14/09/2023
ये रोते बिलखते परिजन अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए डिप्टी SP हुमायूं मुज़म्मिल भट के हैं,हुमायूं 29 दिन पहले ही एक बच्ची के पिता बने लेकिन अफ़सोस आज उनके बूढ़े पिता रिटायर्ड आईजी ग़ुलाम हसन भट के कांधो पर जवान बेटे का जनाज़ा है।बीवी विधवा हो गई,महज एक महीना पहले दुनिया मे आयी बेटी अनाथ हो गई।