News Ok

News Ok सच वो.. जो हम दिखते हैं |

02/03/2023

आज के दिन का सबसे बड़ा पाखंड है- समाजवाद।

26/02/2023

काबा उत्तर प्रदेश में-अरे बाबा बा है न

26/02/2023

उमेश पाल हत्‍याकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुल‍िस के होश उड़ गए। फुटेज में एक शूटर की शक्‍ल माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे अली जैसे नजर आई।
सभी शूटर 20-23 वर्ष के रहे। फुटेज में टी-शर्ट जींस पैंट और कैप पहने दिखे।

अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। फुटेज देखकर पुलिस अधिकारियों दावा है कि फायरिंग में ज्यादातर पिस्टल का इस्तेमाल हुआ। कोई स्वाचालित हथियार नहीं प्रयुक्त किया गया।

26/02/2023

#प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के दोनों लड़के उठाये गये,
- कई करीबी भी उठाये गये,
- गंभीर मामले के मद्देनज़र STF भी लगाई गई !!

26/02/2023

अखिलेश ने कहा कि: आपको शर्म करनी चाहिए!
योगी बाबा: शर्म तो तुम्हे करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाये!

गोरखपुर शहर के गोलघर के GDA टॉवर में लड़कियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, बाल पकड़कर खींचा- थप्पड़ों की बरसात
24/02/2023

गोरखपुर शहर के गोलघर के GDA टॉवर में लड़कियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, बाल पकड़कर खींचा- थप्पड़ों की बरसात

“गोरखपुर शहर के गोलघर के GDA टॉवर में लड़कियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, बाल पकड़कर खींचा- थप्पड़ों की बरसात ...

सोनभद्र के हाथीनाला थाने पर तौनाथ कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों से खुद को मारी गोली ,मृतक   कांस्टेबल अनुभव यादव 2011 बैच क...
23/02/2023

सोनभद्र के हाथीनाला थाने पर तौनाथ कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों से खुद को मारी गोली ,मृतक कांस्टेबल अनुभव यादव 2011 बैच के कांस्टेबल है ,मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद ।

कांस्टेबल अनुभव यादव ने अपने बैरक में राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया अनुभव यादव 32 वर्ष के कांस्टेबल हाथीनाला थाने पर तैनात थे, एएसपी कालू सिंह मौके पर मौजूद ।

लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले यूपी में नया गठबंधन बनाएगी कांग्रेस,कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा नया गठब...
19/02/2023

लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले यूपी में नया गठबंधन बनाएगी कांग्रेस,

कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा नया गठबंधन सभी को चौंकाएगा,

बीएसपी और सपा के गठबंधन में शामिल होने के दिए संकेत,

कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी के कई क्षेत्रीय दलों का मिला है समर्थन,

आरएलडी और पीस पार्टी भी गठबंधन में हो सकती है शामिल,

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति तैयार,

यूपी में बीस से ज्यादा से सीटो पर कांग्रेस पार्टी के जीतने का किया दावा,

यूपी में गाजीपुर से गाजियाबाद तक कांग्रेस पार्टी जल्द ही शुरू करेगी भारत जोड़ो जैसी यात्रा।

  : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
17/02/2023

: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

16/02/2023

पैरोल पर जेल से बाहर निकले आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, सहित कई दिग्गज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने ट्वीट करते हुए परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं ...
16/02/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने ट्वीट करते हुए परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यूपी बोर्ड समेत अन्य शैक्षिक बोर्डों की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को मेरी स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं

आप सभी लोग बिना किसी तनाव के पूरे मन से परीक्षा में शामिल होइए. आपके द्वारा किए गए परिश्रम से निश्चित ही मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे
Yogi Adityanath BJP 4 UP

“यूपी बोर्ड समेत अन्य शैक्षिक बोर्डों की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को मेरी ...

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Ok posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Ok:

Share