28/09/2025
आज शानदार सोमवार,शानदार कलाकार में हैं,बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री "तनुजा"
तनुजा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की माँ हैं। तनुजा सामर्थ का जन्म एक मराठी परिवार में 23 सितंबर 1943 कुमारसेन सामर्थ और शोबना सामर्थ के घर में हुआ था। उनके पिता कुमारसेन सामर्थ एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे। तनुजा बेहद छोटी थीं तभी उनके माता-पिता के बीच अलगाव हो गया था। तनूजा की तीन बहनें हैं-नूतन,चतुरा,रेशमा। तनूजा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल और तनिषा की माँ हैं। तनूजा की बहन नूतन हिंदी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं हैं ।
तनुजा ने हिंदी फिल्म सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री अपनी छोटी बहन नूतन के साथ की थी। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 1960 में फिल्म छबीली से की थी . इस फिल्म का निर्देशन उनकी माँ ने किया था . फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री नूतन नजर आई थी। लेकिन उन्हें सफलता फिल्म हमारी याद आएगी से मिली थी । उन्होंने अपनी हिंदी फिल्मी करियर वो हंसके मिले हमसे, ज्वेल थीफ, जीने की राह, हाथी मेरे साथी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से भी नवाजा गया। तनुजा ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही अपनी धाक नहीं जमाई बल्कि कई बंगाली फिल्मो में भी अपनी अदायगी का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
और भी बहुत कुछ जानेंगे "तनुजा" के बारे में आज रात..
तो आइये "तनुजा" के सुपरहिट गानों की फेहरिस्त में से चुनते हैं कुछ गीत.....
कार्यक्रम: शानदार सोमवार – शानदार कलाकार
कलाकार: तनुजा
दिन: सोमवार | समय: रात 9:00 बजे
एंकर: आशीष आनंद/शालिनी सिंह
स्टेशन: Radio Junction
इस बार श्रोता भेजेंगे अपनी फ़रमाइश – और हम बनाएँगे उन्हें शानदार सोमवार का हिस्सा!
सुने: www.radiojunction.in
या Radio Junction App पर।
Follow करें:
Facebook | Instagram | Twitter पर –