29/10/2025
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वादी सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया थाना कोतवाली नगर द्वारा 25 अक्टूबर 2025 को थाने पर तहरीर दी गई थी कि विपक्षीगण सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह समेत करीब 50 लोग पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर में घुस गए और वादी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवार के सूर्यभान व अंकित वर्मा को गंभीर चोटें आईं तथा मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 267/25 धारा 191(2), 191(3), 333, 115(2), 352, 351(3), 117(2), 118, 324(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित नामजद अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र सीताराम सिंह, सुनील सिंह पुत्र सीताराम सिंह, दोनों निवासी ग्राम सेखुईया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर, को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। उसी मुकदमे में नामित अभियुक्त हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह को पुलिस ने पहले ही 27 अक्टूबर 2025 को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वादी पक्ष के साथ पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान गाली-गलौज और हाथापाई की घटना घटित हुई, जो बाद में गंभीर रूप ले ली। पुलिस की कार्रवाई जारी थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम शेष फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है।