01/10/2023
टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज को तरासने का काम महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान ही कर सकते है। रिवर्स स्विंग के बादशाह मोहम्मद शमी, जिसकी गेंदों की रफ्तार 140 से 150 km के क़रीब रहती हैं। शमी ने 2013 पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला जहाँ रिकॉर्ड 4 ओवर मेडेन डाले।
2015 विश्व कप के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया की " टूर्नामेंट शुरुआत में ही मेरे घुटने में फ्रेक्चर हो गया था, टूर्नामेंट से पहले ऑपेरशन की जरूरत थी, परन्तु कुछ एम्पोर्टेन्ट मैच में मेरी टीम को मेरी जरूरत थी, शमी ने टेबलेट औऱ इंजेक्शन लेकर मैच खेले जिसमे कप्तान धौनी ने बहुत मदद की। शमी की फिजियो नितीन ने टूर्नामेंट पूरा करने में बहुत मदद की। "
भारतीय टीम के तेज गेेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शमी ने बताया कि साल 2015 विश्व कप में उनका घुटना टूट गया था लेकिन फिर भी उन्होंने विश्व कप खेलना जारी रखा था।
इतना ही पूरे नहीं पूरे टूर्नामेंट में दर्द के बावजूद मैच खेला था। मोहम्मद शमी ने कहा कि सिडनी में उन्होंने मुकाबला खेला था लेकिन घुटने की चोट इतनी ज्यादा गम्भीर थी उनका करियर भी खतरे में पड़ गया था।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि विश्व कप में मैच से पूर्व उनके घुटनों से मवाद निकाला जाता था तब जाकर वो मैदान पर उतरते थे। मोहम्मद शमी ने यह बात सोशल मीडिया पर इरफान पठान के साथ बातचीत में कहा है।
मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि मैच के दौरान गेंदबाजी करने की हालात में नहीं था। इस वजह से उन्हेांने कप्तान धोनी से कहा था कि मैं गेंदबाजी नहीं कर सकता क्योंकि मैं दौड़ नहीं सकता हूं। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर भरोसा रखो, कोई कामचलाऊ गेंदबाज भी रन देगा। उन्होंने कहा कि यह सेमी फाइनल है और हम किसी नए गेंदबाज के साथ नहीं खेल सकते।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने उस टूर्नामेंट में 17.29 की औसत से 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे।इसके अलावा सिर्फ उमेश यादव ने 8मैचो में 18 विकेट्स लिए थे।
जोरदार बन्दा हैं मोहम्मद शामी सल्यूट हैं भाई।