27/01/2025
मुंबई में बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए
हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए युवक आकाश कनौजिया का दर्द छलका है. साथ ही उन्होंने इंसाफ की मांग की है. आकाश ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, उसके पास कोई नौकरी नहीं है और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. आकाश कनौजिया ने बताया कि रिहा होने के जब मैं घर पहुंचा तो मेरी दादी ने बताया कि मेरी होने वाली दुल्हन के परिवार ने मेरी गिरफ्तारी के बाद शादी की बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है. मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा हूं, क्योंकि उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से मैंने अपना सब कुछ गंवा दिया है.