The Guptchar 2.0

The Guptchar 2.0 फ़िल्मी जगत की हर हलचल

08/10/2024
अक्सर मै पूछती उनसे,अर्पिता जी आपका divorce क्यों हुआ। हमेशा वो टाल जातीं।मुझे लगता शायद किसी लत का शिकार होगा या बेरोजग...
19/06/2024

अक्सर मै पूछती उनसे,अर्पिता जी आपका divorce क्यों हुआ। हमेशा वो टाल जातीं।मुझे लगता शायद किसी लत का शिकार होगा या बेरोजगार। पर ऐसा कुछ नही था,सरकारी नौकरी थी पति की,अच्छे खानदान मे विवाह हुआ था उनका। एक बार उन्होने कहा "जरूरी नही सरकारी नौकरी और अच्छे खानदान के लड़के मे संस्कार अच्छे ही हो।"

उन्होने बताया,छोटी मोटी कहा- सुनी पर अक्सर कहता "सरकारी नौकरी है मेरी,तेरी जैसी दस ले आऊंगा।"ससुराल छोड़कर आते वक्त मैने उनसे कहा "अब तुम मेरी जैसी दस के साथ ही रहो।मैने उनसे आज तक divorce नही लिया है,कौन कोर्ट के चक्कर काटे।और ना ही बच्चे की परवरिश के लिए पैसा लिया।

जिन्दगी के पच्चीस साल गुजर गए। ना पति लेने आया ना वो गईं। बेटे की शादी हो चुकी है।बेटा पिता की शक्ल भी नही जानता,अर्पिता जी ने वापिस मायके आने के पश्चात बी-एड किया था,नौकरी हासिल करके बेटे को पढ़ाया लिखाया,कभी बेटे ने पिता के बारे मे माँ से कोई सवाल नही किया,ना ही पिता के पास जाने की इच्छा जाहिर की।पति ने दूसरा विवाह नही किया,ना ही अर्पिता जी ने।

पति ने रिटायर्मेंट के वक्त फोन किया,फोटो वगैरहा भी मांगे पर अर्पिता जी ने कुछ नही भेजा। उन्होंन सब ठुकरा दिया।

कभी कभी कुछ बातें किसी के दिल को इतना घायल कर देती हैं कि उसके आगे पैसा कोई मायने नही रखता और ना ही रिश्ता।कुछ भी बोलने से पहले सोचना जरूरी है,क्यों कि हर किसी मे सहन शक्ति हो, जरूरी नही।(कहानी मात्र एक पक्ष को सुनने पर, मैं सत्यता का दावा नही करती)

शादी से पहले सेक्स करना अब एक आम बात हो गई है,  शादी की बात चलते ही आज कल लड़के और लड़कियां पहले सोशल मीडिया पर एक दूसरे...
19/06/2024

शादी से पहले सेक्स करना अब एक आम बात हो गई है,
शादी की बात चलते ही आज कल लड़के और लड़कियां पहले सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ढूंढते हैं और खुद बात करना शुरू कर देते हैं

मैं एक वेडिंग प्लानर के तौर पर काम करता हूं मेरा मुख्य काम शादी को अच्छे से करना है जिसमे हम पार्टी से पैकेज के हिसाब से एक मुश्त रकम लेते हैं
है और सब कुछ करा कर देते हैं pre wedding shadi sangeet सभी कुछ

मैने जनरेशन को बदलते देखा है, मेरी उम्र 54 साल है
पहले जब शादी होती थी तो दुलहन की नजर ऊपर नही उठाती थी, लेकिन आज जब मैं पार्लर में लड़कियों को देखता हूं तो ऐसे कपड़े पहनते हैं जिसमे स्तन आधा से ज्यादा दिखते हैं अंडरआर्म में लेजर ट्रीटमेंट कराते हैं और हाथ उठा कर पोज देते हैं

मेरी लड़किया आकर मुझसे बोलती है, दादा ये वाली ब्राइडल बोल रही है की उसे बोल्ड और सेक्सी लुक चाहिए तो मैं बोलता हूं चाहिए तो कर के दो मुझे क्या पता कैसे देना है
मेरे समय में तो लिसोटिक और फेशियल पर्याप्त था

