Enews Live24

Enews Live24 eNews 24

02/07/2024

*भाजपा की किस से यारी है आज हमारी तो कल तुम्हारी बारी है..*

यह वही अंधभक्त है जो दूसरों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने पर खुशियां मनाते थे

आज जब अपने पर पड़ी तो सारी अंधभक्ति निकल गई
😜😁😂

*https://youtu.be/F4TUudKB_xw**प्रयागराज फूलपुर की जनता क्या विधायक जी को सांसद बनाएगी जाने सच*
18/04/2024

*https://youtu.be/F4TUudKB_xw*

*प्रयागराज फूलपुर की जनता क्या विधायक जी को सांसद बनाएगी जाने सच*

प्रयागराज फूलपुर की जनता क्या विधायक जी को सांसद बनाएगी जाने सच

दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,शाम तक नक्शा बदल जाएगा।।वाराणसी।राष्ट्रीय राजधानी दि...
09/09/2023

दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,शाम तक नक्शा बदल जाएगा।।

वाराणसी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय जी20 समिट चल रहा।जी20 में दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।इसी बीच दिल्ली से लगभग 850 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने‌ की धमकी दी गई।एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।धमकी देने वाले ने कहा कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा।

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने‌ की धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी।इसके बाद पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

बता दें कि एयरपोर्ट अधिकारी को अज्ञात नंबर से फोन आया था और धमकी दी गई थी कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा।धमकी देने वाले ने अपना नाम अशोक बताया था।बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा फोन शुक्रवार शाम को किया गया था। एयरपोर्ट अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर पूरे एयरपोर्ट की CISF ने सघन जांच शुरू कर दी।स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सर्विलांस की मदद से पता चला कि धमकी भरा फोन भदोही इलाके से किया गया था। पुलिस जगह को ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची।लोकेशन खोजते हुए फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत भगवानपुर चौथार इलाके में पहुंच गए।इसके बाद सर्विलांस के जरिए पता चला कि फोन 25 वर्षीय अशोक प्रजापति के घर से किया गया था।

पुलिस अशोक प्रजापति के खिलाफ IPC की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि अशोक के परिवार वालों के मुताबिक अशोक का इलाज वाराणसी के मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है। इलाज के दौरान भी अशोक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी।अशोक के परिजनों से भी मामले की पूछताछ जारी है।

आगरा - आगरा में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, मनिया-जाजऊ स्टेशन के बीच हुआ पथराव, ट्रैक के किनारे खड़े कुछ युवकों ने किय...
28/07/2023

आगरा - आगरा में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, मनिया-जाजऊ स्टेशन के बीच हुआ पथराव, ट्रैक के किनारे खड़े कुछ युवकों ने किया पथराव, पथराव में C7 कोच का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त, आरपीएफ जुटी है शरारती तत्वों की गिरफ्तारी में जुटी.

प्रयागराज: सपा के नेताओं ने नैनी सेंट्रल जेल के बाहर दिया धरनाइविवि के छात्र नेताओं से मिलने गए थे जेलछात्र नेताओं पर मु...
28/07/2023

प्रयागराज: सपा के नेताओं ने नैनी सेंट्रल जेल के बाहर दिया धरना

इविवि के छात्र नेताओं से मिलने गए थे जेल

छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर भेजा गया था जेल

जेल में बंद छात्र नेताओं से न मिलने पर दिया धरना

पुलिस ने धरना दे रहे नेताओं को लिया हिरासत में

नैनी सेंट्रल जेल के बाहर का मामला.

28/07/2023

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Enews Live24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Enews Live24:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share