Gonda43

Gonda43 चमचों से और दोगलों से बच के रहो ।
और जीत तो सच्चाई की ही होती है ।

छात्र कावड़ यात्रा, "शिक्षा नहीं, सौदा नहीं चलेगा!"सरकारी शिक्षा प्रणाली के निजीकरण, बढ़ती फीस और छात्रों की उपेक्षा के ...
25/07/2025

छात्र कावड़ यात्रा, "शिक्षा नहीं, सौदा नहीं चलेगा!"

सरकारी शिक्षा प्रणाली के निजीकरण, बढ़ती फीस और छात्रों की उपेक्षा के विरोध में छात्र कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। यह पदयात्रा गांधी पार्क, गोंडा से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ तक जाएगी। यात्रा का नेतृत्व छात्र नेता प्रिय साथी शिवम पांडे जी कर रहे हैं। छात्रों का साफ़ संदेश है –
"शिक्षा हमारा हक़ है, इसे बाज़ार नहीं बनने देंगे!"

#छात्र_कावड़_यात्रा

16/07/2025

सौ-सौ जनम प्रतीक्षा कर लूँ / भारत भूषण

सौ-सौ जनम प्रतीक्षा कर लूँ
प्रिय मिलने का वचन भरो तो!

पलकों-पलकों शूल बुहारूँ
अँसुअन सींचू सौरभ गलियाँ
भँवरों पर पहरा बिठला दूँ
कहीं न जूठी कर दें कलियाँ
फूट पडे पतझर से लाली
तुम अरुणारे चरन धरो तो!

रात न मेरी दूध नहाई
प्रात न मेरा फूलों वाला
तार-तार हो गया निमोही
काया का रंगीन दुशाला
जीवन सिंदूरी हो जाए
तुम चितवन की किरन करो तो!

सूरज को अधरों पर धर लूँ
काजल कर आँजूँ अँधियारी
युग-युग के पल छिन गिन-गिनकर
बाट निहारूँ प्राण तुम्हारी
साँसों की ज़ंजीरें तोड़ूँ
तुम प्राणों की अगन हरो तो!

हमारे जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ी-बरा के मजरा बच्चा पुरवा के निवासी नीरज तिवारी पुत्र श्री पटेश्वरी...
14/07/2025

हमारे जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ी-बरा के मजरा बच्चा पुरवा के निवासी नीरज तिवारी पुत्र श्री पटेश्वरी प्रसाद तिवारी, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है... 11 जुलाई 2025 की सुबह 4.00 बजे से अपने घर से निकला है, जिसकी लास्ट लोकेशन (मोबाइल फोन की) नए घाट अयोध्या पर दिखी है, उसके बाद, उसका कोई पता नही चल पा रहा है, घर- परिवार के लोग काफी परेशान हैं अगर किसी मित्र-बंधु को उपरोक्त व्यक्ति की कोई लोकेशन कही मिले तो तत्काल सूचित करने का कष्ट करें...
संपर्क सूत्र :- 9918209000 🙏🙏🙏

13/07/2025

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जुड़े वैज्ञानिकों ने एक ऐसी **"कृत्रिम पेड़" तकनीक** विकसित की थी, जो हवा से **कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)** को सोख सकती है। इसे **"Passive Direct Air Capture"** तकनीक कहा जाता है। इसका प्रमुख तत्व एक खास **राल (resin)** होता है, जो सूखे वातावरण में CO₂ को पकड़ता है और नमी में उसे छोड़ देता है। यह प्रक्रिया प्राकृतिक पेड़ों की तुलना में **1,000 गुना अधिक कुशल** मानी जाती है।

# # # लेकिन ध्यान दें:

* यह एक *वास्तविक पेड़* नहीं है, बल्कि एक **यंत्र या उपकरण** है।
* इसका उद्देश्य **जलवायु परिवर्तन** से निपटने में मदद करना है।
* यह तकनीक **क्लॉस लैकीनर (Klaus Lackner)** के नेतृत्व में विकसित की गई है, जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी के Earth Institute से जुड़े रहे हैं।

11/07/2025
🛑 राजस्व मामलों की जांच को लेकर बड़ा फैसला!उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी।मुख्यमंत्री का...
05/07/2025

🛑 राजस्व मामलों की जांच को लेकर बड़ा फैसला!

उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल स्तर की जांच पर रोक लगा दी है।

📌 अब राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, नायब तहसीलदार करेंगे।
📌 अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं:
➡️ नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं करेगा।
➡️ शिकायतकर्ता को सुनने के बाद ही नायब तहसीलदार देंगे अपनी रिपोर्ट।
➡️ उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर होगा अंतिम निर्णय और समाधान।

🔎 जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर हुआ सीएम कार्यालय — अब किसी की रिपोर्ट से नहीं, सुनवाई से होगा न्याय।

#राजस्वशिकायतें ुनवाई

🚧 बलरामपुर विधायक पल्टूराम जी की पहल 🚧गोंडा-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-330) पर📍तीनों समपार फाटक📍बिसुही नदी पर पुल न...
05/07/2025

🚧 बलरामपुर विधायक पल्टूराम जी की पहल 🚧
गोंडा-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-330) पर
📍तीनों समपार फाटक
📍बिसुही नदी पर पुल निर्माण
के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से
निर्माण की मांग की गई है।
👉 इससे यातायात सुगम होगा और आमजन को राहत मिलेगी।

श्री अविनाश सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।प्रभु श्रीराम जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।
04/07/2025

श्री अविनाश सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
प्रभु श्रीराम जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

गोंडा-बुढ़वल तीसरी नई रेल लाइन का स्पीड ट्रायल आज:61.72 किमी लंबी लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे परीक्षण, 714 करोड़ क...
04/07/2025

गोंडा-बुढ़वल तीसरी नई रेल लाइन का स्पीड ट्रायल आज:61.72 किमी लंबी लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे परीक्षण, 714 करोड़ की लागत से बनी है तीसरी नई रेलवे लाइन।

इस नई लाइन के शुरू होने से क्षेत्र के लाखों यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा इसे एक महत्वपूर्ण सौगात माना जा रहा है, जो ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, यात्रा समय घटाने और रेल मार्ग की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।

https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gonda/news/speed-trial-of-gonda-budhwal-third-new-railway-line-today-135369727.html

27/02/2024

समाजवादी पार्टी ने गोंडा लोकसभा सीट में चला PDA दांव। श्रेया वर्मा को बनाया अधिकृत उम्मीदवार। किसका पलड़ा भारी हो सकता है......

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda43 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share