जब मैं pre wedding शूट के लिए बाहर जाता हूं, तो वहां पर लड़के और लड़की एक साथ एक कमरे में रुकना चाहते हैं
पहले प्रीवेडिंग में परिवार के सदस्य भी जाते थे पर अब उन्हें ये बोल कर मना किया जाता है की कपल कंफर्टेबल नहींहोगा और फोटो अच्छी नहीं आएगी

पर सारा दिन फोटो खींचने के बाद हम और हमारे ओहटोफ्राफर तो थक कर सो जाते हैं लेकिन लड़का लड़की इतनी एनर्जी बचा लेते हैं रात भर जम कर के सेक्स करते हैं

पहले मुझे ये अजीब लगता था लेकिन जब यंग लोगों को टू टीम में रखा तो उन्होंने बताया
दादा क्यों चिंता करते हो इसे तो प्री मैरिज सेक्स कहा जाता है
मैने बोला सेक्स तो सेक्स है प्री कैसा पोस्ट कैसा
तो उन्होंने बताया प्री मैरिज ट्रायल की तरह समझो क्यों की पहली बार में सब सफल नहीं होते
2 3 बार में जब सब होता है

तो फाइनल गेम खेलने के लिए होनिमून होता है तब तक दोनो डिस्कस कर लेते हैं की कैसे कैसे और क्या करना है

मैने बोला अरे जब शादी होगी तो होगा ही सब तो रुक जाएं थोड़ा दिन
तो उन्होंने बोला अरे दादा इतना समय कौन देना चहता है

उन लड़कों की बात कर के मुझे लगा की वो दिन दूर नही है जब शादी के लिए लड़का लड़की एक दूसरे के देखने आएंगे तो सेक्स कर के देखेंगे की दोनो कंपटीबेल हैं या नहीं

इसी तरह एक लड़की लड़के की शादी था, जब उनके लिए हम लोग होटल बुक करने गए थे पता चला की ये दोनो तो पहले से ही शादी फिक्स होने के 2 हफ्ते बाद मिलने आए
और फिर हर हफ्ते कमरा बुक करते थे, किस लिए ये बताने की जरूरत नहीं है

आज का परिवेश ऐसा है, जिसमे हम बुजुर्ग, या साधारण लोग जितना इग्नोर करें उतना अच्छा है, क्यों की इनकी समझ हमारे समझ से परे हैं

हम लोग जहां हर चीज को समय लेके देखते थे और परखते थे, वही ये लोग आज सोचते हैं की हमारे पास समय नहीं है तो हम क्यों ऐसा टाइम वेस्ट करें
हम लोगों लगता है शादी से पहले सेक्स गलत हैं
इस लिए लव मैरिज के हमेशा खिलाफ थे

लेकिन देखिए आज कल के लोग अरेंज मैरिज में भी शादी से पहले सेक्स करने का रास्ता निकाल लेते हैं

लड़के सेक्स करना चाहते हैं लड़की सेक्सी दिखना चाहती हैं
और ये चक्र इसी तरह चलता रहता है
शायद इसे ही जनरेशन गैप कहते हैं

Justin Bieber With Selena Gomez Look Beautiful 😻
20/11/2023

Justin Bieber With Selena Gomez Look Beautiful 😻

ये हैं इंडिया की पांच सबसे बो'ल्ड वेब सीरीज, भर-भरकर दिए गए बो'ल्ड सीन, अकेले ही देखना ये वेबसीरीज
20/11/2023

ये हैं इंडिया की पांच सबसे बो'ल्ड वेब सीरीज, भर-भरकर दिए गए बो'ल्ड सीन, अकेले ही देखना ये वेबसीरीज

World Cup 2023 Final मैच की कुछ यादगार तस्वीरें
20/11/2023

World Cup 2023 Final मैच की कुछ यादगार तस्वीरें

तेरी जीत में भी तेरे साथ थे, तेरी हार में भी तेरे साथ खड़े हैं।हम तेरे खेल के नहीं, तेरे हौसले के दीवाने हैं..❤️लव यू टी...
19/11/2023

तेरी जीत में भी तेरे साथ थे, तेरी हार में भी तेरे साथ खड़े हैं।
हम तेरे खेल के नहीं, तेरे हौसले के दीवाने हैं..❤️
लव यू टीम इंडिया 🥰

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Guptchar 2.0 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share