&screen=id_card_section

Rnnews24 बदलते आज की आवाज़Harmanpreet Kaur ने स्‍टाइलिश अंदाज में शतक ठोककर बनाया धांसू रिकॉर्ड,भारतीय महिला क्रिकेट टीम...
19/06/2024

Rnnews24 बदलते आज की आवाज़
Harmanpreet Kaur ने स्‍टाइलिश अंदाज में शतक ठोककर बनाया धांसू रिकॉर्ड,
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में एकदम स्‍टाइलिश अंदाज में अपना शतक पूरा किया। हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया। भारतीय कप्‍तान ने शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारतीय टीम ने हरमन के शतक के दम पर 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए।
रणनीति

हरमनप्रीत कौर ने अपना छठा वनडे शतक जड़ा
HIGHLIGHTS
हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंदों में पूरा किया अपना शतक
हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्‍के लगाए
हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में जोरदार शतक जमाया। कौर ने 88 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर आखिरी ओवर में 92 रन बनाकर खेल रही थी। उन्‍होंने नोनकुलुलेकु मलाबा द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाया। तीसरी गेंद पर उन्‍होंने मिडविकेट की दिशा में छक्‍का जमाया। चौथी गेंद पर डीप कवर्स में चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया।

Address

1/933 Sector J Jankipuram Lucknow
Lucknow
226021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RNNews24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RNNews24:

Share