तहलका न्यूज़

तहलका न्यूज़ सिर्फ ख़बर ही नहीं भरोसा भी...

पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी द्वारा सायंकाल दिनांक 04.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिपावली/ दीप महोत्सव त्...
04/11/2025

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा सायंकाल दिनांक 04.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिपावली/ दीप महोत्सव त्यौहार के दृष्टीगत शीतला माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो । निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा सायंकाल दिनांक 04.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिपावली/ दीप महोत्...
04/11/2025

*पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा सायंकाल दिनांक 04.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिपावली/ दीप महोत्सव त्यौहार के दृष्टीगत शीतला माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो । निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*

04/11/2025

आज दिनांक-04.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने मेला के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ श्री इलामारन जी द्वारा थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले राम घाट का निरीक्षण किया गया तथा वहा पर मौजूद गोताखोरो से वार्ता कर घाट के बारे में जानकारी ली गयी व संबंधित को निर्देशित किया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो । निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों, घाट पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी, प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

4,नवम्बर, मऊ बेमौसम तूफानी बारिश से मऊ जनपद के किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा देने और बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर...
04/11/2025

4,नवम्बर, मऊ
बेमौसम तूफानी बारिश से मऊ जनपद के किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा देने और बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन. मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

किसानों को सम्बोधित करते हुवे वक्ताओं ने कहा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, हमारा अन्नदाता किसान अपनी रात-दिन हाड़ तोड़ मेहनत की बदौलत देश के लोगो की रोटी की व्यवस्था करता है. अफसोस है कि मोदी-योगी सरकार केवल लोक लुभावाने वादे करती है। किन्तु हकीकत में नीतियाँ बड़े बड़े धन्नासेठ पूजीपति कारपोरेट के पक्ष मे बनाती है. जिसके कारण अन्नदाता किसान बर्बादी का शिकार होकर खेती छोड़ने और आत्म हत्या करने को मजबूर है. जबकि मोदी योगी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था.

बीते दिनों आये मोंथा तूफान ने क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. तेज हवा और बारिश के कारण धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई है. धान की अधिकांश फसले जमीन पर गिर गई है। कई किसानों ने कताई के बाद धान खेत मे सुखने के लिए छोड़ दिया था, लेकिन लगातार बारिश से वह भी भीगकर बर्बाद हो गई है. जिससे किसानों की हालत दयनीय हो गयी है.ñधान के पुआल से किसानों के जानवरों को महीनों तक चारा मिल जाता था लेकिन इस बार फसल खराब होने से पुआल भी नहीं मिल पाएगा अब किसानों के सामने चारे का भी संकट खड़ा हो गया है। महंगे दामों पर भूसा खरीदना उनकी मजबूरी बनती जा रही है और वह भी बाहर से मंगवाना पड़ेगा। किसान अब सरकार की ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं,उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा उपलब्ध कराएगी ताकि उनकी आजीविका फिर से पटरी पर लौट सके।

जिला प्रशासन मुआवजा सर्वे में ब्लॉक तथा तहसील क्षेत्र को इकाई मानकर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा तय करते हैं जिसके कारण क्षेत्र के किसानों के खेतों में हुए नुकसान का सर्वे नहीं हो पता और किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाता है। हमारी मांग है कि सर्वे के दौरान किसानों के खेत को यूनिट मानकर सर्वे कर मुआवजा भुगतान किया जाए। साथ ही साथ बटाईदार किसानों को भी सर्वे कर उनको मुआवजा दिया जाए।

