VB News

VB News VB News is a media house and proudly running since 2007

26/05/2025

Diamond City project near kisan path lucknow full details

16/02/2025

घरेलू कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त

बीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा

पीलीभीत (बीसलपुर):- घरेलू कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। युवक को बिलसण्डा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर व स्टाफ मौजूद न होने के कारण घंटों तड़पता रहा। हालत खराब होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन उसकी मौत हो गयी।
थाना बिलसण्डा क्षेत्र के गांव कल्यानपुर बेहटी निवास शिवकुमार पुत्र मोहनलाल 28 ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे बिलसण्डा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो घंटे डाक्टर व स्टाफ मौजूद न होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गयी। इसके बाद में डाक्टर आने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी। युवक की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

16/02/2025

बीसलपुर के चार दिग्गजों ने पहली बार ठोकी जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी

बीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा

पीलीभीत (बीसलपुर):- भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए पहली बार बीसलपुर तहसील क्षेत्र से 4 नेताओं ने दावेदारी की हालांकि अभी तक हाईकमान द्वारा जिलाध्यक्षों की सूची जारी नहीं की गयी लेकिन जिलाध्यक्ष की कुर्सी के लिए जोर आजमाइश की जा रही है।
बीसलपुर में इस बार भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी के लिए 4 दिग्गजों ने दावेदारी की है। आज तक बीसलपुर से 4 दिग्गजों के द्वारा कभी भी दावेदारी नहीं की गयी। मनोज गुप्ता, आयुष मिश्रा, शरद पाल सिंह, अमित अग्रवाल ने दावेदारी कर राजनैतिक हलचल तेज कर दी है। जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह बात अभी किसी को नहीं पता है। इसके बाद भी बीसलपुर में जिलाध्यक्ष की कुर्सी आये इसके लिए दावेदार लखनऊ व दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं।

कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को दबोच कर 20 स्मार्ट फोन किये बरामदबीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रापीलीभीत (बीसलपुर):- युवक द्व...
16/02/2025

कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को दबोच कर 20 स्मार्ट फोन किये बरामद

बीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा

पीलीभीत (बीसलपुर):- युवक द्वारा मोबाइल चोरी का अज्ञात चोर के नाम दर्ज कराये गये मुकदमे के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रेलवे क्रांसिंग के निकट दो चोरों को दबोच लिया। जिनके पास से 20 मोबाइल बरामद कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गांव हीरापुर दुही निवासी हाल निवासी मोहल्ला दुर्गाप्रसाद प्रमोद कुमार पुत्र राम बहादुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के नाम मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुखबर की सूचना पर ग्रीन लैण्ड मैजिर लान, देव मैरिज लान, तारा बैंकिट हाल से मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपियों को रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किये। कड़ाई से पूछतांछ करने पर उन्होंने अपना नाम पुरानी गल्ला मंडी बिलसण्डा निवासी नितिन गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता, दूसरे ने अपना नाम करेली थाना क्षेत्र के गांव लिलहर निवासी भगवानदास पुत्र देवीदीन बताया। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक शरद यादव, अनुज कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार दीक्षित, मुनेश पाल, शकील खां, रवि कुमार, प्रवल प्रताप, दीपक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

अधूरा पड़ा पंचायत सचिवालय बांधी जा रही बकरियां पीलीभीतबीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा पीलीभीत (बीसलपुर):- बरखेड़ाशासन की मं...
16/02/2025

