Times Of Kannauj

Times Of Kannauj Hello friends
Welcome to my Page
sponsorship/Paid promotion is available on cheap price
contact me [email protected]

*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*_हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैन...
27/04/2025

*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*

_हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।_

"पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका परमाणु बम नहीं है...बल्कि भारत में पल रहे उसके 'कीटाणु बम' हैं!"दुश्मन केवल सीमा के उस...
25/04/2025

"पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका परमाणु बम नहीं है...
बल्कि भारत में पल रहे उसके 'कीटाणु बम' हैं!"

दुश्मन केवल सीमा के उस पार नहीं है , देश के भीतर भी है जो देश को अंदर से खोखला करते है 😡😡😡
क्योकि देश के अंदर के गद्दारों के सपोर्ट के बिना इतना बड़ा आतंकवादी हमला हो ही नहीं सकता 😡

48 घंटे में अगर भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों के साथ क्या होगा? खुफिया एजेंसियों का एक्शन प्लान जान लीजिएअपनी राय कमे...
24/04/2025

48 घंटे में अगर भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों के साथ क्या होगा? खुफिया एजेंसियों का एक्शन प्लान जान लीजिए

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे

पाक नागरिकों को जबरन वापस भेजा जाए?
जी हां, बिलकुल👍
नहींं, उन्हें समय देना चाहिए👎

*जम्मू-कश्मीर: बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार, पुंछ-अनंतनाग और ऊधमपुर में मुठभेड़ जारी*_पहलगाम आतंकी हम...
24/04/2025

*जम्मू-कश्मीर: बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार, पुंछ-अनंतनाग और ऊधमपुर में मुठभेड़ जारी*

_पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पहलगाम हमले में शामिल 5 आतंकियों की पहचान हो गई है जिसमें 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी शामिल हैं। बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार कि गए हैं।_

आज मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलों का UP Police के Medical का Result...
23/04/2025

आज मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलों का UP Police के Medical का Result...

17/04/2025
17/04/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

16/04/2025

*सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, मंडल स्तर पर होंगे क्षेत्रीय कार्यालय*

*उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रिफॉर्म पर मुख्यमंत्री का जोर, कहा, नए दौर की पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने को सक्षम बने बोर्ड*

*यूपीपीसीबी में गठित होंगे ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हैजार्ड्स वेस्ट ई-वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सेल*

*लाल, नारंगी तथा हरी श्रेणी के लिए अनापत्ति आवेदन का निस्तारण 120 दिन से घटाकर क्रमशः 40, 25 और 10 दिनों में करने का हो प्रयास: मुख्यमंत्री*

*यूपीपीसीबी में रिक्त पदों को तेजी से भरने की जरूरी, नियमानुसार बोर्ड स्तर से हो कार्यवाही: मुख्यमंत्री*

*लखनऊ, 16 अप्रैल:-* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पुनर्गठन की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा है कि 1995 में गठन के बाद से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गतिविधियों, क्षेत्र, कार्यप्रकृति में व्यापक परिवर्तन आ चुका है। बदलते समय की आवश्यकताओं के दृष्टिगत इनमें बदलाव किया जाना चाहिए।

बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 75 ज़िलों में 28 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इन्हें 18 मंडलों पर पुनर्गठित किया जाए, साथ ही, प्रत्येक जनपद में एक-एक कार्यालय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मंडलों में औद्योगिक गतिविधियां अधिक हैं, वहां एक से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय बनाये जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए दौर की पर्यावरणीय चुनौतियों के समुचित समाधान के लिए बोर्ड में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हैजार्ड्स वेस्ट, ई-वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सेल का गठन किया जाए। इसी प्रकार, लोकशिकायत निवारण हेतु अनुसंधान एवं विकास संबंधी अध्ययन हेतु, पर्यावरणीय जन-जागरूकता तथा प्रकाशन हेतु आई.टी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग हेतु विशेष यूनिट का गठन भी किया जाना चाहिए। इससे बोर्ड की प्रभावशीलता पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योगों से संबंधित अनापत्ति आवेदन (सीटीओ/सीटीई) निस्तारण के समय को और कम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लाल, नारंगी तथा हरी श्रेणी के लिए अनापत्ति आवेदन का निस्तारण 120 दिनों में किया जा रहा है। इसे क्रमशः अभी 40, 25 और 10 दिनों में किया जाना चाहिए। इस संबंध में आवश्यक तंत्र विकसित करें।

उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जाए। बेहतर होगा कि आईआईटी आदि प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के दक्ष युवाओं को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति दी जाए। इस संबंध में नियमानुसार बोर्ड स्तर पर निर्णय लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनापत्ति एवं सहमति शुल्क में वर्ष 2008 के बाद कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा गहन विचार-विमर्श कर आवश्यक परिवर्तन किया जाना चाहिए।

16/04/2025

कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल उनकी जगह पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अभिनेत्री को कन्नौज का डीएम बनाया गया है।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Kannauj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share