11/09/2025
लखनऊ STF ने निराला नगर, हसनगंज से अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर विशाल मिश्रा को पकड़ा। उसके पास से 20 इंडियन स्टार टारटॉइज, मोबाइल व बैग बरामद हुए। वह ट्रेन से नेपाल व अन्य राज्यों में कछुओं की सप्लाई करता था। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज।