News today hindi

News today hindi न्यूज़ टुडे हिन्दी

27/07/2025

ये हैं संतोष आनंद जी इनके लिखे 5 बेहतरीन नगमे... जो दिल को छू लेते हैं एक लाइक जरुर कीजिए

1.
एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है

कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो, आना और जाना है
दो पल के जीवन से, इक उम्र चुरानी है

तू धार है नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी है

2.
ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी
लम्बी-लम्बी उमरिया को छोड़ो
प्यार की इक घड़ी है बड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी

उन आँखों का हँसना भी क्या
जिन आँखों में पानी न हो
वो जवानी, जवानी नहीं
जिसकी कोई कहानी न हो
आँसू हैं ख़ुशी की लड़ी

3.
ये गलियाँ ये चौबारा, यहाँ आना न दोबारा
अब हम तो भए परदेसी, के तेरा यहाँ कोई नहीं
ले जा रँग-बिरंगी यादें, हँसने रोने की बुनियादें

मेरे हाथों में भरी-भरी चूड़ियाँ, मुझे भा गई हरी हरी चूड़ियाँ
देख मिलती हैं तेरी-मेरी चूड़ियाँ, तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ
तूने पीसी वो मेहँदी रँग लाई, मेरी गोरी हथेली रचाई
तेरी आँख क्यों लाडो भर आई, तेरे घर भी बजेगी शहनाई
सावन में बादल से कहना, परदेस में मेरी बहना

4.
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगी
इन रस्मों को, इन कसमों को
इन रिश्ते नातों को

चलो जग को भूले, ख़यालों में झूले
बहारों में डोले, सितारों को छू ले
आ तेरी मैं माँग सवारूँ , तू दुल्हन बन जा
माँग से जो दुल्हन का रिश्ता, मैं ना भूलूंगी

समय की धारा में, उमर बह जानी है
जो घड़ी जी लेंगे, वही रह जानी है
मैं बन जाऊँ साँस आखिरी, तू जीवन बन जा
जीवन से साँसों का रिश्ता, मैं ना भूलूंगी

5.
मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे

कहाँ से तू आया, कहाँ जायेगा तू
कि दिल की अगन से, पिघल जायेगा तू
धुआं बन गयी है ख्यालों की महफ़िल
मेरे प्यार की जाने, कहाँ होगी मंज़िल
मेघा रे मेघा रे
मेरे गम की, तू दवा रे

बरसने लगीं हैं बूँदें, तरसने लगा है मन
ज़रा कोई बिजली चमकी, नरजने लगा है मन
और ना डरा तू मुझको, ओ काले काले घन
मेरे तन को छू रही है, प्रीत की पहली की पवन
मेघा रे मेघा रे
मेरी सुन ले तू सदा रे।

30/06/2025
तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह उर्फ टाइगर राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए मश...
30/06/2025

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह उर्फ टाइगर राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर गोशामहल विधायक राजा सिंह ने राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है. राजा सिंह ने पर अपने त्यागपत्र की कॉपी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुतों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं, जिनकी हममें पूरी आस्था थी और वे हमारे साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम.'

22/06/2025

ईरान के परमाणु ठिकानों को धवस्थ करने वाला विडिओ

22/06/2025
भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया◆ नीरज चोपड़ा ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जर...
21/06/2025

भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया

◆ नीरज चोपड़ा ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ कर जीता खिताब

20/06/2025

सीएम के तौर पर असम के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा को 10 में से कितने नंबर दोगे ??

RePost करके कमेंट में बताये।

20/06/2025

बचाकर वापस "मोदी सरकार" लायी...
धन्यवाद उमर अबदुल्ला को ??

Address

Sitapur Road Lucknow . Near IET College
Lucknow
226024

Telephone

+919554990058

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News today hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News today hindi:

Share