अधूरा पड़ा पंचायत सचिवालय बांधी जा रही बकरियां पीलीभीत

बीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा

पीलीभीत (बीसलपुर):- बरखेड़ा
शासन की मंशा के अनुरूप जिम्मेदार लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं।
विकास खंड की ग्राम पंचायत बकैनियां दीक्षित में वर्ष 2021 से पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसका ठेका बरखेड़ा निवासी रामदेव शर्मा को दिया गया था लेकिन चार साल बाद भी पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल अपने अंतिम चरण में है।
अधूरे पड़े ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों द्वारा बकरियां बांधी जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने अपने उपले पाथना शुरू कर दिए हैं और बकरियां बांधी जा रही है। बरखेड़ा एडीओ पंचायत नजरुल हसन ने बताया कि इसकी एक किश्त किसी कारण वश शासन को वापस हो गई है बजट आने पर इसका निर्माण ग्राम निधि से कराया जाएगा। बरखेड़ा बीडीओ वेदप्रकाश ने कहा कि उन्होंने अभी चार्ज लिया है उन्हें अभी जानकारी नहीं है अगर पंचायत सचिवालय अभी तक अधूरा पड़ा है तो इसकी जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*समाजवादी पार्टी की पीडीए जनचर्चा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*संवाददाता मंजीत शर्मा पीलीभीत पूरनपुर। समाजवादी पा...
16/02/2025

*समाजवादी पार्टी की पीडीए जनचर्चा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*

संवाददाता मंजीत शर्मा

पीलीभीत पूरनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक16-02-2025 को 129 विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधोटांडा (तहसील-कलीनगर) में #पीडीए जनचर्चा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरशद खां साहब एवं पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन 129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने किया।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी ने अपने संबोधन में कहा पीडीए समाज अगर एकजुट हो गया तो 27 में अखिलेश यादव ही सत्ताधीश होंगे तब भाजपा की तानाशाही और साम्प्रदायिक सोच से प्रदेश को निजात मिलेगी, प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।उन्होंने कहा भाजपा का विकास का कोई एजेंडा नहीं है यह लोग केवल झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं,महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है...!
सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू जी अपने संबोधन में कहा आज देश में, प्रदेश में और शहर में भाजपा की सरकारें हैं लेकिन यह लोग कोई विकास नहीं करा पा रहे हैं भ्रष्टाचार, अकड़ में डूबे यह लोग जनता का भला नहीं कर सकते।
कार्यक्रम में सम्मानित नेतागणों ने अपने अपने विचार रखें।कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व विधायक अरशद खां साहब,पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ,सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एड. आदर्श पाण्डे ,129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय भारती,पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,सपा महिला सभा पूरनपुर अध्यक्ष ठाकुर मीता सिंह,सपा महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कमलेश परिहार,सतीश चंद्र वर्मा,राजेश कुमार पाल,सावित्री देवी, ओम शर्मा,शहनीद खान,सादिक खान,मो.याकूब अंसारी,निशान अहमद,कल्याण सिंह सरोज, फ़ज्जन खां,अफजाल अंसारी,बबली देवी,मीरा देवी,जयपाल सिंह,नाबिर अली मंसूरी,शाहिद खां लल्ला,सदाकत अली, एजाज़ खां, कुन्दन,शहंशाह,फैजान, आदिल खां,नगी अहमद,अफसर नूर खां,जैनुल खान, फरहाज खान,छोटे शाह आलम,जगदीश, शाहिद मियां, वाहिद मियां,शौकत अली,पप्पी खान,प्रमोद कुमार,श्याम कुमार,ज्योति देवी,शारदा देवी,सविता देवी,भगवती देवी,सुदामा देवी,प्रीति कश्यप,सरस्वती,पिंकी देवी,विमला देवी, रामा यादव,मीरा देवी,ज्योति देवी,रामलली, रेनू, मुल्लो देवी,सुदामा,मीरा देवी,फूला देवी,शिखा देवी,उर्मिला देवी,प्रीति देवी,लक्ष्मी देवी,कीर्ति देवी, ओमवती, शकुंलता देवी, चम्पा देवी,विद्या देवी,अनीता,रामबेटी,सुषमा देवी,सरोज देवी,देवकी देवी,तारा देवी, चंद्रा देवी,पूनम देवी,मुन्नी देवी, हरदेई देवी,प्रेमवती,दुलारी देवी,बबली,सोमवती,हरीश कुमारी, सावित्री देवी गौतम,सुनीता देवी,भगवती,बिंद्रावती,रेखा देवी सहित तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार ड्राइवर घायल रिपोर्ट अजीम मिर्जा पीलीभीत में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते...
16/02/2025

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार ड्राइवर घायल

रिपोर्ट अजीम मिर्जा

पीलीभीत में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बच गया नेशनल
हाइवे 730 पर सराय सुंदरपुर टोल प्लाजा
के पास एक एक कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से
टकरा गई हादसे में कार चालक सूरज शर्मा
को सीट बेल्ट और एयरबैग ने बड़ी दुर्घटना से बचा लिया घटना गजरौला थाना क्षेत्र मे हुई जहां कायस्थान मोहल्ला के निवासी सूरज शर्मा
अपनी आर अर्टिगा कार से पीलीभीत की ओर जा रहा थे टोल प्लाजा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी टैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई सौभाग्य से सूरज ने सीट बेल्ट लगा रखी थी और टक्कर के समय कार के एयरबैग भी खुल गए हादसे के बाद बहा से गुजर रहे एडवोकेट फैजान अली और उनके साथियों ने सूरज को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सूरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर ट्राली मे रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे और अंधेरे में वह दिखाई नहीं दे रही थी ट्राली का चालक टायर पंचर होने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा करके चला गया था सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ हुआ

16/02/2025

पीलीभीत।हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल होने के बाद प्रमुख सचिव स्वयं इसकी कर रहे मॉनीटरिंग

सरकारी नौकरी के साथ निजी प्रैक्टिस कर मौज करने वाले डॉक्टर अब रडार पर
निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की 20 फरवरी तक शासन ने मांगी रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस को लेकर शासन तक मची हुई है खलबली
हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल होने के बाद प्रमुख सचिव स्वयं इसकी कर रहे मॉनीटरिंग
इसको लेकर प्रमुख सचिव ने डीएम से 20 फरवरी तक निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मांगी है रिपोर्ट
जिसके बाद प्रशासन ने शुरू की पड़ताल, इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा एलआईयू को भी दी गई है जिम्मेदारी

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार रिपोर्ट: अजीम मिर्जा पीलीभीत पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी...
16/02/2025

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार

रिपोर्ट: अजीम मिर्जा

पीलीभीत पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है पूरनपुर और माधोटांडा थाना पुलिस की संयुक्तक कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन 3 लैपटॉप और 60 से अधिक फर्जी अंक पत्र ब सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं पुलिस ने पूरनपुर थाना क्षेत्र से मलकीत सिंह कुलवंत सिंह हर सिमरन सिंह नरेंद्र पांडे और सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया उनके पास से पांच मोबाइल फोन तीन लैपटॉप और 10 फर्जी मार्कशीट बरामद हुई बही माधोटांडा थाना पुलिस ने मलकीत सिंह और रविंद्र सिंह को पकड़ा जिनके पास से दो मोबाइल फोन और 50 से अधिक शेक्षणिक दस्तावेज मिले पूछताछ में सामने आया कि गिरोह पिछले 5 वर्ष से सक्रिय था आरोपी हिंदी माध्यम या कम अंकों वाले छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज उपलब्ध करते थे जिससे उनका विदेशी वीजा आसानी से मिल सके गिरोह के सदस्य कई आईलेट्स इमीग्रेशन सेंट्रो से भी जुड़े हुए थे बे प्रति व्यक्ति लाखों रुपए की ठगी करते थे पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश मैं जुटी है यह भी पता लग रही है कि अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने घटना का पुलिस लाइन में खुलासा किया है इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए सर्टिफिकेट मध्य को ही चुना जाए जिन लोगों को ऐसे लोगों मैं अपना शिकार बनाया है वह लोग पुलिस के सामने आकर शिकायत दर्ज कारण पुलिस उनकी हर संभव से मदद करेगी

16/02/2025

पड़ोसी किसानों का खेत पर कब्जा, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट नवल किशोर शर्मा

