RADIO JUNCTION

RADIO JUNCTION India's First Transgender Supportive, Awareness with Entertainment and much more.

बुधवार – शब्द बहार: “रंग”(बुधवार, रात 9 बजे)   शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़मेंजिनमें “रंग” शब्द शामिल ...
07/10/2025

बुधवार – शब्द बहार: “रंग”

(बुधवार, रात 9 बजे)


शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़में
जिनमें “रंग” शब्द शामिल हो

आप भी ढूंढिए अपने पसंदीदा “रंग” शब्द' वाले गीत,
और कमेंट में भेज दीजिए फरमाइश।

बुधवार रात 9 बजे,
Radio Junction पर होगी शायरी, धुन और दिल की बातें।


Old Is Gold – सुनहरे गीतों की सुनहरी शाम"जब लफ़्ज़ों में सादगी थी, और सुरों में मोहब्बत..."Radio Junction पर इस मंगलवार ...
06/10/2025

Old Is Gold – सुनहरे गीतों की सुनहरी शाम
"जब लफ़्ज़ों में सादगी थी, और सुरों में मोहब्बत..."

Radio Junction पर इस मंगलवार रात 9 बजे, लीजिए एक ताज़ा डुबकी पुराने लेकिन अमर गीतों के समंदर में।

क्योंकि जो बीत गया, वो सिर्फ वक़्त नहीं... वो एहसास था।

शो का नाम: Old Is Gold
प्रसारण: हर मंगलवार रात 9 बजे
जगह: Radio Junction App और वेबसाइट पर
Website: www.radiojunction.in

अपना मनपसंद पुराना गाना भेजिए हमें – आपकी फरमाइश का भी होगा इंतज़ार!

---

Hashtags:










06/10/2025

आज रात 9 बजे
कुमार सानू के गीतों की फरमाइश के साथ आप सबका स्वागत है । फरमाइशों का स्वागत है

05/10/2025

खुशखबरी 💐 6 अक्टूबर सोमवार 💐 से
HELLO JUNCTION फोनिंग कार्यक्रम फिर से कंटीन्यू हो रहा है .... पहले की भांति सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को आप सभी श्रोता साथी शाम 6 से 7 कार्यक्रम में जुड़ सकेंगे । कार्यक्रम लाइव होगा जिसमें आप सब फरमाइशों के साथ जानकारियों को भी साझा कर सकेंगे।

सुनिये रेडियो जंक्शन के ओरिजनल एप से और वेबसाइट से .... www.radiojunction.in पर विजिट करें और बनें हमसफ़र रेडियो जंक्शन के।

बुधवार – शब्द बहार: “रूठ/नाराज़”(बुधवार, रात 9 बजे)   शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़मेंजिनमें “रूठ/नाराज़”...
30/09/2025

बुधवार – शब्द बहार: “रूठ/नाराज़”

(बुधवार, रात 9 बजे)


शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़में
जिनमें “रूठ/नाराज़” शब्द शामिल हो

आप भी ढूंढिए अपने पसंदीदा “रूठ/नाराज़” शब्द' वाले गीत,
और कमेंट में भेज दीजिए फरमाइश।

बुधवार रात 9 बजे,
Radio Junction पर होगी शायरी, धुन और दिल की बातें।


30/09/2025

Celebrating my 6th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

आज शानदार सोमवार,शानदार कलाकार में हैं,बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री "तनुजा"तनुजा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह बॉल...
28/09/2025

