06/09/2025
इसको क्या कहेंगे आप..... 🤔
एमिटी यूनिवर्सिटी का शर्मनाक मामला : 90 सेकेंड में 26 थप्पड़, वीडियो वायरल
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कैंपस की पार्किंग में लॉ विभाग के एक छात्र को उसके ही दो क्लासमेट्स ने बेरहमी से पीटा। महज 90 सेकेंड में छात्र को 26 थप्पड़ जड़ दिए गए। पीड़ित छात्र कार में बैठा हुआ था और हमलावर (एक लड़की और एक लड़का) लगातार उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे।
पीटने के दौरान छात्र से कहा गया – “चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा।” पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया गया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
घटना के बाद छात्र मानसिक आघात में चला गया है। सदमे की वजह से उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। परिवार का कहना है कि बेटा अब डिप्रेशन में है और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। परिजन यूनिवर्सिटी प्रशासन से लेकर पुलिस तक कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।
इस मामले ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस इस उत्पीड़न पर क्या कदम उठाते हैं।