14/06/2025
रुदौली के न्यू मुस्कान मेडिकल सेंटर सील, दो गर्भवती महिलाओं की जान बचाई गई
सीएमओ डॉ. सुशील कुमार की अध्यक्षता में रूदौली में देर शाम 7 बजे आकस्मिक निरीक्षण।
न्यू मुस्कान मेडिकल सेंटर में बिना डॉक्टर व स्टाफ के सिजेरियन की तैयारी में जुटा था अस्पताल।
दो गर्भवती महिलाएं - नूरी और सोनमती को आशाओं द्वारा वहां लाया गया था।
केंद्र में कोई डॉक्टर या स्टाफ नर्स मौजूद नहीं थी, गंभीर लापरवाही उजागर।
तुरंत दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली शिफ्ट किया गया।
जिला स्तर से सर्जन टीम बुलाई गई और सिजेरियन सफलतापूर्वक कराया गया।
दोनों आशाओं की सेवाएं समाप्त करने का आदेश सीएमओ ने मौके पर दिया।
मानक विपरीत संचालन के चलते न्यू मुस्कान मेडिकल सेंटर को किया गया सील।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की विधिवत कार्यवाही, मचा हड़कंप।
सवाल उठता है – क्या रूदौली ही जांच का केंद्र बनकर रह गया है?
सीएमओ की कार्रवाई सिर्फ रूदौली तक ही सीमित, अन्य क्षेत्रों में चुप्पी क्यों?
अयोध्या, फैज़ाबाद, मिल्कीपुर, मया, अमानीगंज, गोसाईगंज, बीकापुर जैसे दर्जनों इलाके अवैध अस्पतालों से अछूते नहीं।
कांटा चौराहा, अमरगंज, मसौधा, दर्शननगर, कुमारगंज, हरन्टीनगंज में भी फर्जी अस्पतालों की भरमार।
क्या सीएमओ को इन इलाकों में कार्रवाई करने से कोई दबाव रोक रहा है?
स्वास्थ्य तंत्र पर गंभीर सवाल, जनता ने मांगी व्यापक जांच और कार्रवाई।
NEWS HOUR न्यूज़ चैनल को Airtel DTH: 384,ESTAR Digital 339,
DIGIANA Cable: 355 DEN व JioTV पर देखा जा सकता है।