Journalist Ankit shrivastava

Journalist Ankit shrivastava Gomti Nagar Lucknow
9453985732

लखनऊ : हादसों को दावत देती यह डबल डेकर बस जब यात्री बसें मालवाहक के रूप में चलेगी  तो हादसों पर कैसे लगेगा अंकुश,  एक तर...
27/10/2024

लखनऊ : हादसों को दावत देती यह डबल डेकर बस जब यात्री बसें मालवाहक के रूप में चलेगी तो हादसों पर कैसे लगेगा अंकुश, एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ नें परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश कर चुके हैं की बसों पर किसी तरह से ओवरलोडिंग ना हो लेकिन लखनऊ परिवहन के आरटीओ विभाग मुख्यमंत्री जी के आदेशों को भी करते हैं नजर अंदाज अगर किसी तरह का कोई हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी से अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आएंगे अब सवाल यह उठता है की राजधानी लखनऊ में जब इस तरह की स्थिति है तो आम जिलों की स्थिति कैसी होगी इस बात की यह तस्वीर खुद बयां करती है यह मामला थाना पारा क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग से पर रोड के दूसरे फ्लाईओवर के नीचे की है जहां पर बाहर से आने वाली होती है खड़ी और लाखों रुपए का माल बिना बिल के आता है और होता है टैक्स चोरी थाना पारा क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग से पारा रोड के दूसरे फ्लाईओवर के नीचे

बाहर से आने वाली बसें होती है खड़ी जहां पर लाखों रुपए का माल बिना बिल के आता है और होती है टैक्स चोरी

लखनऊ आरटीओ की मिली भगत से हो रहा कार्य सूत्र

आगामी त्योहार के मद्देनजर एसीपी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी हज़रतगंज विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ किय...
27/10/2024

आगामी त्योहार के मद्देनजर एसीपी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी हज़रतगंज विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ किया मार्च जिसमें यातायात की समस्याना, उत्पन्न हो और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे इसी के तहत क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं पैदल गश्त

सुल्तानपुर खाद्य  विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ दीपावली त्यौहार पर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा औ...
27/10/2024

सुल्तानपुर खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ दीपावली त्यौहार पर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और सैंपल इकट्ठा किया

सुलतानपुर ब्रेकिंग- जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन व पराली न जलाने के सम्बन्ध में जनजागरुकता हेतु ...
25/10/2024

सुलतानपुर ब्रेकिंग- जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन व पराली न जलाने के सम्बन्ध में जनजागरुकता हेतु प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

बहराइच से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है !!यहां 2 पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से उनको प्रमोशन की जगह...
25/10/2024

बहराइच से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है !!
यहां 2 पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से उनको प्रमोशन की जगह डिमोशन मिला है !!

लखनऊ-समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में सपा के ब्राह्मण चेहरे पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय को दी बड़ी जिम्मेदारी।अंबेडकरनगर की...
24/10/2024

लखनऊ-समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में सपा के ब्राह्मण चेहरे पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय को दी बड़ी जिम्मेदारी।
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर शिवपाल यादव संग चुनावी प्रचार करेंगे संतोष पाण्डेय।
कटेहरी में संतोष पाण्डेय का है दबदबा,ब्राह्मण वोटर है निर्णायक।
पिछली बार जलालपुर सीट पर उपचुनाव में संतोष पाण्डेय ने किया था प्रचार। सपा ने जीती थी सीट।
लोकसभा चुनाव में भी सुल्तानपुर में सपा को जिताने वाले संतोष पाण्डेय घोसी,अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़,जौनपुर जैसी सीटों पर निभा चुके है अहम भूमिका।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्र जारी कर दी जिम्मेदारी।
उपचुनाव में सपा के टिकट पर लड़ रही है शोभावती वर्मा।

24/10/2024

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के इंजन समेत करीब 8 डिब्बे पटरी से उतरे
17/10/2024

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के इंजन समेत करीब 8 डिब्बे पटरी से उतरे

  #लखनऊ :  #बहराइच में हुए दंगे पर योगी सरकार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है, पुलिस और प्रशासन की विफल...
17/10/2024


#लखनऊ : #बहराइच में हुए दंगे पर योगी सरकार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है, पुलिस और प्रशासन की विफलता पर जवाबदेही तय करने की तैयारी चल रही है, सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, एडीजी जोन केएस प्रताप कुमार के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

कैसरबाग बस स्टैंड के आगे कलेक्ट चौराहे का पूरा मामलालखनऊ कलेक्ट्रेट चौराहे पर बैटरी रिक्शा वाले का हाई वोल्टेज ड्रामा 10...
17/10/2024

कैसरबाग बस स्टैंड के आगे कलेक्ट चौराहे का पूरा मामला
लखनऊ कलेक्ट्रेट चौराहे पर बैटरी रिक्शा वाले का हाई वोल्टेज ड्रामा 100 ग्राम अंदर और हम हैं! सिकंदर रोड पार कर रहे! वकील साहब को मारी ठोकर बैटरी रिक्शा चालक ने वकील साहब रोड किनारे गिर पड़े फिर मौके पर आई पुलिस ने पड़कर बैटरी रिक्शा चालक को बैठाकर पूछा तो बैटरी रिक्शा वाला शराब के नशे में वकील साहब को मेडिकल कराने के लिए दे रहा है ₹5 रुपये अपराधी किस्म के लोग चला रहे हैं रिक्शा जिस पर पुलिस विभाग की कोई भी लगाम काम नहीं कर रही है! और दिनभर शराब के नशे में चूर बिना लाइसेंस बिना पेपर फर्जी नंबर डालकर चलाए जा रहे हैं! अवैध बैटरी रिक्शा

भारत की न्याय की देवी की आँखों से पट्टी उतारी गई भारत की न्याय की देवी की आंखों पर बंधी पट्टी हटा दी गई है। इस कदम से सु...
17/10/2024

भारत की न्याय की देवी की आँखों से पट्टी उतारी गई

भारत की न्याय की देवी की आंखों पर बंधी पट्टी हटा दी गई है। इस कदम से सुप्रीम कोर्ट ने देश को संदेश दिया कि अब ' कानून अंधा' नहीं है। बता दें कि ये सब कवायद सुप्रीम कोर्ट के CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने की थी। ये स्टेच्यू सुप्रीम कोर्ट में जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है। CJI चंद्रचूड़ के निर्देशों पर न्याय की देवी की मूर्ति को नए सिरे से बनवाया गया। सबसे पहले एक बड़ी मूर्ति जजों की लाइब्रेरी में स्थापित की गई। जो पहले न्याय की देवी की मूर्ति होती थी उसमें उनकी दोनों आंखों पर पट्टी बंधी होती थी। नई मूर्ति में न्याय की देवी की आंखें खुली हैं और कोई पट्टी नहीं है। साथ ही एक हाथ में तराजू जबकि दूसरे में सजा देने की प्रतीक तलवार होती थी। हालांकि, अब न्याय की देवी की मूर्ति के हाथों में तलवार की जगह संविधान ने ले ली है। मूर्ति के दूसरे हाथ में तराजू पहले की ही तरह रहेगा।

श्रीनगर में ठंड बढ़ गई है, अखिलेश यादव और संजय सिंह साथ दिखे, जम्मू कश्मीर में आज नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है, उ...
16/10/2024

श्रीनगर में ठंड बढ़ गई है, अखिलेश यादव और संजय सिंह साथ दिखे, जम्मू कश्मीर में आज नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है, उमर अब्दुल्ला यूनियन टेरिटरी जम्मू एंड कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर शपथ लेंगे।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Ankit shrivastava posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share