Live UP Patrika

Live UP Patrika LIVE UP PATRIKA

09/09/2025

आगरा : यमुना का कहर, ताजमहल तक पहुंचा बाढ़ का पानी.

खतरे का निशान 499 फीट से ऊपर, 501 फीट तक पहुंचा जलस्तर,ताजमहल पश्चिमी गेट और दीवारों तक पानी,एहतियातन 12वीं तक के स्कूल बंद।

09/09/2025

पड़ोसी देश नेपाल में हजारों युवाओं के हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बाद सोमवार की देर रात आखिरकार सरकार ने सोशल मीडिया साइटों पर से प्रतिबंध हटा लिया। इन प्रतिबंधों के खिलाफ नेपाल में हुए प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Union Defence Minister Rajnath Singh cast his vote for the Vice‑Presidential election in Delhi.
09/09/2025

Union Defence Minister Rajnath Singh cast his vote for the Vice‑Presidential election in Delhi.

07/09/2025

*काशी और अयोध्या के बाद उत्तर प्रदेश का अगला बड़ा पर्यटन होगा विंध्याचल*

*मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु, नवरात्रि तक आंकड़ा पहुंचेगा 01 करोड़ के पार*

*अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़*

*विंध्याचल को पर्यटन प्रतीक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध- जयवीर सिंह*

*धार्मिक आस्था और ईको-टूरिज्म का संगम, विंध्याचल बनेगा समग्र पर्यटन गंतव्य- मंत्री जयवीर सिंह*

*लखनऊ, 07 सितंबर 2025*

मीरजापुर का विंध्याचल उत्तर प्रदेश का अगला बड़ा पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है। काशी और अयोध्या की तरह ही मां विंध्यवासिनी मंदिर की लोकप्रियता नए आयाम छू रही है।अनुमान है कि मौजूदा वर्ष मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या 01 करोड़ के पार पहुंच जाएगी। वर्ष 2025 के शुरुआती छह महीनों में ही 64 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। अर्थात, हर महीने औसतन 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे। वर्ष 2024 में वर्षांत तक यह आंकड़ा 78 लाख था, जिसे इस बार आसानी से पार कर लिया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

मंत्री ने बताया, 'तीर्थयात्रियों की इस बढ़ती आमद से विंध्याचल त्रिकोण यात्रा (विंध्यवासिनी देवी मंदिर, अष्टभुजा मंदिर और काली खोह मंदिर) सहित जनपद के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी रौनक बढ़ी है। परंपरा के अनुसार श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा देवी और मां कालीखोह मंदिरों की परिक्रमा करते हैं। विंध्यवासिनी में रिकॉर्ड भीड़ के चलते पास ही पहाड़ी पर स्थित अष्टभुजा मंदिर में इस साल अब तक 38 लाख से अधिक भक्त पहुंच चुके हैं, जबकि वर्ष 2024 में पूरे साल यहां कुल 55 लाख दर्शनार्थी आए थे। वहीं, गुफा स्थित कालीखोह मंदिर भी इन दिनों रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार है।'

*'विंध्य कॉरिडोर के साथ इको टूरिज्म पर भी काम'*
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, कि' उत्तर प्रदेश सरकार विंध्याचल को पर्यटन प्रतीक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। सरकार द्वारा विंध्याचल कॉरिडोर के साथ विभिन्न ईको-टूरिज्म परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। इन प्रयासों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन के साथ-साथ मिर्जापुर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक खूबसूरती का अनुभव कराना है।'

*श्रद्धालुओं के लिए हर स्तर पर बेहतर सुविधा- मंत्री*
उन्होंने बताया, 'सरकार अष्टभुजा और काली खोह मंदिर क्षेत्र का भी कॉरिडोर शैली में पुनर्विकास कर रही है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों, घाटों और परिवहन सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। मल्टी-लेवल पार्किंग, शौचालय, भीड़ प्रबंधन क्षेत्र और यात्री सुविधाएं तैयार हो रही हैं। गंगा तट पर नए घाट और पथ का निर्माण भी योजनाबद्ध है, जिससे श्रद्धालु अनेक घाटों को जोड़ते हुए धार्मिक यात्रा कर सकेंगे। शाम की गंगा आरती को और भव्य बनाने के लिए भी विशेष मंच बनाए जा रहे हैं।'

*अब हर मौसम पहुंच रहे श्रद्धालु- मुकेश मेश्राम*
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि 'अब वे दिन नहीं रहे, जब मीरजापुर में मानसून के मौसम में ही झरनों को देखने के लिए भीड़ उमड़ती थी। मौजूदा समय में वर्षभर श्रद्धालु और पर्यटक विंध्याचल पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें धार्मिक और प्राकृतिक दोनों आकर्षण अपनी ओर खींच रहे हैं।'

*विंध्याचल में पर्यटन के विविध आयाम*
उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग मीरजापुर में पर्यटन विकास की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। विंध्याचल की पहाड़ियों और मीरजापुर के प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन योजना में शामिल किया गया है। झरने, जंगलों और ट्रैकिंग पथों को विकसित कर पर्यटकों को नया अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण होम-स्टे, नेचर वॉक, पारंपरिक हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजन भी पर्यटन का हिस्सा बन रहे हैं। इन प्रयासों से स्थानीय समुदाय को रोजगार और आय का लाभ मिल रहा है। रोमांचक गतिविधियों के शौकीनों के लिए ट्रैकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। वहीं, विंध्य क्षेत्र के सलखन फॉसिल पार्क का यूनेस्को की विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में शामिल होना भी क्षेत्र की लोकप्रियता को बढ़ा रहा है।