बिजली विभाग मनमानी कार्रवाई करते हुए 1 नवंबर से नए कनेक्शन के साथ स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य कर दिया है, जिसका भुगतान उपभोक्ताओं से लिया जा रहा है। यह बिजली विभाग की मनमानी और किसानों गरीबों मजदूरों का आर्थिक शोषण और उत्पीड़न है। २इसको तुरंत रोकना होगा आने वाले दिनों में स्मार्ट मीटर को लेकर किसान मजदूर आम नागरिक एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अनुभव दास,रामकुमार भारती, अब्दुल अज़ीम खां, वीरेंद्र कुमार, शेर मोहम्मद,वसंत कुमार राम प्रवेश यादव, सिकंदर,दीनानाथ मौर्य,श्री राम सिंह,शिव मूरत गुप्ता, श्याम नारायण यादव, चन्ददीप यादव,रामजन्म राजभर, दिव्य कुमार सिंह, गिरिजा प्रसाद, साधु यादव विद्याधर कुशवाहा, गोकुल, जयप्रकाश यादव,रामजन्म राजभर, संदीप यादव सुरेंद्र राजभरआदि शामिल रहे।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाला खबर सामने आई. चुनाव से पहले हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (वोटर पुनरीक्षण\एसआईआर)...
04/11/2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाला खबर सामने आई. चुनाव से पहले हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (वोटर पुनरीक्षण\एसआईआर) में नेपाल बॉर्डर से सटे दो जिलों में एक भी विदेशी नागरिक, कथित घुसपैठिया नहीं मिला.

11000 दीपकोंसे आलोकित होगा श्री शीतला माता धाम ।कार्तिक पूर्णिमा पर पृथ्वी पर अवतरित देवताओं का स्वागत करेंगे जनपद के ला...
04/11/2025

11000 दीपकोंसे आलोकित होगा श्री शीतला माता धाम ।कार्तिक पूर्णिमा पर पृथ्वी पर अवतरित देवताओं का स्वागत करेंगे जनपद के लाखों भक्त गण।उक्त जानकारी देते हुए श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि देव दीपावली मेला में जनपद के कोने कोने से दर्शनार्थियों के साथ साथ पूरे पूर्वांचल के लाखों भक्त आकर पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मां शीतला का दर्शन पूजन करते हुए मन्नते मांगते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इस मेले के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा होगे।प्रथम दीपक माता जी के दरबार में मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्ज्वलित किया जाएगा। मेले में दुकानों को व्यवस्थित करते हुए समिति के जनरल सेक्रेटरी डॉ राम गोपाल ने बताया कि मेले में जनपद के प्रसिद्ध लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकानें अपना अपना जलवा बिखेरेगी ।मुख्य अतिथि के साथ साथ अस्थाई मंच से विशिष्ट अतिथि गण मां गंगा की आरती करेंगे ।समिति के कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने बताया कि पूरा परिसर फूलों के लड़ियों से कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है।मेले का मुख्य आकर्षण बालिकाओं द्वारा आयोजित रंगोली और आतिशबाजी होगी । दुकानों की बुकिंग व्यवस्था परिसर के कार्यालय में मैनेजर द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर राम अवध सिंह एस पी अग्रवाल दिनेश बरनवाल अरविंद बरनवाल सी ए सौरभ मद्धेशिया मनीष वर्मा संजय खंडेलवाल आनंद कुमार समेत सभी सदस्य पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मेले को भव्य और दिव्य तथा अलौकिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यूपी में सहारनपुर के बाद अब कानपुर में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मैनपुरी में तैनात सीओ...
04/11/2025

यूपी में सहारनपुर के बाद अब कानपुर में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मैनपुरी में तैनात सीओ ऋषिकांत शुक्ला के खिलाफ विजलेंस ने जांच शुरू कर दी है। कानपुर पुलिस की एसआईटी जांच में ऋषिकांत के पास 100 करोड़ रुपये की अकूत और बेनामी संपत्ति होने का दावा किया गया है.

इसके साथ ही उन्हें जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के गिरोह का सदस्य भी बताया गया है। एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने उन्हें सस्‍पेंड कर दिया है। वहीं, निलंबित सीओ ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहला दिया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित डं...
03/11/2025

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहला दिया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 18 से अधिक लोग घायल हो गए।

कांग्रेस माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर एनडीए गठबंधन चुनाव ...
02/11/2025

कांग्रेस माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर एनडीए गठबंधन चुनाव हार जाती है तो दिल्ली की सत्ता जानी तय है...
पूरी खबर नीचे कमेंट बॉक्स में👇👇

आरपीएफ ने पंजाब मेल ट्रेन से मऊ मुंशीपुरा निवासी सराफा दुकानदार  #घनश्याम वर्मा के पास से चौबीस लाख चालीस हजार रुपये के ...
02/11/2025

