Studionews.in

Studionews.in Photography News Paper Monthly in Hindi

स्टूडियो न्यूज़ अप्रैल 2025 अंक
15/04/2025

स्टूडियो न्यूज़ अप्रैल 2025 अंक

मथुरा: स्टूडियो न्यूज़ के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्टूडियो न्यूज़ के संपादक एवं PAUP के प्रदेश अध्यक्ष ने महरोत्रा ...
04/04/2025

मथुरा: स्टूडियो न्यूज़ के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्टूडियो न्यूज़ के संपादक एवं PAUP के प्रदेश अध्यक्ष ने महरोत्रा स्टूडियो में महरोत्रा बंधुओं और स्थानीय फोटोग्राफरों के साथ एक महत्वपूर्ण परिचर्चा की। इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकारों और फोटोग्राफरों ने अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए।

हाथरस फोटोग्राफर्स ग्रुप के  बैनर तले दिनांक 3 अप्रैल 2025 को हाथरस में  फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के प्रदेश ...
04/04/2025

हाथरस फोटोग्राफर्स ग्रुप के बैनर तले दिनांक 3 अप्रैल 2025 को हाथरस में फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान दिनेश चंद्र वर्मा जी महासचिव श्री सुरेंद्र कुमार सिंह बिष्ट जी कोषाध्यक्ष श्री राजीव टंडन जी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास बाबू साथ में लखनऊ अध्यक्ष भाई अमर जी फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के एटा जिला प्रभारी भाई अवधेश कुशवाहा जी व वरिष्ठ फोटोग्राफर विक्रम चतुर्वेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से पधारे अतिथियों द्वारा उपस्थित फोटोग्राफर साथियों से परिचय और वेडिंग फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महामंत्री व स्टूडियो न्यूज पत्रिका के प्रधान संपादक श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट जी द्वारा PAUP के संगठन की कार्यशैली संगठन की आवश्यकता तथा संगठन द्वारा फोटोग्राफर्स के लिए उत्तर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत विषयवस्तु को सभी के साथ साझा किया। आने वाले समय में संगठन की इकाई हाथरस जनपद में भी तैयार करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र वर्मा द्वारा उपस्थित फोटोग्राफर बंधुओं से आग्रह किया इसी कड़ी में ड्रीमनाइट फोटोग्राफी के ऑनर सोनू पण्डित जी को हाथरस जनपद का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद -एटा द्वारा एडवांस लाइटिंग & कैंडिड फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन 02 April 25 को ...
02/04/2025

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद -एटा द्वारा एडवांस लाइटिंग & कैंडिड फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन 02 April 25 को किया जा रहा है। Mentor- Vikas Babu
इस अवसर पर PAUP की प्रदेश टीम उपस्थित है।

PAUP लखनऊ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह।
25/03/2025

PAUP लखनऊ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह।

Photographers Association Uttar Pradesh                       6th PHOTO EXHIBITION23 MARCH 2025ORGANISED BYFARRUKHABAD P...
22/03/2025

Photographers Association Uttar Pradesh 6th PHOTO EXHIBITION
23 MARCH 2025
ORGANISED BY
FARRUKHABAD PHOTO CLUB

आज का अनमोल वचन…
16/02/2025

आज का अनमोल वचन…

प्रिय फोटोग्राफर साथियो,स्टूडियो न्यूज़ के दिसंबर 2024 अंक के साथ हम आपके समक्ष है। 2025 बाहें फैला कर सभी का स्वागत करने...
24/12/2024

