19/11/2025
✨ अटल जन्मशताब्दी वर्ष – प्रेरणा, संस्कृति और सम्मान ✨
ध्रुवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12 नवंबर को आयोजित
निबंध, आर्ट व क्विज़ प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को आज
प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोमती नगर में
पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
🏅 विजेता विद्यार्थी पहले ही
14 नवंबर को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में
भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किए जा चुके हैं।
📚 250+ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर
अटल जी के विचारों, कविताओं और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ली।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री राम दयाल मौर्य,
तथा ध्रुवी ट्रस्ट से नेहा श्रीवास्तव और पियूष चन्दन उपस्थित रहे।
🇮🇳 युवाओं में जागे अटल भावना — यही हमारा उद्देश्य है।
Tag: