
20/06/2024
RNnews24
टी20 वल्ड्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत का
चौका लगा दिया है. न्यू्यॉर्क में झंडा गाड़ने के बाद सुपर-8 का
आगाज भी टीम इंडिया ने जीत के साथ किया. भारत ने
अफगानिस्तान पर 47 रन से शानदार जीत दर्ज की है. मुकाबले की
शुरुआत में अफगानिस्तान ने रोहित एंड कंपनी को शानदार टक्कर
दी. लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी का तोड़ अफगानिस्तान के
पास नहीं था.