तहलका न्यूज़

तहलका न्यूज़ सिर्फ ख़बर ही नहीं भरोसा भी...

उत्तराखंड सरकार के एक महत्वाकांक्षी पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर 2022 में जारी टेंडर में केवल तीन कंपनियों ने बोली लगा...
12/09/2025

उत्तराखंड सरकार के एक महत्वाकांक्षी पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर 2022 में जारी टेंडर में केवल तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों कंपनियां योग गुरु रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा नियंत्रित हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक जांच के अनुसार, इस प्रक्रिया ने टेंडर नियमों का उल्लंघन किया है, खासकर एंटी-कॉल्यूशन (साठगांठ रोकथाम) के नियमों का। राज्य सरकार ने इसे 'असामान्य नहीं' बताकर खारिज किया है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा थी?

सीपी राधाकृष्णन  ने लिया उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ... Vice President of IndiaCP Radhakrishnan
12/09/2025

सीपी राधाकृष्णन ने लिया उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ...

Vice President of India

CP Radhakrishnan

*17 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं दावे एवं आपत्तियां दाखिल* *निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को*उप जिला...
12/09/2025

*17 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं दावे एवं आपत्तियां दाखिल*

*निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को*

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर 356-मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है, पुनरीक्षण अवधि के दौरान फार्म-6, 7 एवं 8 के सम्बन्ध में दावे एवं आपत्तियां दाखिल 17 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं l निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

मधुबन थाना क्षेत्र मे हुए किसान की ह*त्या मामले पुलिस ने किया खुलासा
12/09/2025

मधुबन थाना क्षेत्र मे हुए किसान की ह*त्या मामले पुलिस ने किया खुलासा

कैथल में इंस्पेक्टर ही हवालात में कैद, जानें कोर्ट को क्यों देना पड़ा ऐसा आदेश हरियाणा के कैथल जिले में गुरुवार को जिला ...
12/09/2025

कैथल में इंस्पेक्टर ही हवालात में कैद, जानें कोर्ट को क्यों देना पड़ा ऐसा आदेश

हरियाणा के कैथल जिले में गुरुवार को जिला न्यायालय में गवाह के रूप में पेशी पर आए एक इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लॉकअप में बंद कर दिया गया. इंस्पेक्टर राजेश अतिरिक्त सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट में हत्या के केस जांच अधिकारी के रूप में अपनी गवाही देने आए थे, लेकिन आधा घंटा लेट होने के चलते अदालत ने फटकार लगाते हुए इंस्पेक्टर को लॉकअप में बंद करने का आदेश सुना दिया. इतना ही नहीं न्यायालय ने उनकी सैलरी अटैच करने की भी सजा सुना दी.

आदेश में लिखा गया है कि इंस्पेक्टर राजेश बार-बार कोर्ट की अवमानना कर रहा था, जिसके खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट भी जारी हुए थे. बार-बार कोर्ट के बुलाने पर इंस्पेक्टर राजेश कोर्ट में सुबह 10:30 बजे हाजिर हुए, जबकि कोर्ट का समय सुबह 10 बजे शुरू हो जाता है. इसके बाद अदालत ने इंस्पेक्टर को 10:30 से 11:30 बजे तक बख्शी खाने (लॉकअप) में रखने का आदेश सुना दिया.

12/09/2025

मऊ के होनहार कतर में फहरा रहे तिरंगा... खास इंटरव्यू कतर से विवेक तिवारी के साथ

*मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन ...
12/09/2025

*मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जा रहा जागरूक*
आज दिनांक 12.09.2025 जनपद मऊ के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 (नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन) महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाये जा रहे पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन नम्बरों 1076 आदि के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

UP News: कवि विवेक कुमार तिवारी की पुस्तक ‘श्रेष्ठ काव्य’ का दोहा (क़तर) में विमोचन        दोहा, क़तर: सावित्री बाई फुले...
12/09/2025

UP News: कवि विवेक कुमार तिवारी की पुस्तक ‘श्रेष्ठ काव्य’ का दोहा (क़तर) में विमोचन

दोहा, क़तर: सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय दोहा क़तर के सभागार में गुरुवार को भारतीय दूतावास क़तर और अमृत उत्तर प्रदेश नवरंग सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक विमोचन व हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के माऊरबोझ निवासी युवा कवि, लेखक एवं बिड़ला पब्लिक स्कूल दोहा में शिक्षक विवेक कुमार तिवारी की पुस्तक ‘श्रेष्ठ काव्य’ का औपचारिक विमोचन किया गया। विमोचन के उपरांत विवेक कुमार तिवारी ने हिंदी के प्रति समर्पित अपनी कुछ चुनिंदा कविताएँ भी प्रस्तुत कीं।

जिलापंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा  भाजपा नेता राकेश सिंहने भारत के प्रधानमंत्री ,कृषिमत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा क...
12/09/2025

जिलापंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा नेता राकेश सिंहने भारत के प्रधानमंत्री ,कृषिमत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि जो किसानों को मिलती है उसमें पति-पत्नी लाभार्थी किसान में से किसी एक ही को मिलेगा, अगर दोनों पति-पत्नी लाभार्थी किसान पाते हैं तो इनमें से एक लाभार्थी किसान को किसान सम्मान निधिका पैसा वापस करने का आदेश हुआ है और आगे की दोनों पति-पत्नी लाभार्थी किसान को नहीं भेजा जायेगा,जो किसान हित में नहीं है जबकि यह योजना किसानों के कल्याण केलिए लागू की गई थी तो यहीघोषणा हुई थी जिस जिस किसान के नाम से जमीन होगी वह किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पात्र होगा, जिस समय यह योजना लागू की गई थी उस समय किसानों ने आवेदन पत्र का फॉर्म भरा जिसकी जांच राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने किया था। सभी जानतेहै कि चार माह में किसान को ₹2000 ऑनलाइन खाता में आ जाता है किसान इस धनराशि का उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि कार्य में करता है अब तक किसानों को 20वीं किस्त आ चुकी है और किसान पति पत्नी ने इस धनराशि को अपनी आवश्यकताअनुसार खर्च कर चुका है किसान तो वैसे ही बेचारा है अब किसान कहांसे ₹40000 वापस करेगा।
इन्होंने पत्र के माध्यम से मांगकी है कि इस किसान सम्मान निधि की स्वीकृति जिन अधिकारियों द्वारा मोह माया में की गई है उस अधिकारी से और कर्मचारी से इस धनराशि की वसूली कियाजना न्याय संगतहै । अगर धनराशि किसान को ही देना होगा तो किसने की आर्थिक स्थिति और खराब होगी। इससे किसानों में बहुत ही आक्रोश है
उन्होंने मांगकी है कि लाभार्थी किसानों से इस धनराशिकी वसूली नहीं करना चाहिए अच्छा तो यही होगा कि पति पत्नी लाभार्थी किसान में से किसी एक को आगे की प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि नहीं भेजाजाए।

'श्रेष्ठ काव्य' का हुआ विमोचन'सावित्री बाई फूले पुणे विश्वविद्यालय दोहा क़तर के सभागार में भारतीय दूतावास क़तर और अमृत उत्...
12/09/2025

'श्रेष्ठ काव्य' का हुआ विमोचन'

सावित्री बाई फूले पुणे विश्वविद्यालय दोहा क़तर के सभागार में भारतीय दूतावास क़तर और अमृत उत्तर प्रदेश नवरंग सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्त्वाधान में गुरुवार को पुस्तक विमोचन व हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के माऊरबोझ निवासी युवा कवि, लेखक एवं बिड़ला पब्लिक स्कूल दोहा में शिक्षक विवेक कुमार तिवारी की पुस्तक श्रेष्ठ काव्य' का विमोचन हुआ। उसके बाद विवेक कुमार तिवारी जी ने हिंदी के प्रति समर्पित कुछ कविताएँ भी प्रस्तुत की । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय दूतावास क़तर में भारत के प्रथम सचिव (शिक्षा एवं संस्कृति) डा. हरीश पांडेय तथा भारतीय दूतावास में सूचना, संस्कृति एवं खेल की द्वितीय सचिव सुश्री बिंदु नायर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि कतर में भारत के राजदूत श्री विपुल जी एवं प्रथम सचिव श्री हरीश पांडेय जी के प्रयासों के फलस्वरूप ही दोहा-कतर में भी हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । मुख्य अतिथि श्री हरीश पांडेय जी ने हिंदी के महत्त्व को बताया तथा पुस्तक विमोचन हेतु श्री विवेक कुमार तिवारी जी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ दीं। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दोहा के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हिंदी के विकास हेतु समूह गान, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक तथा काव्य वाचन द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अमृत उत्तर प्रदेश नवरंग मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीता मिश्रा जी, संस्थापक आशुतोष मिश्रा जी, समिति के समस्त सदस्य,ओमान से आए हुए सम्मानित अतिथिगण, कई विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन FM 107 रेडियो कतर के सूत्रधार (आर जे वेद ) ने किया ।

मरीजों की मौत पर चुप रहने वाला IMA प्रशासनिक हलचल के बाद जगा...
12/09/2025

मरीजों की मौत पर चुप रहने वाला IMA प्रशासनिक हलचल के बाद जगा...

11/09/2025

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इमरजेंसी में तड़पती रही डॉक्टर साहब बनाते रहे वीडियो...

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तहलका न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share