07/01/2022
यूपी के किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा, 50% कम हुआ बिजली बिल..
Today's Top 10 News
टॉप 10 न्यूज -
1 हेडलाइन - भारत में 28.8 फीसदी बढ़े कोरोनावायरस केस, पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले
खबर विस्तार - देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1लाख 17 हजार नए मामले सामने आ गए हैं। यानी कि 10 दिनों में ही 20 गुना मरीज बढ़ गए। इससे पहले 28 दिसंबर को मात्र छह हजार मामले सामने आए थे।
2 हेडलाइन - पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे कैंपस का उद्घाटन आज
खबर विस्तार -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (CNCI) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
3 हेडलाइन - UP की सत्ता में वापसी के लिए अपना पुराना कार्ड खेलेगी कांग्रेस
खबर विस्तार - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। यहां कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से दूर है। ऐसे में पार्टी अपने परंपरागत वोट बैंक की घर वापसी चाहती है। पार्टी दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाताओं का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है।
4 हेडलाइन - यूपी के किसानों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, 50% कम हुआ बिजली बिल
खबर विस्तार -नए साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशियन्ट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी.
5 हेडलाइन - उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में चूक: मंच पर छुरा लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप
खबर विस्तार - कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में सेंध लगने का एक बड़ा मामला तब सामने आया, जब एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमले की कोशिश की गई.
6 हेडलाइन - कोरोना के कारण लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 लागू
खबर विस्तार - : लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार शाम एक बयान जारी करते हुए बताया कि 7 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी. वहीं, 1 हजार से अधिक कोरोना केस होने की वजह से स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम बंद रहेंगे.
7 हेडलाइन - जम्मू-कश्मीर: बडगाम के चडूरा में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
खबर विस्तार - मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में वीरवार की रात शुरू हुई सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की खबर है।सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
8 हेडलाइन - कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ पर WHO ने चेताया
खबर विस्तार - दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2022 के सप्ताह के दौरान दुनियाभर में रिकॉर्ड 9.5 मिलियन नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए.
9 हेडलाइन - इलेक्शन कमीशन की बैठक आज, चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
खबर विस्तार - राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे चुनाव आयोग बैठक करेगा. इसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है.
10 हेडलाइन - बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन
खबर विस्तार - बाल काटते वक्त महिला के बालों पर थूकना मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को भारी पड़ गया है. दरअसल महिला के ऊपर थूकने का जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
#टॉप10न्यूज
Today's top 10 news,top news,टॉप10 न्यूज,Cm yogi,yogi adityanath,up election 2022,cm yogi adityanath,up cm yogi adityanath,yogi adityanath news,yogi adityanath live,up election 2022 news,up election 2022 bjp,up news,up elections,cm yogi rally,the who,covid 19,Top 10 news,50% बिजली बिल कम,CM योगी,CM योगी का बड़ा तोहफा, सीएम योगी।