News Tabad Tod Network

News Tabad Tod Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Tabad Tod Network, Media/News Company, Lucknow.
(1)

न्यूज़ ताबड़तोड़ FB Page पर आप सभी का स्वागत है। यहां पर सच्ची खबरों के साथ देखेंगे राजनीतिक, खेल जगत, फिल्म जगत, और खास अनछुए सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा।
हिंदी में ताबड़ तोड़ खबरों के लिए बने रहें।

आज 10 जुलाई राष्ट्रीय मछुआरा दिवस के अवसर पर मत्स्य सहकारी प्रकोष्ठ सहकार भारती यूपी के तत्वाधान में प्रादेशिक सम्मेलन स...
10/07/2025

आज 10 जुलाई राष्ट्रीय मछुआरा दिवस के अवसर पर मत्स्य सहकारी प्रकोष्ठ सहकार भारती यूपी के तत्वाधान में प्रादेशिक सम्मेलन सहकार भारती भवन में किया गया। जिसमें मछुआरों को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने
बिना संस्कार नहीं सहकार
बिना सहकार नहीं उद्धार।
महामंत्री कैलाश नाथ निषाद ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

आम खायेंगे.. दहशरी, चौसा, सफेदा के साथ 800 अलग अलग किस्म के..तो चलिए राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम.. यहां पर आज से आम म...
04/07/2025

आम खायेंगे.. दहशरी, चौसा, सफेदा के साथ 800 अलग अलग किस्म के..
तो चलिए राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम.. यहां पर आज से आम महोत्सव की शुरुआत हो रही है. देश भर के बागानों से चुनकर आए सैकड़ों किस्म के आम यहां मिल जाएंगे. आम महोत्सव में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आज अपने गीतों से लोगों को झुमाएंगे तो कल कुमार विश्वास यहां जलवा बिखेरेंगे..
तो लिए स्वाद और मस्ती की अनोखी दुनिया में.. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
#लखनऊ

03/07/2025

Etawah Kathavachak News : सपा नेता चौधरी लौटनराम ने खोली परत || धीरेन्द्र शास्त्री पर बोली बड़ी बात

12/06/2025

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान बोइंग 787 के क्रैश होने के समाचार से हृदय स्तब्ध है,मन बहुत व्यथा से भरा हुआ है!

11/06/2025

सभी भाई लोग जय निषाद राज
सभी लोग कमेंट में
( जय निषाद राज ) लिखो
आज देखता हूं कितने निषाद भाई हैं

10/06/2025

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केश की क्या है सच्चाई?

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी इंदौर, मध्य प्रदेश के निवासी थे। दोनों की अरेंज मैरिज 11 मई 2025 को हुई थी।शादी के बाद, वे हनीमून के लिए 20 मई 2025 को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां से वे 22 मई को मेघालय के शिलांग गए।घटना:23 मई 2025 को राजा और सोनम मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में थे, जहां से वे लापता हो गए।2 जून 2025 को वेइसावदोंग वाटरफॉल के पास एक खाई में राजा का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई, जिसमें सिर पर गहरे घाव थे।सोनम उस समय लापता थीं, और शुरू में उन्हें पीड़ित माना गया।मामले में ट्विस्ट:9 जून 2025 को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से अपने परिवार को फोन किया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।मेघालय पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।पुलिस ने सोनम समेत चार अन्य आरोपियों—राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान, और आनंद कुर्मी—को गिरफ्तार किया। ये सभी कथित तौर पर सुपारी किलर थे, जिन्हें सोनम ने हत्या के लिए 10 लाख रुपये का लालच दिया था।साजिश का विवरण:जांच में पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ शादी से पहले से प्रेम संबंध था। राज, जो सोनम से 5 साल छोटा है, उनके पिता के प्लाईवुड कारोबार में काम करता था।सोनम ने हनीमून के लिए मेघालय को चुना और साजिश के तहत राजा को सुनसान जगह पर ले गई, जहां तीन सुपारी किलरों ने उनकी हत्या कर दी।हत्या के बाद, सोनम और तीनों आरोपी शिलांग लौटे, फिर गुवाहाटी गए और वहां से अलग-अलग दिशाओं में भाग गए।सोनम का दावा:सोनम ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण हुआ था और राजा की हत्या लूटपाट के दौरान हुई। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को झूठा माना, क्योंकि सबूत और गवाह उनके खिलाफ थे।सोनम के परिवार, खासकर उनके पिता देवी सिंह, ने दावा किया कि सोनम को फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है।पुलिस और अन्य कार्रवाई:मेघालय पुलिस ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और मेघालय) में संयुक्त अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा।मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर पुलिस की तारीफ की और बताया कि सात दिनों में केस में बड़ी सफलता मिली।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी सोनम की तलाश के लिए मेघालय पुलिस से ड्रोन और डॉग स्क्वाड का उपयोग करने को कहा था, जब वह लापता थीं।वर्तमान स्थिति:सोनम और तीन अन्य आरोपियों को मेघालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।एक अन्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।महत्वपूर्ण बिंदु:यह मामला प्रेम, विश्वासघात, और साजिश की एक जटिल कहानी है, जिसने देशभर में सनसनी मचा दी।कॉल रिकॉर्ड और गवाहों (जैसे टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट) के बयानों ने पुलिस को साजिश का खुलासा करने में मदद की।सोनम की मां संगीता ने कहा कि उन्हें बेटी के मिलने की खुशी है, लेकिन राजा की मौत का गहरा दुख है।

09/06/2025

UP में 44 हजार होमगार्डों की भर्ती जुलाई 2025 से शुरु ....

08/06/2025

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी कौन करेगा?
1. श्रेयश अय्यर
2. के. एल. राहुल
उत्तर कॉमेंट बॉक्स में

20/01/2025

Mahakumbh 2025 | Mahakumbh Viral Girl Monalisa | आखिर कुंभ से क्यों चली गई मोनालिसा | माला वाली girl

मोनालिसा वायरल गर्ल।क्यों कुंभ छोड़ दिया?
20/01/2025

मोनालिसा वायरल गर्ल।
क्यों कुंभ छोड़ दिया?

About Video: महाकुंभ 2025 में अब हर्षा रिझारिया के बाद इंदौर की ये लड़की वायरल हो गई. महाकुंभ में रुद्राक्ष का माला बेचने गईं .....

06/01/2025
16/10/2024

During inauguration of Lakhimpur Kheri fair.



#प्रथम_दिवस_दशहरा_मेला_2024

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Tabad Tod Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Tabad Tod Network:

Share