विंध्याचल का विकास उत्तर प्रदेश की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत धार्मिक, पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक पर्यटन को एकीकृत कर राज्य को देश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाया जा रहा है। पर्यटन की दृष्टि से विंध्य क्षेत्र शानदार है, जहां एक यात्रा अवधि में प्राचीन मंदिरों के दर्शन, झरनों के बीच सैर और स्थानीय होम-स्टे में ग्रामीण जीवन का आनंद उठाने का अवसर मिलता है। वर्ष 2024 में प्रदेश ने 64.9 करोड़ पर्यटकों का स्वागत किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 17 करोड़ अधिक है। लगातार तीसरे वर्ष उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश का नंबर एक राज्य बना हुआ है।

07/09/2025

लखनऊ - गुडंबा के बेहटा गांव में विस्फोट का मामला।

पुलिस ने Rs 25,000 के फरार इनामी आरोपी किया गिरफ्तार।

पुलिस ने मोहम्मद नसीम और मोहम्मद याकूब को किया अरेस्ट।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल।।

07/09/2025

यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, फर्जी कम्पनी बनाकर अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर उसमें निवेश कराकर ठगी करने करने वाले सरगना सहित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्तों के आस से Stf ने 2 लाख रूपये की नकदी किया बरामद

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त शक्ति सिंह (सरगना) मेरठ का रहें वाला है और मंजीत गौर जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला बताया जा रहा है

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से Stf ने 2,00,000/- रूपये नकद एक कार कई मोबाइल फ़ोन व अहम दस्तावेज किया बरामद

Stf ने दोनों अभियुक्तों को दिल्ली सहारनपुर रोड छिदवना मोड़ थाना क्षेत्र सदरबाजार जिला सहारनपुर उ०प्र० से किया गिरफ्तार

Stf द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ पर बताया कि मेरठ व आस-पास के जनपदों व सीमावर्ती राज्यों में धन दोगुना करने एवं डालर में निवेश कराने का प्रलोभन देकर व्यक्तियों से पैसे लेकर अपने द्वारा संचालित फर्जी कम्पनी में पोंजी स्कीम के नाम पर निवेश कराकर ठगी करते थे।

इनके द्वारा अलग-अलग समय में 04 (1-s.b.lifeaid retail private limited, 2-E.N.Z.O. GLOBEL, 3-TRADYX.PRO, 4- winner vision globel) फर्जी कम्पनी बनायी गयी थी
उपरोक्त कम्पनियों में लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की आई०डी० बनाकर निवेश के नाम पर ठगी की गयी है।

इनके द्वारा एजेन्ट बनाकर उनको अधिक पैसे का लालच देकर लोगों से निवेश कराने का काम करते थे इस कार्य में अनिल निवासी इदरीशपुर थाना दोघट, राजकुमार निवासी मेरठ एवं मंजीत गौर निवासी मेरठ मुख्य रूप से सहयोगी है।

उत्तराखंड उत्तराखंड में रानीखेत से रामनगर–काशीपुर जाने वाले रास्ते पर ताड़ीखेत के पास बना पुल टूटा.रास्ता बंद हुआ.ट्रैफि...
07/09/2025

उत्तराखंड

उत्तराखंड में रानीखेत से रामनगर–काशीपुर जाने वाले रास्ते पर ताड़ीखेत के पास बना पुल टूटा.
रास्ता बंद हुआ.
ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया...

PCS अनुराग प्रसाद SDM महोबा को सहायक निदेशक सूचना बनाया गया PCS आत्रेय मिश्रा सहायक निदेशक राज्य संपत्ति से सहायक निदेशक...
22/08/2025

PCS अनुराग प्रसाद SDM महोबा को सहायक निदेशक सूचना बनाया गया

PCS आत्रेय मिश्रा सहायक निदेशक राज्य संपत्ति से सहायक निदेशक सूचना बनाया गया

PCS रजत वर्मा को SDM बाँदा से SDM आगरा बनाया गया

PCS आदेश सिंह सागर को राजस्व परिषद से SDM महोबा भेजा गया

22/08/2025

कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ यूपी पुलिस द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार तो उत्तर प्रदेश में आमजन के साथ क्या होता होगा?
ज़ुल्म के खिलाफ उठने वाली कितनी आवाजो को कुचलने का काम करोगे।


#अमरसिह

औरैया में तैनात SDM पर हुई कार्यवाही.VDO वायरल होने बाद बैठी थी जांच.DM डा o इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए थे जांच के आदेश.
21/08/2025

औरैया में तैनात SDM पर हुई कार्यवाही.
VDO वायरल होने बाद बैठी थी जांच.
DM डा o इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए थे जांच के आदेश.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की।
21/08/2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की।

केंद्रीय GST के 6 सदस्यों वाले मंत्रियों के समूह GOM ने स्वास्थ्य चिकित्सा और बीमा सम्बन्धित बिलों पर जीएसटी की देयता मे...
21/08/2025

केंद्रीय GST के 6 सदस्यों वाले मंत्रियों के समूह GOM ने स्वास्थ्य चिकित्सा और बीमा सम्बन्धित बिलों पर जीएसटी की देयता में भारी कमी कर दी है, बिहार के डिप्टी सीएम और यूपी के वित्त मंत्री की अगुवाई वाले समूह ने चिकित्सा इलाज संबन्धित जीएसटी कर भुगतान के चार के बजाय दो स्लेव 5% और 18% को अधिकृत किया गया है और 12/28 % के जीएसटी स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। जीएसटी बोर्ड के अनुसार 12% के स्लेव वाले 5% जीएसटी भुगतान की देयता होगी और 28% स्लेब वाले अधिकतम 18% स्लेब में जीएसटी कर का भुगतान करेंगे।

Address

Live UP Patrika ,3/162 Vishwas Khand,Gomtinagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live UP Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live UP Patrika:

Share