Kurmi World कुर्मी वर्ल्ड

Kurmi World कुर्मी वर्ल्ड कुर्म समाज की हर खबर व जानकारी
kurmiworld.com

चौधरी बृजेश पटेल जी ये कृत्य इन छोटे बच्चों का तो हरगिज नहीं है.... पुलिस जरुर किसी को बचा रही है या फिर ढूंढ नहीं पाई ह...
04/11/2025

चौधरी बृजेश पटेल जी ये कृत्य इन छोटे बच्चों का तो हरगिज नहीं है.... पुलिस जरुर किसी को बचा रही है या फिर ढूंढ नहीं पाई है...?
1 - क्योंकि बच्चों की लंबाई देखे..?
2 - सभी बैनर फोटो में सिर्फ पटेल जी के चेहरे को ही टारगेट किया गया है
3 - बच्चों का काम होता तो वो पूरा बैनर पोस्टर फाड़ते
4 - इसमें जरूर किसी सूअर कुत्ते टाइप की प्रजाति का हाथ है

Balrampur Police इन लोगों पर fir कब करेगी जो जातिगत गाली और असंवेदनशील कमेंट करते हैं ?हम आवाज उठाएं तो fir ऐसा नहीं चले...
02/11/2025

Balrampur Police इन लोगों पर fir कब करेगी जो जातिगत गाली और असंवेदनशील कमेंट करते हैं ?
हम आवाज उठाएं तो fir ऐसा नहीं चलेगा ।।

कुर्मी समाज के साथ ऐसा ही होता है ... पिछले लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज को दम भर गाली देने वाले बलरामपुर सदर के पूर्व व...
30/10/2025

कुर्मी समाज के साथ ऐसा ही होता है ... पिछले लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज को दम भर गाली देने वाले बलरामपुर सदर के पूर्व विधायक को धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू ने आज तक अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही पार्टी ने कोइ एक्शन लिया और भौकाल से कांग्रेस में दबदबा बनाए हुए है।
!
ठीक इसी तरह से लखीमपुर के अवधेश सिंह भी भौकाल के साथ मौज कर रहे है !
!
उससे भी ज्यादा नोटिस करने वाली बात लैटर लिखने वाले दोनों तरफ शुक्ला जी ही है!
!
बाकी एक भाजपा है मोदी योगी वाली और एक कांग्रेस है राहुल खड़गे वाली!

https://kurmiworld.com/newsInfo/1755680698
30/10/2025

https://kurmiworld.com/newsInfo/1755680698

मुख्य / समाचार / खबरें गांव व शहरों की सिर्फ कुत्ता मौत की वजह नही, गाजियाबाद में दरोगा संग हुए हादसे मे नया खुलासा online...

मतलब, यह परीक्षा में सफल होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं बने हैं, बल्कि क्षत्रिय राजघराने से होने के कारण जाति और धन...
30/10/2025

मतलब, यह परीक्षा में सफल होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं बने हैं, बल्कि क्षत्रिय राजघराने से होने के कारण जाति और धनबल के सहारे बैक डोर से नियुक्त हुए हैं।

भानु प्रताप सिंह भी यही इशारा कर रहे हैं और इसी आधार पर धमकियाँ दे रहे हैं ऐसे में उनकी नियुक्ति की जाँच होना आवश्यक है।"

भाजपा और योगी के ठाकुर सरकार में कुर्मी समाज के प्रतिनिधि.....3 कैबिनेट मंत्री, 1 राज्य मंत्री और 1 पिछड़ा आयोग के अध्यक...
30/10/2025

भाजपा और योगी के ठाकुर सरकार में कुर्मी समाज के प्रतिनिधि.....3 कैबिनेट मंत्री, 1 राज्य मंत्री और 1 पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष!.......
!
अब क्या ही कहा जाए!...पता नहीं 5 रुपया वाला है फेवीक्विक लगाते है या फिर और कुछ!

29/10/2025

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वादी सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर द्वारा 25 अक्टूबर 2025 को थाने पर तहरीर दी गई थी कि विपक्षीगण सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह समेत करीब 50 लोग पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर में घुस गए और वादी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवार के सूर्यभान व अंकित वर्मा को गंभीर चोटें आईं तथा मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 267/25 धारा 191(2), 191(3), 333, 115(2), 352, 351(3), 117(2), 118, 324(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित नामजद अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र सीताराम सिंह, सुनील सिंह पुत्र सीताराम सिंह, दोनों निवासी ग्राम सेखुईया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर, को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। उसी मुकदमे में नामित अभियुक्त हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह को पुलिस ने पहले ही 27 अक्टूबर 2025 को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वादी पक्ष के साथ पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान गाली-गलौज और हाथापाई की घटना घटित हुई, जो बाद में गंभीर रूप ले ली। पुलिस की कार्रवाई जारी थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम शेष फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है।

पहले गोंडा बलरामपुर में कुर्मी  समाज के एक गरीब 16 साल के लड़के को  #ब्राह्मण ने गोली मार कर हत्या कर दी!!फिर  #ठाकुरों ...
29/10/2025

पहले गोंडा बलरामपुर में कुर्मी समाज के एक गरीब 16 साल के लड़के को #ब्राह्मण ने गोली मार कर हत्या कर दी!
!
फिर #ठाकुरों ने कुर्मी समाज के प्रधान के घर मार पीट कर उनके परिजनों को अधमरा कर दिया
!
अब #अहीरों ने कुर्मी समाज के पूर्व बसपा विधानसभा प्रत्याशी रहे राम प्रताप वर्मा जी के पिता को मार पीट कर अधमरा कर दिया!
!
अभी देखते जाओ क्या क्या होता है.... इसलिए कहता हु नेता नहीं नेतृत्व चुनो!

28/10/2025

बलरामपुर घटना😡
यह लड़की कितनी जहरीली है। सोचिए इसको यह सब ट्रेनिंग इसके माता-पिता और घर वालों से ही मिली होगी कि ओबीसी शूद्र हैं।😡😡😡

इसीलिए पिछड़ों अभी भी वक्त है जागो और समझो कि तुम सब असली खत्तिय कुलवंशी राजाओं के वंशज हो।

जिसको इन पाखंडियों ने विकृत करके क्षत्रिय बना दिया और जो वास्तव में शुद्ध थे उनको शूद्र बना दिया।

बजाओगे घंटा और इन्हीं पाखंडियों की बनाई हुई व्यवस्था और कर्मकांड घर में रोज गोबर पूजोगे।तो कैसे जागोगे।

हिंदुत्व के लिए छाती पीटने वाले पिछड़ों जिंदा हो या मर गए हो।जिनका एजेंडा सुबह से शाम तक ढोते हो वही तुमको अब हिंदू नहीं शूद्र बता रहे हैं और गाली दे रहे हैं। शर्म हया लाज कुछ बची है तो उनकी बनाई हुई पाप की व्यवस्था को दफन कर दो अपने घर से शुरुआत करके अन्यथा इसी तरह अपमान सहते रहोगे।

सवाल यह उठता है कि क्या यही है रामराज्य????कुर्मी तुम्हारा जमीर कभी जागेगा की नहीं????
28/10/2025

सवाल यह उठता है कि क्या यही है रामराज्य????
कुर्मी तुम्हारा जमीर कभी जागेगा की नहीं????

13/10/2025

Address

Gomtinagar Extention
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurmi World कुर्मी वर्ल्ड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kurmi World कुर्मी वर्ल्ड:

Share