Khalihan News

Khalihan News khalihanNews ,India's fastest growing online news portal available on Facebook ,Twitter,LinkedIn ,koo

11/09/2025

लखनऊ STF ने निराला नगर, हसनगंज से अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर विशाल मिश्रा को पकड़ा। उसके पास से 20 इंडियन स्टार टारटॉइज, मोबाइल व बैग बरामद हुए। वह ट्रेन से नेपाल व अन्य राज्यों में कछुओं की सप्लाई करता था। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज।

09/09/2025

72 घंटे बैकअप, 8 साल वारंटी

08/09/2025

🌍 किसानों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता 🌾

08/09/2025

एगिलेंट और आईसीएआर-एनआरसीजी का सहयोग करेगा गुणवत्ता आश्वासन को और सशक्त 💡

YouTube captions

05/09/2025
03/09/2025

खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है। अब खाद की आपूर्ति एम-पैक्स (बहुउद्देशीय सहकारी समिति) के माध्यम से होगी। बटाईदार और गैर-सदस्य किसान भी शर्तों के साथ खाद प्राप्त कर सकेंगे। समितियों पर शेड, माइक और बायोमेट्रिक सुविधा सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नियमित निरीक्षण और रिपोर्टिंग से हर किसान को उसके हिस्से की खाद उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाएगी।

03/09/2025

खरीफ 2025 में खाद की भरपूर उपलब्धता! #छत्तीसगढ़किसान #नैनोयूरिया #खरीफ2025 #सततखेती #ग्रीनएग्रीकल्चर #खादक्रांति

03/09/2025

परियोजना के लिए 267 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी और 2000 से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
किसानों को बाज़ार मूल्य का चार गुना मुआवज़ा देने की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने भूमि क्रय दर निर्धारण समिति का गठन कर अधिग्रहण प्रक्रिया तेज़ कर दी है।
इस टाउनशिप से बरेली का शहरी परिदृश्य लखनऊ-नोएडा जैसी आधुनिक पहचान पाएगा।

03/09/2025
31/08/2025

आलो वेस्ट के विधायक टोफिन एते ने हिगी बगरा क्षेत्र के किसानों को कंटीले तार और बाड़बंदी सामग्री वितरित की 🚜।
👉 उद्देश्य: खेती को सुरक्षित करना और अनानास उत्पादन बढ़ाना।
🌱 अरुणाचल पाइनएप्पल महोत्सव के बाद यहाँ की अनानास की लोकप्रियता और बढ़ गई है।
💡 किसानों से आह्वान – अरुणाचल को देश का अनानास हब बनाने में सहयोग करें।

31/08/2025

सवाई माधोपुर में बाढ़ से 22 गांवों के बगीचे डूब गए।
करीब ₹4 करोड़ के अमरूद पानी में बह गए।
5,000 हेक्टेयर नए बगीचों को सबसे ज्यादा नुकसान।
किसानों ने कहा – “शादी और पढ़ाई पर संकट।”
सरकार से मुआवजे और राहत पैकेज की मांग।

31/08/2025

बिहार में अब होगा चिप्स वाला आलू के 17 जिलों में शुरू हुई ‘लेडी रोसेटा’ आलू की खेती 🌱
✅ चिप्स और फ्रेंच फ्राइज के लिए सबसे खास किस्म
✅ कम नमी → ज्यादा कुरकुरापन
✅ लंबी शेल्फ लाइफ → ज्यादा मुनाफा
✅ किसानों की आय में होगा बड़ा इज़ाफा 💰

अब बिहार बनेगा पोटैटो प्रोसेसिंग का हब! 🚜🌾

Address

GROUND FLOOR, KHALIHAN NEWS & THE NEWS STATE, D1/208, Viraj Khand, Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khalihan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share