प्रिय फोटोग्राफर साथियो,
स्टूडियो न्यूज़ के दिसंबर 2024 अंक के साथ हम आपके समक्ष है। 2025 बाहें फैला कर सभी का स्वागत करने को आतुर है, साथ ही 2024 वर्ष अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है, पूरे साल की खट्टी-मीठी यादें हमारे जेहन में हैं। हमने फोटोज़ ओर वीडियोज़ के माध्यम से कई यादगार पलों को सजीव कर लिया है। किसी ने सही कहा है कि समय और बहता हुआ पानी कभी वापस लौट कर नहीं आता लेकिन फोटोग्राफी ही एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा हम अपने बीते हुए समय को दोबारा जी लेते हैं या यूं कहे कि वर्तमान टाइम जोन से निकल कर भूतकाल के टाइम जोन में पहुंच जाते हैं। जीने के लिए पुरानी यादें और भविष्य के प्रति आशा व्यक्ति को जीने की दिशा देती है।
2024 का वर्ष तकनीकी प्रगति और रचनात्मकता के एक अद्भुत संगम का साक्षी रहा है। फोटोग्राफी का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, और नवीनतम रूझानों को अपनाना अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
2024 की शुरूआत में, यह माना जाता था कि DSLR और कॉम्पैक्ट कैमरे या तो चलन से बाहर हो रहे हैं या चलन से बाहर हो चुके हैं। व्लॉगिंग की मार्केट डेवलप होने से कॉम्पैक्ट कैमरों ने एक स्मार्ट पुनरूत्थान किया है। अचानक, व्लॉगिंग की मार्केट में जिस तरह से तेज़ी आयी है उससे अन्य कैमरा निर्माताओं ने कॉम्पैक्ट कैमरों पर विकास कार्य फिर से शुरू कर दिया है। कॉम्पैक्ट कैमरों में व्लॉगिंग के हिसाब से कैमरा निर्माताओं ने तकनीकी रूप से बदलाव भी किये हैं जो उन्हें पहले से उत्कृष्ट बनता है। यह दर्शाता है कि एक मृत माने जाने वाले बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए केवल एक नयी सोच एवं उत्कृष्ट उत्पाद की आवश्यकता थी।
मिररलेस मार्केट मजबूत बना हुआ है और कैमरा कंपनियों ने प्रभावशाली बिक्री और मुनाफा हासिल किया है। मिररलेस कैमरों का विश्व बाजार बहुत बड़ा है, आने वाले सालो में ये और विकसित होगा ऐसा अनुमान है। लेंस कंपनियों ने भी बहुत तेज़ी से मिररलेस कैमरों के लिए उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। मिररलेस कैमरों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए बहुत सी लेंस कंपनियों ने ग्लोबल सप्लाई चैन विकसित कर ली है। इमेजिंग उद्योग 2025 में बहुत तेज़ी से विकसित करेगा ऐसा अनुमान है।
2024 में बहुत से बदलाव हुए और उन्ही का नया वर्जन 2025 में देख़ने को मिलेगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ने फोटोग्राफी के परिदृश्य को नाटकीय रूप से बदल दिया है। AI-संचालित इमेज जनरेशन टूल्स ने रचनात्मकता की सीमाओं को विस्तारित किया है, जबकि AI-सहायता प्राप्त एडिटिंग ने कार्यप्रवाह को सुव्यवस्थित किया है। हालांकि, इस तकनीकी क्रांति के साथ नैतिक चुनौतियाँ भी जुड़ी हैं। डीपफेक और AI-जनित सामग्री के दुरूपयोग की संभावना को ध्यान में रखते हुए, फोटोग्राफरों को जिम्मेदारी से कार्य करना आवश्यक है।
मेटावर्स और वर्चुअल फोटोग्राफी एक उभरता हुआ क्षेत्र है। 360-डिग्री कैमरों और वर्चुअल रियलिटी अनुभवों की बढ़ती लोकप्रियता ने फोटोग्राफी की परिभाषा को पुनर्परिभाषित किया है। NFT फोटोग्राफी ने कलाकारों को अपने काम को डिजिटल रूप से बेचने का एक नया अवसर प्रदान किया है।
सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ, फोटोग्राफी एक शक्तिशाली उपकरण बन गया है। फोटोग्राफरों को अपने काम के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
तकनीकी प्रगति के साथ-साथ, पारंपरिक फोटोग्राफी भी विकसित हो रही है। मिररलेस कैमरों का उदय जारी है, और नए लेंसों के विकास ने फोटोग्राफरों को अधिक रचनात्मक विकल्प प्रदान किए हैं। ड्रोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे नए दृष्टिकोण और कहानियां सामने आ रही हैं। इस तेजी से बदलते परिदृश्य में, फोटोग्राफरों को लगातार सीखते रहना और अपने कौशल को अपडेट करते रहना महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग करके दर्शकों तक पहुंचना और ब्रांडिंग करना तथा नए उपकरणों और तकनीकों को अपनाने के साथ-साथ, पारंपरिक फोटोग्राफी के मूल्यों को भी बनाए रखना आवश्यक है।
अंत में हम सभी पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस अंक का आनंद लेंगे तथा इससे कुछ नया सीखेंगे। शेष अगले अंक में। आप और आपका परिवार सुखी एवं स्वस्थ रहे ऐसी ईश्वर से कामना है। फोटोग्राफी से सम्बंधित किसी भी समस्या एवं जानकारी हेतु आप हमें 11 से 7 बजे तक इन दूरभाष 0522-4108575/0522-3654971 पर संपर्क कर सकते है।
इमेजिंग उद्योग के सभी हितधारकों के लिए एक सुखी और समृद्ध 2025!
www.studionews.co.in

05/11/2024

Participate now!

Address

Studio News, Laxmanpuri Gate, Faizabad Road, Indira Nagar
Lucknow
226016

Opening Hours

Monday 10am - 8pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm

Telephone

+916394444707

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Studionews.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Studionews.in:

Share

Category