14/03/2024
पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के नेतृत्व में बनी कमिटी ने राष्ट्रपति जी को सौंपी रिपोर्ट I
▪️कमिटी ने राष्ट्रपति जी को 18,626 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी।
▪️पैनल के गठन के बाद से हितधारकों और एक्सपर्ट्स परामर्श के बाद सौंपी रिपोर्ट
▪️191 दिन के बृहद रिसर्च का नतीजा है रिपोर्ट I
▪️ कमेटी ने 2029 में एकसाथ चुनाव कराने की सिफारिश कीI
▪️ विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा।
▪️ दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे।
▪️मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभाओं का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाकर जून 2029 तक किया जाए।
रिपोर्ट लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। कैबिनेट के फैसले के अनुरूप कानून मंत्रालय संविधान में वह नए खंड जोड़ेगा, जिसकी सिफारिश विधि आयोग ने की है
लगता है काउंट डाउन शुरू ?