Parth Journey पार्थ

Parth Journey पार्थ Hello friends
Welcome to my Page
sponsorship/Paid promotion is available on cheap price
contact me [email protected]

24/10/2025

🚨 Dial 112 की त्वरित कार्रवाई!
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज शहर में एक खतरनाक साँप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया 🐍🚓
पुलिस की तत्परता और जनता की सुरक्षा का बेहतरीन उदाहरण।

📞 सुरक्षित रहें, किसी भी इमरजेंसी में तुरंत Dial 112 करें।

12/10/2025

खुद ही खुद के साथी बन जाओ तो अच्छा है

खुद के लिये दुनियाँ से लड़ना पड़े लड़ जाओ तो अच्छा है, लोगों के भरोसे रहोगे तो हर बार तोड़े जाओगे तुम कितने भी अच्छे क्यों ना हो बीच राह में छोड़े जाओगे, जिन्हें तुम अपना मान बैठे हों जरूरत पड़ने पर खुद को अकेला पाओगे तुम किसी के लिये कितना भी कर लो आखिर में तुम ही गलत मानें जाओगे...!!!

12/10/2025

Q. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

(A) 6 वर्षों का ❤️
(B) 5 वर्षों का 👍
(C) 2 वर्षों का 🙏
(D) 4 वर्षों का 😮

🌍✨ शांति का संदेश, मानवता की जीत!आज के समय में जब दुनिया को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है प्यार, सद्भाव और एकता की — ऐसे में नो...
10/10/2025

🌍✨ शांति का संदेश, मानवता की जीत!
आज के समय में जब दुनिया को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है प्यार, सद्भाव और एकता की — ऐसे में नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) पाने वाले हर व्यक्ति हमें यही सिखाते हैं कि बदलाव की शुरुआत एक इंसान से भी हो सकती है! 💫

🙏 आइए हम सब मिलकर संकल्प लें —
जहाँ नफ़रत हो वहाँ प्यार बाँटें,
जहाँ विवाद हो वहाँ संवाद करें,
और जहाँ अंधेरा हो वहाँ उम्मीद की लौ जलाएँ। 🕊️

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. जिले में एक बिजनेस ट्रिप पर आए बिजनेसमैन का...
09/10/2025

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. जिले में एक बिजनेस ट्रिप पर आए बिजनेसमैन का प्राइवेट जेट वापस उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गया है. जेट विमान उड़ान भरते समय अचानक रनवे से स्लिप हो गया और सीधे बाउंड्री से जाकर टकरा गया. हादसा होते ही खलबली मच गई. तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जेट विमान में सवार उद्योगपति और उनके साथियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. अब तक इस बारे में नागरिक विमानन उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कोई बयान सामने नहीं आया है.

💫 *उत्तर प्रदेश पुलिस में आने बाली नई भर्तियां* ● उत्तर प्रदेश पीएससी - *9837* पद● UP SSF - *1341* पद● पीएससी महिला - *2...
08/10/2025

💫 *उत्तर प्रदेश पुलिस में आने बाली नई भर्तियां*

● उत्तर प्रदेश पीएससी - *9837* पद
● UP SSF - *1341* पद
● पीएससी महिला - *2282* पद
● सिविल पुलिस - *3245* पद
● सशस्त्र पुलिस - *2444* पद
● घुड़सवार पुलिस - *71* पद
● जैलवार्डर - *2833* पद

👉 विज्ञापन जारी होने का माह - नवंबर 2025

आप सब के सपोर्ट से मेरे facbook Page पर Earning स्टार्ट हो गई हैं
06/10/2025

आप सब के सपोर्ट से मेरे facbook Page पर Earning स्टार्ट हो गई हैं

PhysicsWallah का फाउंडर अलख पांडेय ने नेट वर्थ के मामले में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार शाहरुख खान को पछाड़ दिया है◆ अलख पां...
06/10/2025

PhysicsWallah का फाउंडर अलख पांडेय ने नेट वर्थ के मामले में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार शाहरुख खान को पछाड़ दिया है

◆ अलख पांडेय की नेट वर्थ में 223 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

◆ इस उछाल के बाद अलख पाण्डेय की नेट वर्थ 14510 करोड़ रुपये हो गई

◆ वहीं, शाहरुख की नेट वर्थ इस साल 12490 करोड़ रुपये हो गई है

◆ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में जगह बनाने में सफल रहे अलख पांडेय की चर्चा में इस समय खूब हो रही है

| | | | Physics Wallah

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parth Journey पार्थ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share