आरपीएफ ने पंजाब मेल ट्रेन से मऊ मुंशीपुरा निवासी सराफा दुकानदार #घनश्याम वर्मा के पास से चौबीस लाख चालीस हजार रुपये के साथ पकड़ा है। रुपयों का कोई कागजात न दिखाने पर आयकर विभाग इस रुपये की जांच कर रहा है।दुकानदार ने बताया कि वह कलकत्ता आभूषणों के डिब्बे खरीदने जा रहा था।
#मऊ #पंजाबसरकार #ट्रेन #नोट

प्रकाषनार्थ (फोटो)छोटी जगह पर बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना ही जननायक का लक्ष्यः डॉ संजय सिंह -जननायक चंद्रषेखर हास्पि...
02/11/2025

प्रकाषनार्थ (फोटो)
छोटी जगह पर बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना ही जननायक का लक्ष्यः डॉ संजय सिंह
-जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल में आषाओं को किया गया प्रषिक्षित
बलियाः पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रषेखर जी द्वारा अपने पैतृक गांव में स्वास्थ्य की दिषा में किये गये सार्थक प्रयास को जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी द्वारा पूरा करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आर्थिक रुप से अति पिछड़े इस क्षेत्र में बेहतर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर मेडिसीन, गायनी, डायलिसिस, नेत्र और सर्जरी के योग्य चिकित्सकों द्वारा चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। आधुनिक आपरेषन थियेटर, आईसीयू, एनआईसीयू, उन्नत इमरजेंसी सहित स्वास्थ्य की सभी आधुनिक सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जा चुका है। संस्थान निदेषक, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार रविवार को जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किया। वह आषाकर्मियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस दौरान नेत्र सर्जन डॉ मालविका राय, सर्जरी विषेशज्ञ डॉ मलिक अताउर्रहमान, मेडिसीन के चिकित्सक डॉ एसपी सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ डॉ सरिता मौर्य ने जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल में उपलब्ध चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाष डाला। प्रषासनिक निदेषक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जननायक हास्पिटल द्वारा प्रधानमंत्री के पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी में अति न्यून खर्च पर सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। अति महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आयुश्मान योजना द्वारा सभी प्रकार के मरीजों की निःषुल्क सर्जरी सहित उपचार किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के सपने को बोने के लिए जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल प्रतिबद्व है। इस दौरान सेमी प्रदेष उपाध्यक्ष, संस्थान निदेषक डॉ संजय सिंह ने जीवन रक्षक सीपीआर प्रणाली पर डेमो के माध्यय से विस्तृत प्रषिक्षण प्रदान किया। संस्थान के सभी कर्मचारियों ने प्रतिबद्वता के साथ इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।

मऊ ने कुशीनगर महोत्सव 2025 की स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थानमऊ/कुशीनगर, खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश ...
02/11/2025

मऊ ने कुशीनगर महोत्सव 2025 की स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थान

मऊ/कुशीनगर,

खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कुशीनगर महोत्सव 2025 के अंतर्गत तमकुही राज, कुशीनगर में आयोजित बालक स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में मऊ जनपद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

फाइनल मुकाबले में मऊ की टीम का सामना आज़मगढ़ से हुआ, जिसमें कड़ी टक्कर के बावजूद मऊ की टीम को 35–24 के अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही मऊ की टीम ने चैम्पियनशिप में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम को ट्रॉफी, ट्रैकसूट और सम्मानपत्र प्रदान किए गए, वहीं उपविजेता मऊ टीम को भी ट्रॉफी और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मऊ कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक एवं घोसी के सांसद राजीव राय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मऊ जनपद के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है और उम्मीद है कि खिलाड़ी भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने मऊ को यह गौरव दिलाया है। वहीं, जिला कबड्डी सचिव अवनीश कुमार राय ने कहा कि टीम की सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और कोच के मार्गदर्शन का परिणाम है।

इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी एसोसिएशन, मऊ के पदाधिकारियों राहुल सिंह, प्रवीण कुमार राय, हरीकिशन बर्नवाल, संजीव सिंह, राजू यादव, अनुज यादव, गिरधारी चौहान, बृजेश कुमार, पृथ्वीराज, चंदन राय एवं कोच सोनिया कुमारी ने विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तहलका न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share