Hindi status

Hindi status Hi guys follow my page

गर्मियों की एक सुनहरी सुबह थी। गांव के किनारे एक बड़ा सा तालाब था, जिसके पास घास की हरियाली फैली हुई थी। वहीं कुछ छोटे-छ...
12/05/2025

गर्मियों की एक सुनहरी सुबह थी। गांव के किनारे एक बड़ा सा तालाब था, जिसके पास घास की हरियाली फैली हुई थी। वहीं कुछ छोटे-छोटे बच्चे – गुड्डू, मीना और छुटकी – खेलते-खेलते तालाब के किनारे आ गए।

तभी उन्होंने देखा कि गांव का बूढ़ा हाथी, "मोती", धीरे-धीरे चलता हुआ तालाब की ओर आ रहा है। उसके बड़े-बड़े कान हिल रहे थे और सूंड से वो तालाब का पानी पी रहा था। बच्चे पहले तो डर गए, लेकिन फिर उन्होंने देखा कि मोती तो बहुत शांत और प्यारा है।

गुड्डू ने हिम्मत की और तालाब के पास बैठ गया। मीना और छुटकी भी उसके पास आकर बैठ गईं। तीनों मोती को निहारते रहे, और मोती भी बच्चों की तरफ देखकर सूंड हिलाने लगा – मानो वो उन्हें नमस्ते कह रहा हो।

धीरे-धीरे बच्चों और मोती के बीच दोस्ती हो गई। रोज सुबह वे तालाब के पास आते, मोती के लिए केले और गुड़ लाते, और उसके साथ खेलते। गांववालों को भी यह दोस्ती देखकर बहुत अच्छा लगा।

इस तरह तालाब के किनारे एक प्यारी सी दोस्ती ने जन्म लिया – जो न उम्र देखती थी, न भाषा, बस प्यार और समझ ही उसका आधार था।

सीख: सच्ची दोस्ती इंसान और जानवर के बीच भी हो सकती है, बस ज़रूरत है प्यार और भरोसे की।

10/05/2025
एक छोटे से गाँव में बच्चे खेल रहे थे। उन्हें एक साँप दिखा, जो धूप में सो रहा था। बच्चे डर गए, लेकिन एक छोटा लड़का साँप क...
05/05/2025

एक छोटे से गाँव में बच्चे खेल रहे थे। उन्हें एक साँप दिखा, जो धूप में सो रहा था। बच्चे डर गए, लेकिन एक छोटा लड़का साँप के पास गया और उसे देखने लगा।

साँप ने लड़के को देखा और कहा, "मैं तुम्हें एक रहस्य बताऊंगा। मैं इस गाँव का रक्षक हूँ। मैं यहाँ के लोगों को खतरे से बचाता हूँ।"

लड़का आश्चर्यचकित हुआ और कहा, "मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूँ।"

साँप ने कहा, "तुम मेरी मदद कर सकते हो। तुम गाँव के लोगों को बताओ कि मैं उनका मित्र हूँ।"

लड़का गाँव के लोगों को बताया और वे साँप को अपना मित्र मानने लगे। साँप ने गाँव को खतरे से बचाया और गाँव के लोग साँप का सम्मान करने लगे।

इस तरह, साँप और गाँव के लोग मित्र बन गए और गाँव में शांति और सुरक्षा बनी रही।

03/05/2025

सलेंडर और कैलेंडर के अलावा कोई एक ऐसा सब्द बनाइए जिसके आख़िर में (डर) आता हो...?

note: समय केवल दो मिनट में
Hindi status

A &B
03/05/2025

A &B

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi status posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share