zaidu0099

zaidu0099 blog videos & comedy videos cricket viral videos journey videos

29/11/2024
        पूरा भारत जीत के जश्न में डूबा हैं✌️, लेकिन इस जश्न के माहौल में इन्हें मत भूल जानाआज ये जिस हाल में है कल हम भी...
05/07/2024

पूरा भारत जीत के जश्न में डूबा हैं✌️, लेकिन इस जश्न के माहौल में इन्हें मत भूल जाना
आज ये जिस हाल में है कल हम भी थे
एक वक्त था जब आस्ट्रेलिया जीत के जश्न मे डूबा था और हम हार के गम में...😢😢
शानदार प्रदर्शन साउथ अफ़्रीका ,
बिना कोई मैच हारे आपने फाईनल तक का सफर तय किया👏👏

21/04/2024

Hi

14/02/2024

15/11/2023

14/11/2023

10/11/2023

22/10/2023

#

21/10/2023

least owar

05/10/2023
इस ऑटो वाले भाई की बड़ी हिम्मत है कि जो इस सच को बताने निकला है।इस ऑटो वाले भाई की बड़ी हिम्मत है कि जो इस सच को बताने निक...
01/10/2023

इस ऑटो वाले भाई की बड़ी हिम्मत है कि जो इस सच को बताने निकला है।
इस ऑटो वाले भाई की बड़ी हिम्मत है कि जो इस सच को बताने निकला है।

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज को तरासने का काम महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान ही कर सकते है। रिवर...
01/10/2023

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज को तरासने का काम महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान ही कर सकते है। रिवर्स स्विंग के बादशाह मोहम्मद शमी, जिसकी गेंदों की रफ्तार 140 से 150 km के क़रीब रहती हैं। शमी ने 2013 पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला जहाँ रिकॉर्ड 4 ओवर मेडेन डाले।

2015 विश्व कप के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया की " टूर्नामेंट शुरुआत में ही मेरे घुटने में फ्रेक्चर हो गया था, टूर्नामेंट से पहले ऑपेरशन की जरूरत थी, परन्तु कुछ एम्पोर्टेन्ट मैच में मेरी टीम को मेरी जरूरत थी, शमी ने टेबलेट औऱ इंजेक्शन लेकर मैच खेले जिसमे कप्तान धौनी ने बहुत मदद की। शमी की फिजियो नितीन ने टूर्नामेंट पूरा करने में बहुत मदद की। "

भारतीय टीम के तेज गेेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शमी ने बताया कि साल 2015 विश्व कप में उनका घुटना टूट गया था लेकिन फिर भी उन्होंने विश्व कप खेलना जारी रखा था।

इतना ही पूरे नहीं पूरे टूर्नामेंट में दर्द के बावजूद मैच खेला था। मोहम्मद शमी ने कहा कि सिडनी में उन्होंने मुकाबला खेला था लेकिन घुटने की चोट इतनी ज्यादा गम्भीर थी उनका करियर भी खतरे में पड़ गया था।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि विश्व कप में मैच से पूर्व उनके घुटनों से मवाद निकाला जाता था तब जाकर वो मैदान पर उतरते थे। मोहम्मद शमी ने यह बात सोशल मीडिया पर इरफान पठान के साथ बातचीत में कहा है।

मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि मैच के दौरान गेंदबाजी करने की हालात में नहीं था। इस वजह से उन्हेांने कप्तान धोनी से कहा था कि मैं गेंदबाजी नहीं कर सकता क्योंकि मैं दौड़ नहीं सकता हूं। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर भरोसा रखो, कोई कामचलाऊ गेंदबाज भी रन देगा। उन्होंने कहा कि यह सेमी फाइनल है और हम किसी नए गेंदबाज के साथ नहीं खेल सकते।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने उस टूर्नामेंट में 17.29 की औसत से 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे।इसके अलावा सिर्फ उमेश यादव ने 8मैचो में 18 विकेट्स लिए थे।

जोरदार बन्दा हैं मोहम्मद शामी सल्यूट हैं भाई।

Address

Lucknow
226102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when zaidu0099 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to zaidu0099:

Share