13/08/2025
मध्य प्रदेश में 4 साल में 58 हजार से अधिक बच्चे लापता – जिसमें 47,000 लड़कियाँ हैं!
यह भयावह संख्या इंदौर में सबसे ज़्यादा है—बाणगंगा (449), लसूड़िया (250), चंदन नगर (220), आज़ाद नगर (178), द्वारका पुरी (168) जैसी थानों में दर्ज। धार दूसरे नंबर पर है। सतना, रीवा, मऊगंज जैसे संभागों में भी दर्जनों-सैकड़ों बेटियाँ गायब!
यह सिर्फ आंकड़े नहीं—यह मासूम आत्माओं के खो जाने की कहानी है!
जहाँ सरकार मौन है, वहीं हम चिल्ला कर माँग करते हैं: तुरंत विशेष टास्क फोर्स बनाकर सभी लापता बच्चों का पता लगाया जाए!
Loktantra Express Ajeet Bharti Ashwini Upadhyay Agam Tripathi Aaj Tak