पीलीभीत,पूरनपुर– गाँव नवदिया मुन्जप्ता में एक किसान के खेत की मेड़ काटकर अपने खेत में मिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान अखिलेश कुमार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश कुमार की माता देववती के नाम पर ग्राम नवदिया मुन्जप्ता में कृषि भूमि है। पीड़ित का आरोप है कि उनके पड़ोसी काश्तकार धनपाल, सुरेन्द्र पाल और मुकेश ने उनके खेत की उत्तर दिशा की मेड़ काटकर अपने खेत में मिला ली, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

जब अखिलेश कुमार ने इन किसानों से मेड़ ठीक करने की बात कही, तो वे झगड़े पर उतारू हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ने तुरंत पुलिस चौकी सुल्तानपुर में शिकायत की लेकिन पुलिस ने इसे राजस्व विभाग का मामला बताकर कार्रवाई से इनकार कर दिया।

अब पीड़ित किसान ने यूपी उप जिला अधिकारी पूरनपुर से न्याय की गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खेत की मेड़ को पुनः ठीक कराया जाए। इस मामले को लेकर क्षेत्र के अन्य किसान भी चिंता में हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएँ खेती-किसानी में अव्यवस्था को बढ़ावा दे सकती हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित किसान को न्याय मिल पाता है या नहीं।

लखीमपुर खीरी में लकड़ी लदी डीसीएम हादसे का शिकार रिपोर्ट: अफजल खान संसारपुर में स्टेरिंग फेल होने से खाई में गिरी डीसीएम...
16/02/2025

लखीमपुर खीरी में लकड़ी लदी डीसीएम हादसे का शिकार

रिपोर्ट: अफजल खान

संसारपुर में स्टेरिंग फेल होने से खाई में गिरी डीसीएम तीन लोग घायल उत्तर प्रदेश के संसारपुर कस्बे में नेशनल हाईवे पर एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया बहराइच से पूरनपुर जा रही लकड़ी भारी डीसीएम नंबरup 26T,5968 रात के करीब 2:00 बजे मास्टर एजुकेशन डिग्री कॉलेज के पास डीसीएम खाई में जा गिरी जिससे बा हन में बैठे तीन लोग घायल हो गए हादसे में घायल हुए लोगो में डीसीएम चालक नसीम खान कलीनगर गुड्डू खान और एक बच्चा अरहान खान शामिल है तीनों पूरनपुर जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं सूचना मिलते ही संसारपुर चौकी प्रभावित मोहित पंडित हेड कांस्टेबल श्याम कुमार वर्मा और कांस्टेबल योगेंद्र सनी मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को डीसीएम से निकलकर तत्काल संसारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया राहत की बात यह है हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई हालांकि डीसीएम को काफी नुकसान पहुंचा है अगला हिस्सा जमीन से टकरा गया और आगे का शीश टूट कर जा गिरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

पीलीभीत में पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा भेजा जेल  रिपोर्ट: अजीम मिर्जापीलीभीत के अमरिया थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को ग...
16/02/2025

पीलीभीत में पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा भेजा जेल

रिपोर्ट: अजीम मिर्जा

पीलीभीत के अमरिया थाना पुलिस ने
दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है
मुखबिर की सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान
पुलिस ने ग्राम धुधरी के ईट भट्टे के पास
से दोनों आरोपियों को पकड़ा आरोपियों
की पहचान मो इस्लाम पुत्र मोहम्मद
साबिर और नबी हसन पुत्र वुनदू के रूप में
हुई है दोनो जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा सैन्य के रहने वाले हैं
पुलिस की जांच में मोहम्मद इस्लाम के
पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और
एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ बही
नबी हसन के कब्जे से एक काले रंग की
हीरो हौंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई है
जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी जांच में
मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई
अमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक परमेंद्र
कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के
खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है इस
सफल कार्रवाई में एसआई राजेश कुमार कांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार और कांस्टेबल अंकुश कुमार की टीम शामिल रही

Address

J. C Bose Marg Hazratganj
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VB News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VB News:

Share