Bhole news

Bhole news Like follow kariye Pradeep Mishra ji

11/09/2025

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
स्वधा स्वधा स्वधा

पितृ पक्ष में भूल के भी ये चीज़ें नहीं बनानी चाहिए
09/09/2025

पितृ पक्ष में भूल के भी ये चीज़ें नहीं बनानी चाहिए

09/09/2025

पितृ स्तोत्र पितृ पक्ष में जरूर करें

पितृ स्तोत्र अपने पूर्वजों के लिए किया जाता है। विशेष रूप से पितृ पक्ष में यदि पितृ स्त्रोत का पाठ किया जाता है। तो पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
पितृ स्तोत्र का हिंदी अर्थ सहित
।।अथ पितृस्तोत्र ।।

अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम्।

नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम्।। 1।।

हिंदी अर्थ - जो सबके द्वारा पूजा किये जाने योग्य, अमूर्त, अत्यन्त तेजस्वी, ध्यानी और दिव्यदृष्टि से सम्पन्न है। उन पितरों को मैं सदा प्रणाम करता हूं।

इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा।

सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् ।। 2।।

हिंदी अर्थ - जो इन्द्र आदि समस्त देवताओं, दक्ष, मारीच, सप्तर्षियों तथा दूसरों के भी नेता है, हर मनोकामना को पूर्ण करने वाले उन पितरो को मैं प्रणाम करता हूं।

मन्वादीनां च नेतार: सूर्याचन्दमसोस्तथा।

तान् नमस्यामहं सर्वान् पितृनप्युदधावपि ।। 3।।

हिंदी अर्थ - जो मनु आदि राजर्षियों, मुनिश्वरों तथा सूर्य देव तथा चन्द्र देव के भी नायक हैं । उन समस्त पितरों को मैं जल और समुद्र में भी प्रणाम करता हूं।

नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा।

द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि:।। 4।।

हिंदी अर्थ - नक्षत्रों, ग्रहों, अग्नि, वायु, आकाश और द्युलोक तथा पृथ्वी के भी जो नेता हैं, उन पितरों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे।

देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान्।

अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येहं कृताञ्जलि:।। 5।।

हिंदी अर्थ - जो देवर्षियों के जन्मदाता, समस्त लोकों द्वारा वन्दित और सदा अक्षय फल को देने वाले हैं, उन पितरों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

प्रजापते: कश्पाय सोमाय वरुणाय च।

योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि:।। 6।।

हिंदी अर्थ - प्रजापति, सोम, कश्यप, वरूण और योगेश्वरों के रूप में स्थित पितरों को सदा हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु।

स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे ।। 7।।

हिंदी अर्थ - सातों लोकों में स्थित सात पितृगणों को प्रणाम है। मैं योगदृष्टिसम्पन्न स्वयम्भू जगतपिता ब्रह्माजी को प्रणाम करता हूं। आपका आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे।

सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा।

नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम् ।। 8।।

हिंदी अर्थ - चन्द्र देव के आधार पर प्रतिष्ठित और योगमूर्तिधारी पितृगणों को मैं प्रणाम करता हूं। साथ ही सम्पूर्ण जगत् के पिता सोम को नमस्कार करता हूं। उनका आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे।

अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम्।

अग्रीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत:।। 9।।

हिंदी अर्थ - अग्निस्वरूप अन्य पितरों को मैं प्रणाम करता हूं, क्योंकि श्री पितर जी यह सम्पूर्ण जगत् अग्नि और सोममय है। उनका आशीर्वाद सदा बना रहे।

ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्रिमूर्तय:।

जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण:।।

तेभ्योखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतामनस:।

नमो नमो नमस्तेस्तु प्रसीदन्तु स्वधाभुज ।। 10।।

हिंदी अर्थ - जो पितर तेज में स्थित हैं, जो ये चन्द्रमा, सूर्य और अग्नि के रूप में दृष्टिगोचर होते हैं तथा जो जगत्स्वरूप एवं ब्रह्मस्वरूप हैं, उन सम्पूर्ण योगी पितरो को मैं एकाग्रचित्त होकर बारम्बार प्रणाम करता हूं। वे स्वधाभोजी पितर मुझपर प्रसन्न हो उनका आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे।

पितृ पक्ष में यह प्रार्थना अवश्य करें और स्वधा स्तोत्र का पाठ भी करेंआपके पितृ हमेशा प्रसन्न रहेंगे
08/09/2025

पितृ पक्ष में यह प्रार्थना अवश्य करें और स्वधा स्तोत्र का पाठ भी करें
आपके पितृ हमेशा प्रसन्न रहेंगे

पितृ पक्ष में यह प्रार्थना अवश्य करें और स्वधा स्तोत्र का पाठ भी करेंआपके पितृ हमेशा प्रसन्न रहेंगे आपसे
08/09/2025

पितृ पक्ष में यह प्रार्थना अवश्य करें और स्वधा स्तोत्र का पाठ भी करें
आपके पितृ हमेशा प्रसन्न रहेंगे आपसे

08/09/2025

12 साल हो गये फेसबुक चलाते चलाते
पर आज जाकर पता चला
लाईक के बटन को तीन बार दबाने से स्क्रीनशॉट हो जाता है 😜😜

07/09/2025

*🌸💖 श्रीकृष्ण ज्ञान – 🎉*
*श्रीकृष्ण का जन्म कहाँ हुआ था?* 🤔

🔹 👍 द्वारका
🔹 ❤ मथुरा
🔹 👌 गोकुल
🔹 😍 वृंदावन

07/09/2025

*🌸 जय श्री कृष्णा 🌸*
👫 *अपने* वही *होते* हैं,
जो *तकलीफ़* में साथ *खड़े* रहते हैं
🖤 *तस्वीरों* में *नहीं…*
*--------------------------------*
*❤️ True 👍 False*

07/09/2025

सूतक शुरू हो चुका है ,

पंजाब में एक कुत्ते 30 गायों की जान बचाई  1 लाइक तो बनता कुत्ते के लिए 👍   #पंजाब  #बारिश  #बाढ़
07/09/2025

पंजाब में एक कुत्ते 30 गायों की जान बचाई
1 लाइक तो बनता कुत्ते के लिए 👍
#पंजाब #बारिश #बाढ़

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं इस वक्त पंडित प्रदीप मिश्रा जी के ऊपर बहुत से लोग टिप्पणी कर रहे हैं बड़े-बड़े धर्मगुरु कह ...
12/06/2024

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं इस वक्त पंडित प्रदीप मिश्रा जी के ऊपर बहुत से लोग टिप्पणी कर रहे हैं बड़े-बड़े धर्मगुरु कह रहे प्रदीप मिश्रा जी ने राधा जी के विषय में झूठ कहा अफवाह फैलाई लेकिन ब्रह्मावर्त पुराण गीता प्रेस गोरखपुर की पुराण में लिखा हुआ है कि राधा जी ने अपनी छाया को स्थापित करके स्वयं अन्तर्धान हो गई थी जिससे आप सभी लोग देख सकते हैं ब्रह्मावर्त पुराण में साफ-साफ लिखा हुआ है जिसकी फोटो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं और अधिक से अधिक शेयर करें

24/05/2024

Address

Utter Pradesh
Lucknow
226023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhole news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhole news:

Share