
25/03/2025
कलयुग है जिसने सिर्फ दिया वो बदनाम हो गया वो लेता रहा वो राजा बना घूम रहा
अनामिका भारती के बाद अब मेरा नंबरआया है बदनाम होने का
किसी ने भी सच जाने बिना सिर्फ एक आदमी पर विश्वास कर लिए क्योंकि लोगों का उससे काम पड़ता था मदद के बदले में 40 साल उम्र 10 लाख लोन चढ़ा अनामिका को किसी ने लम्बे समय तक अपना गुलाम बनाये रखा. वो अपने घर वालों के साथ भी दिन सुकून से नहीं की पाती थी
फ़ोन ना उठे तो, उसके घर में घुस बवाले तक किये
जब लड़की ने उसकी हरकतों से परेशान हो हार मान कर अपने परिवार के अनुसार जिंदगी बदली तो किसी ने अपने काम और लोगो का फयदा उठा बिना सच बताये उसे ही पैसे ले उसे बदनाम करना शुरू कर दिया
सिर्फ इस लिए अनामिका ने उसकी गुलामी तोड़ अपना रास्ता बदला चाहा ताकि 10 lलाख बैंक की उधारी चूका सके जो उस आदमी ने अपनी संपनो के लिए उसके नाम से लिए थे रोज रोज बैंक की धमिकी के डर के साये में वो जी रही थी
अब आप बताये अनामिका गलत थी या वो आदमी जो लम्बे समय तक उसका इस्तेमाल करता रहा अपने फायदे के लिए,
ना शादी करने दे रहा था न खुद कर रहा था सिर्फ इस लिए की वो कली मोटी थी उसकी नज़र में
अब वही चीजें मेरे साथ कर रहा
आज मेरी वही हालत हो रही जो अनामिका की कुछ सालों पहले हुई थी कई बार अनामिका में खुद को मरने के रस्ते अपने परन्तु जब बैंक वालों ने उसके घर वालों को परेशान की तो वो कर ना पाई
कौन है वो आदमी सब जानते है उसका काम जब तक आपसे निकल रहा आपके लिए वो सही बोलेगा जहां ओने उशकी बात नहीं मानी वो आपके और आपके परिवार का जीना हरम कर देगा