
27/10/2024
लखनऊ : हादसों को दावत देती यह डबल डेकर बस जब यात्री बसें मालवाहक के रूप में चलेगी तो हादसों पर कैसे लगेगा अंकुश, एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ नें परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश कर चुके हैं की बसों पर किसी तरह से ओवरलोडिंग ना हो लेकिन लखनऊ परिवहन के आरटीओ विभाग मुख्यमंत्री जी के आदेशों को भी करते हैं नजर अंदाज अगर किसी तरह का कोई हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी से अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आएंगे अब सवाल यह उठता है की राजधानी लखनऊ में जब इस तरह की स्थिति है तो आम जिलों की स्थिति कैसी होगी इस बात की यह तस्वीर खुद बयां करती है यह मामला थाना पारा क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग से पर रोड के दूसरे फ्लाईओवर के नीचे की है जहां पर बाहर से आने वाली होती है खड़ी और लाखों रुपए का माल बिना बिल के आता है और होता है टैक्स चोरी थाना पारा क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग से पारा रोड के दूसरे फ्लाईओवर के नीचे
बाहर से आने वाली बसें होती है खड़ी जहां पर लाखों रुपए का माल बिना बिल के आता है और होती है टैक्स चोरी
लखनऊ आरटीओ की मिली भगत से हो रहा कार्य सूत्र