
05/08/2025
दिल्ली के अलीपुर की 34-वर्षीय सोनिया ने, जिसने 16 साल की उम्र में अपराधी-नशेड़ी प्रीतम से लव मैरिज की थी, वर्षों की मारपीट और अत्याचार और सोशल-मीडिया पर मिले कैब-ड्राइवर प्रेमी रोहित के साथ नई ज़िंदगी की चाहत में बहन के देवर विजय को 50 हज़ार की सुपारी देकर सोनीपत में पति प्रीतम की हत्या करवा कर लाश नाले में फिंकवा दी, और गुमशुदगी दर्ज कराई. सोनिया ने पति का मोबाइल अपने पास रख लिया था, और उसी मोबाइल और प्रेमी की एक गलती ने पूरे षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश कर दिया.
पुलिस ने जब प्रीतम के फ़ोन को ट्रैक किया, तो पता चला कि उसका इस्तेमाल हो रहा था और उसकी आखिरी लोकेशन सोनीपत थी. पुलिस ने रोहित पर नज़र रखी. आखिरकार, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. रोहित के बाद, पुलिस ने सोनिया से पूछताछ की. सोनिया ने भी प्रीतम की हत्या के लिए विजय को पैसे देने की बात स्वीकार की.