आज शानदार सोमवार,शानदार कलाकार में हैं,बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री "तनुजा"
तनुजा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की माँ हैं। तनुजा सामर्थ का जन्म एक मराठी परिवार में 23 सितंबर 1943 कुमारसेन सामर्थ और शोबना सामर्थ के घर में हुआ था। उनके पिता कुमारसेन सामर्थ एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे। तनुजा बेहद छोटी थीं तभी उनके माता-पिता के बीच अलगाव हो गया था। तनूजा की तीन बहनें हैं-नूतन,चतुरा,रेशमा। तनूजा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल और तनिषा की माँ हैं। तनूजा की बहन नूतन हिंदी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं हैं ।
तनुजा ने हिंदी फिल्म सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री अपनी छोटी बहन नूतन के साथ की थी। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 1960 में फिल्म छबीली से की थी . इस फिल्म का निर्देशन उनकी माँ ने किया था . फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री नूतन नजर आई थी। लेकिन उन्हें सफलता फिल्म हमारी याद आएगी से मिली थी । उन्होंने अपनी हिंदी फिल्मी करियर वो हंसके मिले हमसे, ज्वेल थीफ, जीने की राह, हाथी मेरे साथी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से भी नवाजा गया। तनुजा ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही अपनी धाक नहीं जमाई बल्कि कई बंगाली फिल्मो में भी अपनी अदायगी का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
और भी बहुत कुछ जानेंगे "तनुजा" के बारे में आज रात..
तो आइये "तनुजा" के सुपरहिट गानों की फेहरिस्त में से चुनते हैं कुछ गीत.....
कार्यक्रम: शानदार सोमवार – शानदार कलाकार
कलाकार: तनुजा
दिन: सोमवार | समय: रात 9:00 बजे
एंकर: आशीष आनंद/शालिनी सिंह
स्टेशन: Radio Junction

इस बार श्रोता भेजेंगे अपनी फ़रमाइश – और हम बनाएँगे उन्हें शानदार सोमवार का हिस्सा!

सुने: www.radiojunction.in
या Radio Junction App पर।

Follow करें:
Facebook | Instagram | Twitter पर –

बाल चौपाल के संरक्षक श्री "अनूप मिश्रा अपूर्व" रेडियो जंक्शन में कार्यक्रम सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं । Anoop Mishra...
26/09/2025

बाल चौपाल के संरक्षक श्री "अनूप मिश्रा अपूर्व" रेडियो जंक्शन में कार्यक्रम सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं । Anoop Mishra Apoorva उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं साथ ही बच्चों के लिए बाल चौपाल के माध्यम से बेहद सराहनीय कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित करते रहे हैं और अब रेडियो जंक्शन के साथ डिजिटल पहल की कवायद में बच्चों के लिए क़दम बढाते हुए एक नए प्रयोग की ओर बढ़ने की तैयारी में हैं..... रेडियो जंक्शन ने श्रोताओं से वादा किया था कि उनके बच्चों के लिए एक कार्यक्रम की सौगात हम देंगे.... बहुत जल्द बच्चों के लिए कार्यक्रम की शुरुआत होगी।तैयारी चल रही है..... रूपरेखा तैयार हो रही है .......आप सबके सुझाव भी आमंत्रित हैं

जल्द शुरू होगी गपशप ......रेडियो जंक्शन की .....जिसमें सभी भाग लेंगे .... ईमेल के ज़रिए होगा सीधा संवाद आप जुड़ सकेंगे रेड...
26/09/2025

जल्द शुरू होगी गपशप ......रेडियो जंक्शन की .....जिसमें सभी भाग लेंगे .... ईमेल के ज़रिए होगा सीधा संवाद
आप जुड़ सकेंगे रेडियो जंक्शन के ऑफिसियल एप से क्योंकि ईमेल से कनेक्ट होने का विकल्प वहीं पर उपलब्ध रहेगा.... प्लेस्टोर से डाऊनलोड कल लीजिए एप RADIO JUNCTION APP
ताकि आप सुरक्षित जुड़ सकें।

बुधवार – शब्द बहार: नवरात्रि विशेष “माता/मैया/मां”(बुधवार, रात 9 बजे)   शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़मे...
24/09/2025

बुधवार – शब्द बहार: नवरात्रि विशेष
“माता/मैया/मां”

(बुधवार, रात 9 बजे)


शब्द बहार के इस हफ़्ते में, हम तलाशेंगे वो नग़में
जिनमें “माता/मैया/मां”” शब्द शामिल हो

आप भी ढूंढिए अपने पसंदीदा “माता/मैया/मां”” शब्द' वाले गीत,
और कमेंट में भेज दीजिए फरमाइश।

बुधवार रात 9 बजे,
Radio Junction पर होगी ममतामयी ,भक्तिमय शाम


Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RADIO JUNCTION posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RADIO JUNCTION:

Share